चेल्सी को मिलेगी यूवेंटस से कड़ी टक्कर?

डिडियार ड्रोग्बा
इमेज कैप्शन, क्या बुधवार को चलेगा ड्रोग्बा का जादू

मंगलवार को चैंपियंस लीग के पहले दिन मैनचेस्टर सिटी और रियाल मैड्रिड के बीच दिलचस्प मैच के बाद बुधवार को चेल्सी और यूवेंटस के बीच मुकाबला भी कांटे का साबित हो सकता है.

क्या <link type="page"> <caption> पिछले साल की विजेता चेल्सी</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2012/04/120424_chelsea_barcelona_soccer_ns.shtml" platform="highweb"/> </link> अपना ताज को बचाने में कामयाब होगी?

प्रतियोगिता के अपने पहले मैच में चेल्सी को इस बात का पूरा अहसास होगा कि पिछले 22 सालों में कोई भी टीम ऐसा नहीं कर सकी है.

यहाँ तक कि बार्सिलोना ने भी साल 2011 में ख़िताब को जीतने के बाद अगले साल ये प्रतियोगिता नहीं जीती थी.

जबकि उस टीम के बारे में कहा जाता है कि फ़ुटबाल के इतिहास में उतनी बढ़िया फ़ुटबाल खेलने वाली टीम कभी मैदान में नहीं उतरी.

चेल्सी की मुश्किलें

चेल्सी के एक पूर्व खिलाड़ी पेट नेविन के अनुसार चेल्सी इस बार खिताब जीतना तो दूर सेमी फायनल में प्रवेश कर जाए तो ये इसकी बहुत बड़ी उपलब्धि होगी.

पेट नेविन कहते हैं, "चेल्सी इस साल कई मायनों में एक नई टीम है. इस साल इसके खेलने का अंदाज़ अलग है. मैनेजर का नज़रिया अलग है. लगातार दो साल ख़िताब जीतना बहुत मुश्किल होगा."

चेल्सी के मैनेजर रोबर्टो दी मटायो पिछले साल क्लब के अंतरिम मैनेजर थे लेकिन इसके बावजूद वो क्लब के इतिहास में पहली बार चैंपियंस लीग खिताब जिताने में कामयाब रहे थे.

<link type="page"> <caption> चैंपियन्स लीग: रियाल मैड्रिड ने मैनचेस्टर सिटी को हराया</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2012/09/120919_eufa_realmadrid_sdp.shtml" platform="highweb"/> </link>

इसी कामयाबी के कारण उन्हें फ़ुल टाइम मैनेजर बनाया गया. लेकिन क्या वो इस कामयाबी को दोहरा पाएंगे?

मटायो कहते हैं, "दो साल लगातार जीतना असंभव मालूम होता है क्योंकि इस प्रतियोगिता में मुकाबला कड़ा है. हमारे ख़िलाफ़ हर टीम और भी जी जान लगा कर खेलेगी क्योंकि हम चैम्पियन हैं."

रिकॉर्ड

जॉन टैरी
इमेज कैप्शन, चेल्सी के पास जॉन टैरी जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं.

चेल्सी का पहला मैच इतालवी चैम्पियन यूवेंटस के साथ है. यूवेंटस यूरोप की दस बड़ी टीमों में से एक है.

लेकिन चेल्सी का भी इस प्रतियोगिता में पिछले साल ख़िताब जीतने से पहले अच्छा रिकॉर्ड रहा है. ये टीम एक बार फ़ाइनल में जा कर हारी है और चार बार सेमी-फाइनल तक पहुँचने में कामयाब रही है.

दूसरी तरफ चेल्सी ने इस साल इंग्लिश प्रीमियर लीग में तीन मैच जीत और एक ड्रॉ करके अच्छा आगाज़ किया है.

लेकिन पेट नेविन के अनुसार यूरोप में इस तरह का प्रदर्शन मुश्किल होगा. नेविन कहते हैं कि दो साल लगातार इस प्रतियोगिता में सफलता हासिल करना लगभग असंभव होगा.