You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
अर्शदीप सिंहः जो कभी नो बॉल से जूझता था वो स्टम्प कैसे तोड़ने लगा
- Author, नवीन नेगी
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
मुंबई की पारी का 18वां ओवर, जीत और मुंबई के बीच महज़ 40 रनों का फासला और इस फासले को तेज़ी से मिटाने में लगे सूर्यकुमार यादव.
वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद लगभग हर एक चेहरा यही आस लगाए बैठा था कि लंबे समय बाद अपनी पुरानी रंगत में दिख रहे सूर्या इस मैच को आसानी से मुंबई की झोली में डाल देंगे.
मुंबई का खेमा जश्न की तैयारियां कर चुका था, उनके साथ अपना 50वां जन्मदिन मनाने जा रहे सचिन तेंदुलकर भी उत्साह से मैदान की तरफ देख रहे थे.
लेकिन इन तमाम उम्मीदों और जश्न के बीच आ गए अर्शदीप सिंह, जिन्होंने अपने तीसरे ओवर में सूर्यकुमार यादव की विस्फोटक 57 रनों की पारी का अंत किया और मुंबई के माथे पर शिकन ले आए.
इसके बाद अर्शदीप मैच के अंतिम ओवर में दोबारा गेंद थामे नज़र आए और इस बार वो पहले से ज़्यादा मारक साबित हुए.
आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए चाहिए थे 16 रन, लेकिन अर्शदीप ने महज़ दो रन दिए और दो खिलाड़ियों के स्टम्प उखाड़कर उन्हें बोल्ड किया.
इसके साथ ही पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को उन्हीं के घर में 13 रनों से मात दी और मुंबई का लगातार चौथी जीत दर्ज करने का सपना अधूरा ही रह गया.
अर्शदीप की मारक गेंदबाज़ी
दुबली-पतली काया वाले अर्शदीप पिछले कुछ समय से टीम इंडिया में अंदर बाहर होते रहे हैं.
जहां एक तरफ वो अपनी सटीक यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं, वहीं मौके-बेमौके उनकी नो-बॉल ने उनके करियर में ग्रहण का काम भी किया है.
लेकिन शनिवार को अपने पहले ओवर से ही अर्शदीप अलग ही लय में दिख रहे थे. उन्होंने सबसे पहले मुंबई के ओपनर ईशान किशन को सस्ते में आउट किया और फिर आखिरी के ओवरों में तीन और विकेट चटकाए.
अर्शदीप के सिर पर फिलहाल पर्पल कैप सज रही है, जिसका मतलब है कि आईपीएल के मौजूदा सीज़न में उन्होंने सबसे ज़्यादा विकेट चटकाए हैं. उन्होंने सात मैचों में 13 विकेट लिए हैं.
मैच के बाद अर्शदीप ने अपनी गेंदबाज़ी के बारे में कहा, 'आईपीएल से पहले मैंने अपने रनअप पर काम किया, ताकि मैं नो बॉल करने से बच सकूं'.
उन्होंने हंसते हुए कहा कि अब मेरे दिल की धड़कने 120 तक नहीं जाती.
सूर्यकुमार यादव की फॉर्म में वापसी
मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने अपनी फॉर्म में वापसी की और ताबड़तोड़ अर्धशतक जमाया.
सूर्यकुमार ने 26 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली, इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के जमाए, हालांकि वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.
लेकिन यह ज़रूर कहा जा सका है कि पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे सूर्यकुमार की इस पारी ने मुंबई इंडियंस के खेमे में राहत की सांस ज़रूर दी होगी.
ग्रीन और रोहित ने मुंबई को संभाला
215 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम का स्कोर जब आठ रन था तब ईशान किशन आउट हो गए.
ईशान किशन को अर्शदीप सिंह ने 1 रन के निजी स्कोर पर आउट किया.
हालांकि इसके बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और कैमरून ग्रीन ने मिलकर पारी को संभाला. दोनों ने ना केवल विकेट बचाया बल्कि तेज़ी से रन भी बटोरे,
रोहित और ग्रीन के बीच दूसरे विकेट के लिए 50 गेदों में 76 रनों की साझेदारी हुई. रोहित शर्मा 27 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हुए.
इसके बाद ग्रीन और सूर्यकुमार यादव के बीच तीसरे विकेट के लिए 36 गेंदों में 75 रनों की साझेदारी हुई, ग्रीन ने कुल 43 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली.
मैच में हार के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि वो अपनी टीम से मनोबल नीचे ना गिरने के लिए कहेंगे.
रोहित ने कहा, 'अगर हम तीन मैच हारे हैं तो तीन जीते भी हैं. सूर्या और ग्रीन ने अच्छी बल्लेबाज़ी की और पंजाबी की जीत का श्रेय अर्शदीप को जाता है.'
प्वाइंट टेबल में पंजाब कहां पहुंचा?
इस जीत के साथ पंजाब किंग्स की टीम अब एक बार फिर टेबल में मौजूद टॉप टीमों के साथ खड़ी दिख रही है.
सात मैचों में चार जीत के साथ उसके आठ अंक हैं और वो पांचवें पायदान पर है, लेकिन मजेदार बात यह है कि उससे ऊपर मौजूद बाकी की चार टीमों के भी आठ ही अंक हैं.
यानी कि अब मामला नेट रन रेट का फंसने लगा है, ऐसे में आने वाले मैचों में टीमें अपनी जीत का अंतर और बड़ा करना चाहेंगी ताकि नेट रन रेट में इजाफ़ा हो सके.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक,ट्विटर,इंस्टाग्रामऔर यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)