स्कोरकार्ड: भारत बनाम न्यूज़ीलैंड

 शुक्रवार, 24 अगस्त, 2012 को 10:33 IST तक के समाचार

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सिरीज का पहला टेस्ट हैदराबाद में खेला जा रहा है.

भारत के लिए यह टेस्ट परीक्षा की तरह है क्योंकि लंबे समय बाद टीम राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण की गैर मौजूदगी में कोई टेस्ट खेलेगी.

क्लिक करें स्कोरकार्ड: मैच का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें

सौरभ गांगुली, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़ और हाल ही में वीवीएस लक्ष्मण के संन्यास लेने के बाद सचिन तेंदुलकर ही पुराने स्टार खिलाड़ियों में बच गए हैं, जिन पर टीम की उम्मीदें टिकी हुई हैं.

अब भारतीय टीम के लिए असली चुनौती यही है कि इन शीर्ष खिलाड़ियों की ग़ैर मौजूदगी में अच्छा प्रदर्शन हो.

भारतीय टीम सात महीने बाद कोई टेस्ट मैच खेलने जा रही है. इससे पहले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के हाथों टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था और टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान भी गँवाना पड़ा था.

BBC © 2014बाहरी वेबसाइटों की विषय सामग्री के लिए बीबीसी ज़िम्मेदार नहीं है.

यदि आप अपने वेब ब्राउज़र को अपडेट करते हुए इसे स्टाइल शीट (सीएसएस) के अनुरूप कर लें तो आप इस पेज को ठीक तरह से देख सकेंगे. अपने मौजूदा ब्राउज़र की मदद से यदि आप इस पेज की सामग्री देख भी पा रहे हैं तो भी इस पेज को पूरा नहीं देख सकेंगे. कृपया अपने वेब ब्राउज़र को अपडेट करने या फिर संभव हो तो इसे स्टाइल शीट (सीएसएस) के अनुरुप बनाने पर विचार करें.

]]>