
आर अश्विन अपनी ही गेंद पर न्यूजीलैंड के जीवन पटेल का कैच लेते हुए.
हैदराबाद में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट का तीसरा दिन बारिश से प्रभावित रहा.
शनिवार को जब खेल शुरू हुआ तब न्यूज़ीलैंड का स्कोर पांच विकेट खोकर 106 रन था, और उसपर फॉलोऑन का खतरा भी मंडरा रहा था.
ऐसे में भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने विकेट से मिल रही मदद का पूरा फायदा उठाते हुए एक के बाद एक न्यूज़ीलैंड के विकेट लेने शुरू किए और अंतत: न्यू ज़ीलैंड की पहली पारी 159 रनों पर सिमट गई.
भारतीय गेंदबाज़ अश्विन ने केवन 31 रन देकर छह और उनके साथ प्रग्यान ओझा ने 44 रन देकर तीन विकेट लिए.
न्यूज़ीलैंड के दो बल्लेबाज़ बिना खाता खोले ही पविलियन लौट गए और तीन बल्लेबाज़ दस रन से भी कम बनाकर आउट हुए.
लड़खड़ाती शुरुआत
पहली पारी के आधार पर 279 रनों से पिछड़ी न्यू ज़ीलैंड की टीम की स्थिति दूसरी पारी में भी शुरुआत में ही तब नाज़ुक हो गई जब उनके सलामी बल्लेबाज़ मार्टिन गप्टिल केवल 16 रन बनाकर प्रग्यान ओझा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए.
बारिश के कारण जब तीसरे दिन का खेल रोका गया तब न्यूज़ीलैंड का स्कोर दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 41 रन था.
मैककुलम 16 और विलियमसन तीन रन बनाकर क्रीज़ पर थे.








