You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
WPL के पहले मैच में मुंबई की गुजरात पर 143 रनों से बड़ी जीत
महिला इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मैच में हरमनप्रीत कौर की तूफ़ानी बैटिंग और साइका इशाक की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत मुंबई ने गुजरात को 143 रन के बड़े अंतर से हरा दिया है.
मुंबई ने पहले खेलते हुए पांच विकेट पर 207 रन बनाए, जवाब में गुजरात की टीम 15.1 ओवर में 64 रन बना कर ऑल आउट हो गई.
गुजरात की ओर से डी हेमलता ने सर्वाधित 29 रन बनाए तो मोनिका पटेल ने 10 रन का योगदान दिया. अन्य किसी भी बल्लेबाज़ का स्कोर दहाई के आंकड़े को पार नहीं कर सका. वहीं चार बल्लेबाज़ अपने खाते भी नहीं खोल सकीं.
मुंबई की ओर से साइका इशाक ने 3.1 ओवर में 11 रन देकर चार विकेट लीं. वहीं नैट सिवर और अमेलिया केर ने दो-दो विकेट लिए.इससे पहले गुजरात की कप्तान बेथ मूनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया.बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 22 गेंदों पर अर्धशतक ठोंक डाला.
उन्होंने कुल 30 गेंदों में 65 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उनको स्नेह राणा ने दयालान हेमलता के हाथों कैच आउट कराया. वहीं हैली मैथ्यूस ने 47 रन और एमीलिया केर ने नाबाद 45 रन बनाए.
गुजरात जायंट्स की गेंदबाज़ी की बात करें तो स्पिनर स्नेह राणा ने चार ओवरों में 43 रन ख़र्च करके 2 विकेट लिए. वहीं, एशली गार्डनर, तनुजा कंवर और जॉर्जिया वेयरहेम ने 1-1 विकेट लिया.
मैच से पहले स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें बॉलीवुड की अभिनेत्री कियारा आडवाणी, कृति सेनन और सिंगर एपी ढिल्लों ने परफ़ॉर्म किया.
26 मार्च तक होगा WPL
पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज़ पर महिला प्रीमियर लीग का आयोजन हो रहा है. इसके मैच 4 मार्च से शुरू होंगे और 26 मार्च को इसका फ़ाइनल खेला जाएगा.
WPL यानी महिला प्रीमियर लीग में पांच अलग-अलग फ़्रेंचाइज़ी ने कुल 4669 करोड़ की बोली लगाई है. इस टूर्नामेंट में पांच टीमें हैं जिनके नाम हैं, मुंबई इंडियंस, गुजरात जायंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस ने अपना कप्तान बनाया है. वहीं बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना, यूपी की कप्तान एलिसा हीली, दिल्ली की कप्तान मेग लेनिंग और गुजरात की कप्तान बेथ मूनी हैं. हीली, लेनिंग और मूनी तीनों ही ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी हैं.
महिला प्रीमियर लीग का संचालन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा किया जा रहा है और इसका मालिकाना हक़ भी बोर्ड के पास है.
ये भी पढ़ें...
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)