
भारतीय टीम को कप्तान उन्मुक्त चांद और प्रशांत चोपड़ा ने अच्छी शुरुआत दी.
अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट के सेमी फ़ाइनल मैच में न्यूजीलैंड को नौ रन से हराकर भारत ने फाईनल में जगह बना ली है.
अंडर-19 विश्व कप के फ़ाइनल मुकाबले में अब भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा.
न्यूज़ीलैंड ने 210 रनों का पिछा करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 200 रन बनाए.
भारत की ओर से हरमीत सिंह, रविकांत सिंह और संदीप शर्मा ने दो विकेट लिए थे.
न्यूजीलैंड की ओर से कैम फैल्चर ने सर्वाधिक 53 रन बनाए जबकि जो कार्टर ने 30 रन बनाए.
न्यूज़ीलैंड की टीम ने टॉस जीता और पहले भारत की अंडर-19 टीम को बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया.
भारतीय टीम को कप्तान उन्मुक्त चांद और प्रशांत चोपड़ा ने अच्छी शुरुआत दी. दोनों ही बल्लेबाज़ों ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े जब कप्तान उन्मुक्त 31 रन बनाकर आउट हो गए.
प्रशांत चोपड़ा ने इसके बाद बाबा अपराजित के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी की.
चोपड़ा 52 रन बनाकर पवेलियन लौट गए और बाबा अपराजित ने 44 रन बनाए . इसके बाद समित पटेल नाबाद 15 और आकाशदीप नाथ 11 रन ही बना सके. बाकि खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए.
इस तरह भारत ने 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 209 रन बनाए.








