You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
टी 20 वर्ल्ड कप: भारत की नीदरलैंड्स पर धमाकेदार जीत, 56 रन से हराया
भारत ने गुरुवार को खेले गए ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मुक़ाबले में नीदरलैंड्स को 56 रन से हरा दिया है. पाकिस्तान को रविवार के मैच में मात देने वाली भारतीय टीम की ये टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है.
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नीदरलैंड्स के सामने 180 रन का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 123 रन ही बना सकी.
25 गेंद में नाबाद 51 रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव मैन ऑफ़ द मैच चुने गए.
इस जीत के साथ भारतीय टीम ग्रुप 2 की प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर आ गई है. भारत का अगला मैच रविवार को दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ पर्थ में होगा.
गुरुवार को बल्लेबाज़ों के धमाल के बाद भारतीय गेंदबाजों ने भी सिडनी के मैदान में खूब चमक बिखेरी और नीदरलैंड्स की टीम को नियमित अंतराल पर झटके दिए.
नीदरलैंड्स के लिए टिम प्रिंगल 20 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. इससे मैच में भारतीय गेंदबाज़ों के दबदबे का अंदाज़ा लगाया जा सकता है.
भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आर अश्विन और अक्षर पटेल ने दो दो विकेट लिए.
टीम इंडिया को पहली कामयाबी भुवनेश्वर कुमार ने दिलाई. उन्होंने नीदरलैंड्स के ओपनर विक्रमजीत सिंह (1 रन) को आउट किया. पांचवें ओवर में अक्षर पटेल ने दूसरे ओपनर मैक्स ओ डॉड (16 रन) को बोल्ड कर दिया. नीदरलैंड्स ने 20 रन के स्कोर पर दोनों ओपनरों के विकेट गंवा दिए थे.
10वें ओवर में अक्षर पटेल ने बास डि लीड (16 रन) को आउट कर विरोधी टीम को तीसरा झटका दिया. 10 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर था तीन विकेट पर 51 रन.
आर अश्विन ने 13वें ओवर में नीदरलैंड्स को दोहरा झटका दिया. उन्होंने पहले कॉलिन एक्रमैन (17 रन) और फिर टॉम कूपर (नौ रन) को आउट किया. आधी टीम पैवेलियन लौटी तो नीदरलैंड्स के खाते में सिर्फ़ 63 रन जुड़े थे.
मोहम्मद शमी ने 16वें ओवर में टिम प्रिंगल (20 रन) को आउट किया और भुवनेश्वर कुमार ने 17वें ओवर में विरोधी कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (5 रन) को आउट किया.
नीदरलैंड्स की पारी के 100 रन 18वें ओवर में पूरे हुए. इसी ओवर में अर्शदीप सिंह ने नीदरलैंड्स को दो झटके दिए. उन्होंने पांचवीं गेंद पर लोगान वान बीक (3 रन) और छठी गेंद पर फ्रेड क्लासेन को आउट किया. क्लासेन खाता भी नहीं खोल सके.
अर्शदीप के आखिरी ओवर में नीदरलैंड्स ने 14 रन जुटाए लेकिन टीम का स्कोर 123 तक ही पहुंचा.
भारत ने रविवार को खेले गए वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को चार विकेट से हराया था.
खराब शुरुआत
नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया.
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर केएल राहुल तीसरे ओवर में पॉल मीकेरन की गेंद पर एलबीडब्लू हो गए. राहुल ने रिव्यू नहीं लिया हालांकि रीप्ले में गेंद लेग स्टंप्स के बाहर जाती नज़र आई. केएल राहुल ने 12 गेंदों में एक चौके की मदद से नौ रन बनाए. पहला विकेट गिरा तो भारत के खाते में 11 रन थे.
पांचवें ओवर में भारत को दूसरा झटका लगा सकता था लेकिन फ्रेड क्लासेन की गेंद पर टिम प्रिंगल ने रोहित शर्मा का कैच टपका दिया. रोहित शर्मा उस समय 13 रन पर थे.
शुरुआती छह ओवर में नीदरलैंड्स के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाज़ों को बांधे रखा. छह ओवर के बाद भारत का स्कोर था एक विकेट पर 32 रन.
रंग में आए रोहित
इस बीच रोहित शर्मा ढीली गेंदों का इंतज़ार कर रहे थे. तीसरे ओवर में उन्होंने पॉल मीकेरन की गेंद पर छक्का जड़ा. आठवें ओवर में उन्होंने लोगान वान बीक की चौथी गेंद पर को लॉन्ग ऑन बाउंड्री के ऊपर से भेजा. अगली गेंद पर नीदरलैंड्स के खिलाड़ियों की अपील पर अंपायर ने रोहित शर्मा को एलबीडब्लू दे दिया. लेकिन रीप्ले से जानकारी हुई कि गेंद बल्ले से टकराई थी.
दसवें ओवर में रोहित शर्मा ने बास डे लीड्स को निशाने पर लिया. उनकी तीसरी गेंद पर चौका और चौथी गेंद पर छक्का जमाया. ये ट्वेंटी 20 वर्ल्ड कप में उनके बल्ले से निकला 34वां छक्का था और वो भारत की ओर से टी 20 वर्ल्डकप में सबसे ज़्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए.
दस ओवर के बाद भारत का स्कोर था एक विकेट पर 67 रन.
11वें ओवर में रोहित शर्मा ने टिम प्रिंगल की चौथी और पांचवीं गेंद पर चौके जमाए और 35 गेंद में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली. हालांकि, इसके बाद वो ज़्यादा नहीं टिके. 12वें ओवर में फ्रेड क्लासेन की गेंद पर वो डीप मिडविकेट पर कैच थमा बैठे.
रोहित की पारी
- रोहित शर्मा ने 39 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 53 रन बनाए.
- उन्होंने दूसरे विकेट के लिए विराट कोहली के साथ 73 रन की साझेदारी की.
विराट- सूर्यकुमार बल्ले से चमके
दूसरा विकेट गिरा तो भारत का स्कोर था 84 रन. पाकिस्तान के ख़िलाफ जीत के हीरो रहे विराट कोहली संभलकर खेल रहे थे और रन जुटाने का हर मौका भुना रहे थे. वहीं, रोहित शर्मा की जगह लेने आए सूर्यकुमार यादव पहले मैच की नाकामी को पीछे छोड़ने के इरादे में दिखे.
14वें ओवर में मीकेरन की लगातार गेंदों पर उन्होंने चौके जमाए. 15वें ओवर के बाद भारत का स्कोर था दो विकेट पर 114 रन. 16वें ओवर में सूर्यकुमार ने दो और विराट कोहली ने एक चौका जमाया. बास डि लीड के इस ओवर में भारत ने 14 रन जुटाए.
विराट कोहली ने 17वें ओवर में फ्रेड क्लासेन की गेंद पर एक चौका और एक छक्का जड़ा फिर एक रन लेकर हाफ सेंचुरी पूरी कर ली. 50 रन तक पहुंचने में उन्होंने 37 गेंदें खेलीं. ये उनकी लगातार दूसरी हाफ सेंचुरी रही. 18वें ओवर में सूर्यकुमार यादव ने दो चौके जमाए और भारत का स्कोर हो गया 150 रन. भारतीय बल्लेबाज़ों ने 19वें ओवर में आठ रन जुटाए.
20वें ओवर की चौथी गेंद पर विराट कोहली ने शानदार छक्का जड़ा. सूर्यकुमार यादव ने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का जमाकर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली. भारतीय टीम 20 ओवर में दो विकेट पर 179 रन बनाने में कामयाब रही. आखिरी ओवर में 17 रन आए.
- सूर्यकुमार यादव 25 गेंदों पर 51 रन बनाकर नाबाद रहे.
- सूर्यकुमार ने सात चौके और एक छक्का जमाया.
- विराट कोहली ने 44 गेंदों पर नाबाद 62 रन बनाए
- विराट ने तीन चौके और दो छक्के जमाए.
- विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के बीच 48 गेंदों पर नाबाद 95 रन की साझेदारी हुई
ये भी पढ़ें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)