You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
IPL: दिल्ली की लगातार दूसरी जीत, हैदराबाद को 7 रनों से हराया
दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ सोमवार को खेले गए आईपीएल के 34वें मुक़ाबले में 7 रनों से जीत दर्ज की.
हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में हुए मुक़ाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी. टीम ने नौ विकेट के नुक़सान पर 144 रन बनाए थे.
जवाब में हैदराबाद ने लगभग जीता हुआ मैच आख़िरी के ओवरों में गंवा दिया.
दिलचस्प बात ये थी कि अंकतालिका के मुताबिक़ ये दोनों ही टीमें सबसे नीचे चल रही हैं. मेज़बान हैदराबाद 2 जीत के बाद 4 अंकों के साथ नौवें पायदान पर है तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स पिछले मैच में मिली अब तक इकलौती जीत के बाद दसवें नंबर पर थी.
आज के मैच में मिली जीत के साथ ही दिल्ली को 2 और अंक मिल गए हैं, लेकिन अंकतालिका में अभी भी वो 10वें पायदान पर ही है. ये दिल्ली की लगातार दूसरी जीत है.
दिल्ली कैपिटल्स ने अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया और पृथ्वी शॉ की बजाय फिल सॉल्ट कप्तान डेविड वॉर्नर के साथ ओपनिंग के लिए उतरे.
हालांकि, ये पार्टनरशिप एक ओवर भी नहीं टिकी और भुवनेश्वर कुमार ने हैदराबाद को पारी की तीसरी गेंद पर ही बड़ी सफलता दिलाई. फ़िल सॉल्ट शून्य के स्कोर पर आसान सा कैच करवाकर पवेलियन लौट गए.
हालांकि, इसके बाद बल्लेबाज़ी के लिए आए मिचेल मार्श ने पहले ओवर में ही लगे झटके का असर नहीं पड़ने दिया. ख़राब फॉर्म में चल रहे मिचेल मार्श ने एक ओवर में चार चौकों की बदौलत 19 रन बना डाले.
इसके बाद मार्श और वॉर्नर ने मिलकर पारी संभाली और चौकों-छक्कों के साथ ही सिंगल-डबल रन लेने भी जारी रखे लेकिन चौथे ही ओवर में टीम को दूसरा झटका लगा. मिचेल मार्श 25 रन के निजी स्कोर पर नटराजन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट होकर वापस लौट गए.
अब टीम का स्कोर 4.4 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 39 रन था.
इस समय मैदान पर वॉर्नर के साथ पारी संभालने के लिए आए सरफ़राज़ ख़ान, लेकिन सातवें ओवर में ही कप्तान वॉर्नर भी वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर एक आसान सा कैच दे बैठे और टीम ने 57 रन के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवा दिया.
इसी ओवर में सरफ़राज़ ख़ान भी 10 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए और उनकी जगह आए अमन ख़ान ने भी महज़ एक चौका लगाने के बाद एक ख़राब शॉट जड़ा और कैच दे बैठे.
ख़ास बात ये है कि हैदराबाद के लिए गेंदबाज़ी कर रहे वॉशिंगटन सुंदर इस टूर्नामेंट में अपने विकेट का खाता नहीं खोल सके थे लेकिन जब ये खुला तो उन्होंने एक ही ओवर में विरोधी टीम को तीन बड़े झटके दे दिए.
आठवें ओवर में दिल्ली का स्कोर पाँच विकेट के नुक़सान पर महज़ 62 रन था.
हालांकि, दिल्ली की लड़खड़ायी पारी को संभालने का काम अक्षर पटेल और मनीष पांडे ने किया और टीम ने मैच में वापसी की.
अक्षर पटेल ने मयंक मार्कंडेय के 16वें ओवर को भुनाया और लगातार तीन चौकों की मदद से इस ओवर में 15 रन बनाए.
दोनों खिलाड़ियों के बीच छठे विकेट पर करीब 69 रनों की साझीदारी हुई जो इस पारी में सबसे बड़ी थी.
हालांकि, भुवनेश्वर कुमार ने अपनी रफ़्तार से इस पार्टनरशिप को विराम लगाया और 17वें ओवर की पाँचवीं गेंद पर अक्षर पटेल 34 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए.
टीम को मनीष पांडे के तौर पर सातवां झटका लगा. वॉशिंगटन सुंदर ने अच्छी गेंदबाज़ी के बाद बाउंड्री लाइन से बेहतरीन डायरेक्ट थ्रो फेंककर पांडे को रनआउट करवाया.
इसके बाद दिल्ली की पारी संभल नहीं सकी और आख़िरी ओवर में एनरिक नॉर्खिया भी रनआउट होकर पवेलियन लौट गए. भुवनेश्वर कुमार के आख़िरी ओवर में दिल्ली की टीम ढेर दिखी और इसी ओवर में रिपल पटेल भी रन आउट हो गए.
मज़बूत शुरुआत के बावजूद हारी हैदराबाद
जवाब में सनराइज़र्स हैदराबाद की ओर से मयंक अग्रवाल और हैरी ब्रुक ओपनिंग के लिए आए.
दोनों खिलाड़ियों ने हैदराबाद को अच्छी शुरुआत दी. हालांकि, पाँचवें ओवर की पहली ही गेंद पर हैरी ब्रुक सिर्फ़ सात रन के निजी स्कोर पर ऑनरिक नॉर्खिया की गेंद पर बोल्ड हो गए.
हैदराबाद के पास हाथ में नौ विकेट ज़रूर थे लेकिन रनों की गति काफ़ी धीमी थी. इसी ने दिल्ली कैपिटल्स की उम्मीदों को भी बनाए रखा.
टीम को मज़बूत शुरुआत देने वाले मयंक अग्रवाल हालांकि एक आसान सा कैच देकर अपनी हाफ़ सेंचुरी पूरी करने से महज़ एक रन से चूक गए. बारहवें ओवर में अक्षर पटेल की गेंद पर अग्रवाल 49 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे.
दिल्ली कैपिटल्स अभी भी दबाव में थी लेकिन 13वें ओवर में इशांत शर्मा की गेंद पर राहुल त्रिपाठी भी आउट हो गए और अब हैदराबाद थोड़ी मुश्किल में दिखी.
अगले ही ओवर में कुलदीप यादव ने भी अभिषेक शर्मा को कैच आउट कर दिया और हैदराबाद का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 79 रन था.
बल्लेबाज़ी में दिल्ली के लिए बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने वाले अक्षर पटेल ने गेंदबाज़ी में भी कलाइयों का कमाल दिखाया और 15वें ओवर में हैदराबाद के कप्तान एडन मार्क्रम को आउट किया.
आख़िरी ओवर में 13 रन बनाने थे.
पहली गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर 2 रन भागने में कामयाब रहे. इसकी अगली गेंद पर कोई रन नहीं बन सका.
तीसरी गेंद पर सुंदर एक रन भागे और स्ट्राइक पर थे यॉन्सन. उन्होंने एक रन लिया और अब फिर से क्रीज़ पर आए वॉशिंगटन सुंदर.
यहाँ टीम को 2 गेंदों पर 9 रन की ज़रूरत थी.
सुंदर ने 5वीं गेंद पर शॉट जड़ा लेकिन फ़ील्डर के मौजूद रहने से एक ही रन बना.
आख़िरी गेंद पर यॉन्सन ने एक भी रन नहीं बनाया और दिल्ली कैपिटल्स ने 7 रन से मुक़ाबला अपने नाम कर लिया.
पॉइंट टेबल में फिसड्डी टीमों का मुक़ाबला
सनराइज़र्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स दोनों ही टीमों के लिए आज टूर्नामेंट का सातवां मुक़ाबला था.
इससे पहले हैदराबाद को खेले गए 6 में से 4 मैचों में हार मिली थी और आज उसकी पाँचवीं हार है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने 7 में से 5 मैच गंवाए हैं.
दोनों ही टीमें पॉइंट्स टेबल में नौवें और दसवें पायदान पर हैं और प्लेऑफ़ की रेस में काफ़ी पिछड़ चुकी हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)