
पुजारा ने टेस्ट मैचों में अपना पहला शतक लगाया है
हैदराबाद में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने खेल खत्म होने पर पाँच विकेट के नुकसान पर 307 रन बनाए हैं.
भारत की पारी की खासियत रही चेतेश्वर पुजारा का शतक. टेस्ट टीम में वापसी कर रहे पुजारा का ये पहला टेस्ट शतक है. वे 119 पर नाबाद हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
गंभीर और सहवाग ने भारत को ठीक-ठाक शुरुआत दिलाई. जिस समय भारत कुल 50 के स्कोर की ओर बढ़ रहा था तो गंभीर के रूप में उसका पहला विकेट गिरा. गंभीर ने 22 रन बनाए.
भारत-न्यूजीलैंड मैच का पहला दिन
भारत- पाँच विकेट पर 307 रन (87 ओवर)
पुजारा-119 (नाबाद)
कोहली- 58
धोनी- 29 (नाबाद)
सहवाग अपना अर्धशतक बनाते-बनाते चूक गए. वे ब्रेसवेल की गेंद पर 47 रन बनाकर आउट हुए. उस समय भारत का स्कोर था दो विकेट पर 77 रन.
सहवाग की जगह आए पुजारा ने तीसरे नंबर के बल्लेबाज का काम काफी जिम्मेदारी से संभाला. हालांकि दूसरे छोर पर सचिन ज्यादा देर टिक नहीं पाए और केवल 19 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए.
सचिन के जाने के बाद पुजारा और विराट कोहली ने मिलकर मैदान के चारों ओर शॉट लगाए. पुजारा ने अर्धशतक पूरा किया तो कोहली आठ चौकों की मदद से 58 रन बनाकर क्रिस मार्टिन की गेंद पर आउट हुए.
इस बीच पुजारा का आक्रमक रूख जारी रहा और उन्होंने ताबड़तोड़ रन बनाने का सिलसिला जारी रखा. बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत पुजारा ने 169 गेंदों में अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया. उन्होंने 14 चौके और एक छक्का लगाया.
हालांकि दूसरे छोर पर सुरेश रैना मात्र तीन रन बनाकर ही आउट हो गए. ये भारत का पाँचवाँ विकेट था. पहले दिन का खेल खत्म होने पर पुजारा और कप्तान धोनी क्रीज पर मौजूद थे.
पुजारा 119 और धोनी 29 रन पर नाबाद हैं. न्यूजीलैंड की ओर से बोउल्ट ने दो और जीतन पटेल ने एक विकेट लिया.
भारत और न्यूजीलैंड दो मैचों की टेस्ट सिरीज खेल रहे हैं. अगला टेस्ट 31 अगस्त से बंगलौर में होगा. इसके बाद दो ट्वेन्टी-20 मैच भी खेले जाएंगे.
भारतीय टीम: महेंद्र सिंह धोनी, गौतम गंभीर, वीरेंदर सहवाग, चेतेश्वर पुजारा, सचिन तेंदुलकर,विराट कोहली, सुरेश रैना,आर अश्विन, जहीर खान, प्रज्ञान ओझा और उमेश यादव.








