सचिन की कमी खलेगी पाकिस्तान को

सचिन तेंदुलकर की वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने पर पाकिस्तान की टीम ने कहा कि उनकी कमी खलेगी.
पाकिस्तान की टीम के कप्तान ने कहा कि ये क्रिकेट के लिए दुख की घड़ी है तो एक युवा खिलाड़ी ने उन्हें क्रिकेट का भगवान का दर्जा दिया.
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद हफीज ने कहा कि सचिन तेंदुलकर की कमी पूरे क्रिकेट खेलने वाली टीमों को खलेगी जिसमें पाकिस्तान भी शामिल है.
रविवार सुबह बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में नेट प्रेक्टिस के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होने कहा,“हम सब सचिन की सिर्फ तारीफ ही कर सकते हैं. हमने कई दफे उनकी बल्लेबाज़ी देखी जिसमें वो काफी आक्रामक और हावी होकर खेलते हैं, ये एक दुखद घड़ी है लेकिन हम उनके अच्छे भविष्य की कामना करते हैं.”
उधर टीम के तेज गेंदबाज़ उमर गुल और सोहैल तनवीर ने भी सचिन की जमकर तारीफ की.
तनवीर ने कहा, “एक गेंदबाज के रूप में सचिन को हम इस तरह से याद करते हैं कि वो हमें गलती का कोई मौका नहीं देते थे. अगर आप जरा सा भी चूके तो गेंद बाउंड्री से बाहर जाती थी. वो एक महान खिलाड़ी हैं और अभी टेस्ट वो खेलते रहेंगे ये खुशी की बात है.”
तनवीर ने कहा कि सचिन ने वनडे से रिटायर होने के लिए सही समय चुना है.
“चाहे वो कोई कितना भी बड़ा खिलाड़ी या स्टार क्यों न हो, हरेक का वक्त आता है और सचिन के लिए यही सही समय है.”
पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ उमर गुल ने कहा, “सचिन का विकेट मेरे लिए सबसे कीमती विकेट होता था. उनकी बल्लेबाज़ी को चाहने वाले न सिर्फ भारत में बल्कि पाकिस्तान में भी कई हैं.”
सबसे आखिर में टीम के युवा बल्लेबाज़ उमर अमीन बोले लेकिन उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिसे भारतीय फैंस भी इत्तेफाक रखते हैं . अमीन ने कहा, “अगर क्रिकेट एक धर्म है तो सचिन भगवान है.”
सचिन के बारे में ऐसी बातें उनके फैंस अकसर करते रहते हैं, लेकिन अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी टीम से इस तरह की तारीफ मिलना सचिन को भी अच्छा लगा होगा.












