इंटरनेशनल टी-20 मैच में चौकों-छक्कों की बरसात, कहां बन गए 517 रन

इंटरनेशनल टी- 20 क्रिकेट में रविवार का दिन तूफ़ानी रहा. एकदम वीडियो गेम जैसे अंदाज़ में हर गेंद पर औसतन 2 से ज़्यादा रन बने.

दक्षिण अफ़्रीका और वेस्टइंडीज़ के बीच सेंचुरियन में खेले गए इस मैच में रनों की बरसात देखने को मिली और कुल मिलाकर 517 रन बने. टी-20 क्रिकेट में पहली बार किसी एक मैच में 500 रनों का कारनामा देखने को मिला.

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज़ ने जॉनसन चार्ल्स के शतक के दम पर 20 ओवर में पांच विकेट पर 258 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया.

उसके बाद अगले डेढ़ घंटों में दक्षिण अफ़्रीका ने क्विंटन डीकॉक के शतक के दम पर सात गेंद शेष रहते चार विकेट पर 259 रन बनाकर इस विशाल लक्ष्य को हासिल कर लिया.

वेस्टइंडीज़ के लिए जॉनसन चार्ल्स ने 39 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. चार्ल्स ने 46 गेंदों पर 10 चौकों और 11 छक्कों की मदद से 118 रनों की अविश्वसनीय पारी खेली.

काइल मेयर्स ने 27 गेंदों में 51 रन बनाकर उनका बख़ूबी साथ दिया. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए महज़ 58 गेंदों में 135 रनों की साझेदारी की.

छठे ओवर में टीम का स्कोर 100 के पार

चार्ल्स के पवेलियन लौटने के बाद कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 19 गेंदों में 28 रन बनाए जबकि रोमारियो शेफ़र्ड ने 18 गेंदों पर 41 रनों की तूफ़ानी पारी खेली. वेस्टइंडीज़ ने पांच विकेट पर 258 रन बनाए. दक्षिण अफ़्रीका की ओर से मार्को जॉनसन ने 3 विकेट झटके.

इसके जवाब में क्विंटन डी कॉक और रिजा हेंड्रिक्स ने शुरुआत से ही टीम पर कोई दबाव नहीं बनने दिया. देखते-देखते दोनों ने 65 गेंदों पर 152 रनों की विस्फोटक साझेदारी कर दी. ये दोनों किस अंदाज़ में खेले इसका अंदाज़ा इससे लगाया जा सकता है कि छठे ओवर में टीम का स्कोर 100 के पार पहुंच गया था.

क्विंटन ने पहले ओवर की पहली दो गेंद पर बाउंड्री जमाई तो दूसरे ओवर की पहली तीन गेंदों पर लगातार छक्के जड़े.

उन्होंने 44 गेंदों में 9 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 100 रन बनाए. क्विंटन का टी-20 फ़ॉर्मेट में यह पहला शतक है.

दूसरी ओर रेजा ने 28 गेंदों में 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 68 रन की अहम पारी खेली. इन दोनों के आउट होने के बाद रिले रूसो और डेविड मिलर जल्दी आउट हो गए.

लेकिन कप्तान एडेन मार्कराम ने 21 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 38 रन बनाकर टीम की जीत पर मुहर लगा दी. हेनरिक लासेन ने 7 गेंदों पर 16 रन बनाकर मार्कराम का अच्छा साथ दिया.

2006 के वांडरर्स मैच की याद

इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ़्रीका ने तीन मैचों की सिरीज़ 1-1 से बराबर कर ली. सिरीज़ का तीसरा मैच मंगलवार को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा.

टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में यह सर्वश्रेष्ठ रन चेज़ है. यानी इससे पहले कोई टीम दूसरी पारी में इतने रन बनाकर जीती नहीं है.

इस मैच ने 2006 में वांडरर्स मैदान में खेले गए वनडे मुक़ाबले की याद दिला दी जिसमें दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 434 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया मैच हार गई थी.

लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि इंटरनेशनल ट्वेंटी-20 क्रिकेट में ये पहला मौका है जब एक मैच में 500 रनों का कारनामा देखने को मिला है. इससे पहले अगस्त 2016 में भारत और वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ हुए मुक़ाबले में 489 रन बने थे.

यह इंटरनेशनल टी-20 का रिकॉर्ड था जो टूट गया है. हालांकि तब वेस्टइंडीज़ की टीम एक रन से मैच से जीत गई थी, लेकिन यहां उसे हार झेलनी पड़ी.

इतना ही नहीं, सेंचुरियन से पहले किसी भी टी-20 क्रिकेट में 517 रन नहीं बने थे. हालांकि इसी महीने रावलपिंडी में खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग के मुक़ाबले में मुल्तान सुल्तांस और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच मैच में 515 रन बने थे. लेकिन सेंचुरियन में ये सारे रिकॉर्ड टूट गए.

इस मैच में दोनों टीमों की ओर से कुल 35 छक्के लगाए गए. वेस्टइंडीज़ की टीम की ओर से 22 और दक्षिण अफ्रीका की ओर से 13.

और पूरे मैच में कुल 46 चौके लगे. इससे पहले किसी इंटरेशनल टी-20 में ना तो इतने छक्के लगे थे और ना ही इतने चौके.

ये भी पढ़ें:-

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)