
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज़ के पहले मैच में भारत ने न्यूज़ीलैंड को एक पारी और 115 रनों से हरा दिया है.
ये मैच दक्षिणी शहर हैदराबाद में गुरूवार को शुरू हुआ था.
मैच के चौथे दिन न्यूज़ीलैंड के आख़िरी सात विकेट में महज़ 26 रन बन पाए. शुरूआत में सिर्फ विलियमसन और मैक कोल्हम ही कुछ देर तक विकेट पर टिक पाए थे.
हैदराबाद में मिली जीत से भारत को सीरीज़ में एक-शून्य से बढ़त हासिल हो गई है.
अच्छी टीम
मैच के बाद न्यूज़ीलैंड कप्तान रॉस टेलर ने कहा कि भारत की गेंदबाज़ी टीम अच्छी थी.
उन्होंने कहा कि साल 2010 के दौरे में पहले दोनों टेस्ट ड्रॉ हुए थे लेकिन वो हार की कोई वजह नहीं है.
भारतीय कप्तान ने अच्छी फ़ील्डिंग और गेंदबाज़ी को जीत की वजह बताया.
इससे पहले मेज़बान टीम ने बल्लेबाज़ी करते हुए 438 रन बनाए थे.
भारत की तरफ़ से नए खिलाड़ी सीए पुजारा ने सबसे ज़्यादा 159 रन बनाए.
हालांकि सचिन तेंदुलकर और गौतम गंभीर सिर्फ़ 19 और 22 रन ही समेट पाए और आउट हो गए.








