फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप 2022: क़तर में फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप की शुरुआत, पहले मुक़ाबले में इक्वाडोर ने क़तर को 2-0 से हराया

इमेज स्रोत, Evrim Aydin/Anadolu Agency via Getty Images
क़तर वर्ल्ड कप 2022 के पहले मुक़ाबले में इक्वाडोर ने मेज़बान क़तर को 2-0 से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही इक्वाडोर ने तीन अंक अर्जित कर लिए हैं.
ये फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप में पहली बार है जब कोई मेज़बान टीम टूर्नामेंट का ओपनिंग मुक़बला हार गई है.
इक्वाडोर ने मैच के पहले हाफ़ में 16वें और 31वें मिनट में गोल दागे और पूरे मैच पर हावी रही.
एनर वेलेंशिया ने इक्वाडोर के लिए दोनों गोल दागे. उनके एक गोल को वीएआर (वीडियो असिस्टेंट रेफरी) ने निरस्त कर दिया.
फ़ुटबॉल विश्लेषकों के मुताबिक ये मुक़ाबला नीरस रहा और इसमें सिर्फ़ 10 शॉट ही लगे. क़तर की तरफ़ से पांच और इक्वाडोर की तरफ़ से पांच.
1996 के बाद से वर्ल्ड कप के किसी मुक़ाबले में दोनों टीमों के शॉट की न्यूनतम संख्या 2018 में कोलंबिया बनाम सेनेगल मुक़ाबले में थी. इस मुक़ाबले में 11 शॉट खेले गए थे.
पहले हॉफ़ में ही क़तर के 2-0 से पिछड़ जाने के बाद क़तर के समर्थकों का उत्साह ठंडा पड़ गया और बड़ी तादाद में दर्शक मैदान छोड़कर चले गए.
वर्ल्ड कप की रंगारंग शुरुआत
क़तर में रंगारग कार्यक्रम के साथ फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप शुरू हो गया है. के पॉप बैंड बीटीएस बैंड के जंग कुक और मशहूर अभिनेता मॉर्गन फ्रीमैन ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच उद्घाटन मैच साढ़े नौ बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू हुआ. इस बार सबकी नज़र अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी और पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर होगी.
अर्जेंटीना 22 नवंबर को सऊदी अरब के खिलाफ अपना मैच खेलेगा तो रोनाल्डो की पुर्तगाल का सामना 24 नवंबर को घाना से होगा.
इस बार मौजूदा विश्व चैंपियन फ्रांस अपने खिताब की रक्षा करने के लिए पूरा ज़ोर लगाएगा. इसके अलावा ब्राजील, अर्जेंटीना, जर्मनी, इंग्लैंड, स्पेन, बेल्जियम, नीदरलैंड, डेनमार्क, पुर्तगाल, गत उपविजेता क्रोएशिया की टीमें प्रमुख विश्व कप ट्रॉफी पर कब्जा करने की प्रबल दावेदार हैं.
यह 1978 के अर्जेंटीना वर्ल्ड कप के बाद अब तक का सबसे कम अवधि वाला टूर्नामेंट होगा, यानी खेल शुरू होने से लेकर ख़त्म होने तक (20 नवंबर से 18 दिसम्बर) सिर्फ 29 दिन का.
बीटीएस के सिंगर का परफ़ॉर्मेंस
क़तर में हो रहे फीफा के फुटबॉल वर्ल्ड कप में मशहूर बैंड बीटीएस के स्टार सिंगर जंग कुक ने समां बांध दिया. उन्होंने अपने नए ट्रैक 'ड्रीमर्स' से उद्घाटन समारोह में मौजूद लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
इस गाने से पहले अब तक हुए सभी वर्ल्ड कप के गाने गाए गए. उद्घाटन समारोह के दौरान बेहतरीन रोशनी और म्यूजिक छाया रहा. जंग कुक ने अपने फैन्स के लिए जबरदस्त परफॉरमेंस किया. जंग कुक के इस परफॉरमेंस पर दुनिया भर में उनके प्रशंसक काफी खुश हैं और ट्वीट कर रहे हैं.
सेलेब फोटोग्राफर नाम के एक प्रशंसक ने लिखा. शानदार जंग कुक.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
एक और ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, "पांच बार के ग्रैमी नॉमिनी 25 साल के जियोन जंग कुक ने उद्घाटन समारोह में अपने परफॉरमेंस से शुरुआत की."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
भारत में ट्विटर पर वर्ल्ड कप के साथ बीटीएस की खूब बातें हो रही हैं.

इमेज स्रोत, Hector Vivas - FIFA/FIFA via Getty Images
मंच पर दिखे मोर्गन फ्रीमैन
इसके अलावा मशहूर अभिनेता मोर्गन फ्रीमैन भी उद्घाटन समारोह का हिस्सा बने. उन्होंने सभी को जोड़ने वाली भावनाओं, उम्मीद, एकता और सहिष्णुता का संदेश देकर लोगों का दिल जीत लिया
इस टूर्नामेंट के लिए तैयार आठ स्टेडियमों में से सात को नींव से बनाया गया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
वहीं सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान पहली पंक्ति में फ़ीफा के प्रेसिडेंट गियानी इन्फैन्टिनो के बगल में बैठे दिखे.

इमेज स्रोत, Alex Livesey - Danehouse/Getty Images
सात स्टेडियमों में टूर्नामेंट के बाद कुर्सियां हटा दी जाएंगी और स्टेडियम 974 को पूरी तरह धराशायी कर दिया जाएगा, जिसे शिपिंग कंटेनरों से बनाया गया है.
टूर्नामेंट के बाद फ़ुटबॉल टीम के लिए सिर्फ एक स्टेडियम अहम बिन अली स्टेडियम का अल रायन रह जाएगा.
फ़ाइनल मैच के बाद दो लाख कुर्सियों को हटा दिया जाएगा और आयोजकों का कहना है कि इसे विकासशील देशों को दे दिया जाएगा.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
क़तर में किए गए इंतज़ाम
इस टूर्नामेंट की मेज़बानी के लिए क़तर ने बड़ी संख्या में आधारभूत संरचनाओं का निर्माण कराया है.
स्टेडियमों के अलावा 100 नए होटल बनाए गए हैं और नई सड़कें और एक मेट्रो का निर्माण किया गया है.
लुसैल में आखिरी स्टेडियम के चारो ओर एक नया शहर ही बनाया जा रहा है.
स्टेडियमों और ट्रेनिंग सेंटरों का अकेले ही बजट 5.3 अरब पाउंड (क़रीब 48,816 अरब रुपये) है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













