मेसी और मॉडरिच: दो दिग्गज, दोनों फ़ाइनल में हारे हुए कप्तान और एक सपना

मेसी और मॉडरिच

फ़ुटबॉल का सबसे बड़ा ख़िताब है बेलोन डी'ओर.

ये अवॉर्ड हर साल दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ी को दिया जाता है. लुका मॉडरिच और लियोनेल मेसी दोनों ये ख़िताब जीत चुके हैं. दोनों वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में अपनी टीमों की हार देख चुके हैं.

क्रोएशिया और अर्जेंटीना के इन दो दिग्गजों के पास फ़ुटबॉल का सबसे बड़ा ख़िताब जीतने ये आख़िरी अवसर है.

आज आधी रात को शुरू होने वाले फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप में क्रोएशिया और अर्जेंटीना के बीच सेमीफ़ाइनल मुक़ाबला इन्हीं दो दिग्गजों के इर्द-गिर्द घूमने वाला है.

मेसी अब 35 साल के हो चुके हैं. लुका मॉडरिच 37 साल के हैं. ये तो तय है कि वो अगले वर्ल्ड कप में नहीं दिखेंगे.

ये मैच दोनों में से एक के करियर का अंत कर देगा और फ़ाइनल मुक़ाबला दूसरे का भी आख़िरी मैच साबित हो सकता है.

तो इन दो महारथियों में से कौन-सा योद्धा अपनी टीम को रविवार के फ़ाइनल में पहुँचा पाएगा?

मेसी या मॉडरिच- कौन किस पर पड़ेगा भारी

मेसी और मॉडरिच

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, 2018 के वर्ल्ड कप में एक मैच के दौरान मेसी और मॉडरिच

इस वर्ल्ड कप में दोनों खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों की जीत में अहम भूमिकाएं निभाते आ रहे हैं. दोनों ने क्वार्टर फ़ाइनल में हुए पेनाल्टी शूट-आउट में विरोधियों के ख़िलाफ़ गोल दागे हैं. नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ क्वार्टर फ़ाइनल में मेसी ने लीडरशिप दिखाते हुए पहली पेनाल्टी ली. उधर मॉडरिच ने भी ब्राज़ील के ख़िलाफ़ हुए पेनाल्टी शूट-आउट में स्कोर किया.

दरअसल मॉडरिच वर्ल्ड कप में तीन बार पेनाल्टी शूट-आउट में स्कोर करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. पिछले वर्ल्ड कप में मॉडरिच ने डेनमार्क और रूस के ख़िलाफ़ पेनाल्टी शूट-आउट में स्कोर किया था.

मैच चाहे 90 मिनट के निर्धारित समय तक चले या एक्सट्रा टाइम पर जाए, मेसी बिना थके डटे रहते हैं. अब इस वर्ल्ड कप में वो चार गोल कर चुके हैं और दो गोल करने में मदद कर चुके हैं.

लुका मॉडरिच ने कोई गोल नहीं किया है. लेकिन वो मेसी की तरह फॉर्वर्ड नहीं हैं. वो मिडफ़ील्ड में खेलते हैं जहाँ से गोल करने के अवसर कम मिलते हैं. मेसी ने सऊदी अरब के ख़िलाफ़ पेनाल्टी से गोल किया था, मैक्सिको के ख़िलाफ़ एक गोल किया और एक गोल में मदद की. ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ भी उन्होंने गोल किया.

इंग्लैंड के पूर्व फ़ुटबॉलर और खेल के विख्यात टिप्पणीकार मार्टिन केओन कहते हैं, "मेसी कभी निराश नहीं करते. वो टॉप फ़ॉर्म में हैं. उनका आत्मविश्वास और जीतने का यक़ीन, बाक़ी खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहित कर रहा है."

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मेसी के प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड के डिफ़ेंडर रहे रियो फ़र्डिनेंड ने बीबीसी को बताया था, "ये इस वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. ये बिल्कुल दैवीय प्रदर्शन था. मैंने ऐसा जादू पहले नहीं देखा."

अर्जेंटीना के पूर्व खिलाड़ी पाब्लो ज़ाबलेटा कहते हैं," मेरे ख़्याल से मेसी जानते हैं कि ये उनका अंतिम वर्ल्ड कप है. ये साफ़ दिख रहा है कि वे हर पल को एंजॉय कर रहे हैं."

एक और पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी मिका रिचर्ड्स का ध्यान ब्राज़ील के खिलाफ क्रोएशिया के मैच में मॉडरिच पर था.

रिचर्ड्स कहते हैं, "मुझे लगा कि ये उनका अंतिम वर्ल्ड कप है. जिस हिसाब से वो गेम को कंट्रोल कर रहे थे वो गज़ब था. ब्राज़ील के पास उसका कोई जवाब नहीं था.

क्रोएशिया के कोच ज़्लाटको डैलिच कहते हैं, "इस उम्र में भी वो लाजवाब खेलते हैं. बिना थके..इस पर तो यक़ीन करना मुश्किल है. इस वर्ल्ड कप में उन्होंने साबित कर दिया है कि वो दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं."

दोनों की विरासत की तुलना

मेसी और मॉडरिच

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, दोनों खिलाड़ी क्लब मैचों में भी एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते रहे हैं

बीते दो वर्ल्ड कप में मेसी और मॉडरिच दोनों ही हारने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं. साल 2014 में मेसी की टीम जर्मनी से एक-शून्य से हार गई थी. चार साल बाद मॉडरिच की टीम को फ़्रांस ने 4-2 से हरा दिया था.

दोनों खिलाड़ी, वर्ल्ड कप के दौरान दिए जाने वाला बेस्ट प्लेयर का अवॉर्ड जीत चुके हैं. मेसी का ये 25वां मैच है. इस मैच के साथ वे जर्मन सुपरस्टार लोथार मैथायस के रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे. रविवार को मेसी ये रिकॉर्ड तोड़ देंगे. चाहे वो फ़ाइनल में खेलें या टूर्नामेंट में तीसरे स्थान के लिए होने वाले मैच में.

मेसी ने अब तक हुए सभी वर्ल्ड कप में कुल 10 गोल स्कोर किए हैं. दुनिया में सिर्फ़ छह ही और खिलाड़ी हैं जिन्होंने इससे अधिक गोल किए हैं. जर्मनी के मिरोस्लाव क्लोज़ 16 गोल के साथ इस सूची के शीर्ष पर हैं.

मेसी ने अब तक अर्जेंटीना के लिए 170 मैच खेले हैं और 95 गोल किए हैं. ये दोनों नेशनल रिकॉर्ड हैं. उधर मॉडरिच ने अपने देश के लिए 160 मैच खेले हैं और 23 गोल अंतरराष्ट्रीय मैचों में किए हैं.

कैसा रहा है दोनों का करियर

मेसी और मॉडरिच

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, साल 2019 में मॉडरिच बेलोन डी'ओर अवार्ड मेसी को थमाते हुए. 2018 में ये अवार्ड मॉडरिच ने जीता था.

इस सेमीफ़ाइनल के शुरू होने से पहले ही मॉडरिच 17 वर्ल्ड कप मैच खेल चुके हैं. ये उनके देश के लिए एक रिकॉर्ड ही है. मेसी ने एक बार कोपा अमेरिका ट्रॉफ़ी जीती है पर मॉडरिच के हाथ अब तक कोई ट्रॉफ़ी नहीं लगी है.

साल 2006 में मॉडरिच ने क्रोएशिया के लिए डेब्यू किया था. मैच अर्जेंटीना के ख़िलाफ़ ही था. मेसी ने इस मैच में अपने देश के लिए पहला गोल किया था. मैच 3-2 से क्रोएशिया ने जीत लिया था.

आज कुल मिलाकर मेसी अपना 1002वां मैच खेल रहे हैं. अब तक वो कुल 790 गोल कर चुके हैं और 339 गोल करने में मदद कर चुके हैं.

दोनों दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का ख़िताब जीत चुके हैं. मेसी सात बार बेलोन डी'ओर जीत चुके हैं. मॉडरिच ने 2018 में ये अवॉर्ड जीता था.

दोनों खिलाड़ी 27वीं बार आमने-सामने होंगे. इनमें 22 बार मेसी बार्सिलोना और मॉडरिच रियाल मैड्रिड की ओर से, एक-दूसरे के ख़िलाफ़ मैदान में उतरे हैं.

फ़ुटबॉल फ़ैन्स के लिए इन दो सितारों को एक-दूसरे के विरुद्ध मैदान में खेलते हुए देखने का, शायद ये अंतिम मौका हो.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)