
भारतीय फिरकी गेंदबाज़ आर अश्विन को मैन ऑफ द सीरीज़ चुना गया.
भारत ने न्यूजीलैंड को बंगलौर टेस्ट में पांच विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ भारत ने दो टेस्ट मैंचों की श्रंखला को 2-0 से जीत लिया है.
बंगलौर टेस्ट में न्यूज़ीलैंड ने दूसरी पारी में 248 रन बनाए थे और भारत के सामने जीत के लिए 261 रन का लक्ष्य रखा था जिसे भारत ने पांच विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.
भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया जबकि फिरकी गेंदबाज़ आर अश्विन मैन ऑफ द सीरीज़ रहे.
इससे पहले न्यूज़ीलैंड की पहली पारी के 365 रनों के जवाब में भारत ने 353 रन बनाए थे जिसमें विराट कोहली के टेस्ट करियर का दूसरा शतक शामिल था.
विराट कोहली ने पहली पारी में शानदार 103 रन की पारी खेली जबकि वो दूसरी पारी में बिना आउट हुए 51 रन बनाए.
भारत की ओर से दूसरी पारी में विराट कोहली 51 रन और कप्तान महेंन्दर सिंह धोनी 48 रन बनाकर नबाद रहे.
भारत के लिए धोनी ने छक्का लगाते हुए जीत हासिल की.
भारत की दूसरी पारी में विरेंद्र सहवाग ने 38 रन बनाए और बोल्ड हो गए जबकि गौतम गंभीर 34 रन पर लपके गए.
चेतेश्वर पुजारा भी 48 रन बनाने में कामयाब रहे जबकि सचिन तेंदुलकर 27 रन पर बोल्ड हो गए.
चौथे दिन की शुरुआत
न्यूज़ीलैंड की टीम ने चौथे दिन 232 रन पर नौ विकेट से शुरुआत की लेकिन टीम अपना सफर 248 रन तक ही ले जा पाई. इस तरह भारत को 261 रन का लक्ष्य मिला.
दूसरी पारी में भारत का शुरुआत ठीक-ठाक रही. विरेद्र सहवाग और गौतम गंभीर के बीच पहले विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी हुई और फिर सहवाग 38 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद गंभीर भी 34 रन बना चलते बने.
सहवाग पटेल का शिकार बने जबकि गंभीर बोल्ट की गेंद पर टेलर के हाथों लपके गए.
तीसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी हुई जिसमें सचिन का 27 रनों का योगदान था जबकि चेतेश्वर पुजारा का 37 रनों का.
इसके बाद भारत की ओर से तेंदुलकर (27), पुजारा (48) और रैना(0) के लागातर विकेट गिरे और भारत पर संकट के बादल मंडराते नज़र आए.
मैदान पर मौसमी बादल भी दिखाई दिए और खेल भी रोका गया. जब खेल दोबारा शुरु हुआ तो क्रीज पर धोनी और कोहली की जोड़ी थी.
इस जोड़ी के बीच 96 रनों की नाबाद साझेदारी हुई और भारत के नाम मैच और श्रंखला की जीत रही.








