मोहाली टेस्ट का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ा

पिच पर पूरे दिन कवर चढ़ा रहा
इमेज कैप्शन, पिच पर पूरे दिन कवर चढ़ा रहा

मोहाली में <link type="page"> <caption> भारत और ऑस्ट्रेलिया </caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/03/130305_ayaz_memon_on_india_australia_cricket_pn.shtml" platform="highweb"/> </link>के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया है.

लंच के कुछ समय बाद बिना एक गेंद फेंके ही दिन के खेल को रद्द कर दिया गया.

बारिश की वजह से ग्राउंड स्टाफ लगातार मैदान को सुखाने की कोशिश करते रहे. लेकिन रुक-रुक कर हो रही बारिश ने खेल शुरू होने का मौका ही नहीं दिया.

इस मैच के लिए भारतीय टीम में कम से कम एक बदलाव किए जाने की संभावना है. वीरेंदर सहवाग की जगह <link type="page"> <caption> सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/03/130313_shikhar_dhawan_adesh_vd.shtml" platform="highweb"/> </link> का खेलना लगभग तय है.

मैक्सेवल की जगह लॉयन

वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ऑलराउंडर मैक्सवेल की जगह स्पिनर नेथन लॉयन को अंतिम 11 में स्थान दिया है.

ऑस्ट्रेलिया के कोच मिकी आर्थर का कहना है कि ऑलराउंडर की जगह एक अतिरिक्त विशेषज्ञ गेंदबाज़ को खिलाया जा रहा है ताकि ऑस्ट्रेलिया के पास 20 विकेट लेनी की ज्यादा संभावना रहे औऱ मैच को जीता जा सके.

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई प्रबंधन ने आदेश ना मानने के लिए चार खिलाड़ियों को मोहाली टेस्ट से निलंबित कर दिया था. निलंबित किए गए खिलाड़ियों में <link type="page"> <caption> उप-कप्तान शेन वाटसन</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/03/130312_watson_australia_clarke_vk.shtml" platform="highweb"/> </link> के अलावा जेम्स पैटिन्सन, मिचेल जॉनसन और उस्मान ख्वाजा शामिल हैं.

टीम से हटाए जाने के बाद शेन वॉटसन वापस ऑस्ट्रेलिया चले गए थे जहाँ जाकर उन्होंने कहा था कि वो क्रिकेट में अपने भविष्य को लेकर विचार कर रहे हैं.

चार मैचों की सिरीज़ में भारत पहले दो मैच जीतकर 2-0 से आगे है. मोहाली में अगले चार दिन बारिश के आसार कम है. पहले दिन के नुकसान की भरपाई करने के लिए अगले चार दिन खेल शुरु होने का समय सुबह नौ बजे होगा.