मोहम्मद शमी को टी20 वर्ल्ड कप में नहीं चुने जाने पर क्यों उठ रहे हैं सवाल?

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा हुई
  • जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी
  • चोट के कारण बाहर थे बुमराह और हर्षल
  • एशिया कप में चोटिल हुए रविंद्र जडेजा टीम में शामिल नहीं, अक्षर पटेल को मौका
  • अनुभवी रविचंद्रन अश्विन को रवि बिश्नोई पर तरजीह
  • अश्विन के अलावा युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल की स्पिन तिकड़ी
  • एशिया कप में लचर प्रदर्शन के बावजूद बैटिंग कॉम्बिनेशन में छेड़छाड़ नहीं
कोरोना वायरस
मोहम्मद शमी

इमेज स्रोत, Reuters

12 सितंबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की चयन समिति ने टी20 वर्ल्ड कप का एलान किया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ टी20 सिरीज़ के लिए टीम भी घोषित की. तीन तेज़ गेंदबाज़, तीन स्पिनर्स, दो विकेटकीपर्स के साथ टीम कॉम्बिनेशन मज़बूत दिखाई देता है, कम से कम फ़िलहाल कागज पर तो.

लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान होने के साथ ही एक नाम को लेकर भारतीय मीडिया और सोशल मीडिया में चर्चा छिड़ गई- वो नाम था तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी का, जिन्हें 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं दी गई.

दिलचस्प ये है कि शमी और दीपक चाहर तो ऐसे नाम हैं जिन्हें 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्टैंडबाई के तौर पर रखा गया है. यानी किसी खिलाड़ी के चोटिल होने की स्थिति में मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, रवि विश्नोई और श्रेयस अय्यर में से चुनाव होगा.

हालाँकि ऑस्ट्रेलिया की उछाल लेती पिचों पर सिर्फ़ तीन गेंदबाज़ों के साथ उतरने की रणनीति भी कुछ लोगों के गले नहीं उतर रही है.

ख़ास बात ये है कि स्टैंडबाई में रखे गए दो तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी और दीपक चाहर को चयनकर्ताओं ने इस टूर्नामेंट से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ होने वाली टी20 सिरीज़ में चुना है.

बीबीसी हिंदी

मोहम्मद शमी

  • 60 टेस्ट, 216 विकेट
  • 82 वन डे, 152 विकेट
  • 17 टी-20, 18 विकेट
बीबीसी हिंदी

ऐसे में कुछ लोग सवाल पूछने लगे कि अगर मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ टीम में जगह दी जा सकती है तो फिर उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्यों नहीं चुना गया?

साल 2021 में दुबई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाने और पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत की हार के बाद शमी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था. लेकिन शमी ने आईपीएल में अपने दमदार प्रदर्शन से अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया था.

आईपीएल की नई नवेली गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए शमी टीम की ओर से सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ रहे थे और टीम को आईपीएल की ट्रॉफी दिलाने में अहम किरदार निभाया था.

'अगर मैं चीफ़ सेलेक्टर होता तो शमी को ज़रूर चुनता'

कोरोना वायरस

टीम की घोषणा के बाद 'स्टार स्पोर्ट्स' के कार्यक्रम में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष के श्रीकांत ने शमी को नहीं चुनने पर हैरानी जताई. उन्होंने कहा, "अगर मैं चयन समिति का अध्यक्ष होता, तो शमी निश्चित रूप से टीम में होते."

पूर्व सलामी बल्लेबाज़ श्रीकांत ने कहा, "हम विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में खेलेंगे, शमी के पास रफ़्तार और उछाल हासिल करने की क्षमता है. वह स्विंग हासिल कर शुरुआती विकेट चटका सकते हैं. मैं हर्षल पटेल के बजाय शमी को टीम में रखता. इसमें कोई संदेह नहीं कि हर्षल पटेल एक अच्छे गेंदबाज़ हैं, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के लिए जो हालात होंगे उनके मुताबिक मोहम्मद शमी बेहतर खिलाड़ी हैं."

"मोहम्मद शमी को टीम में होना चाहिए था. आप ऑस्ट्रेलिया में खेलेंगे. शमी दाएं हाथ के गेंदबाज़ हैं और वह बाएं और दाएं हाथ दोनों तरह के बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ असरदार साबित हो सकते हैं. पहले तीन ओवरों में वह 2-3 विकेट हासिल कर सकते थे."

हालाँकि शमी का टी20 इंटरनेशनल का अनुभव बहुत अधिक नहीं है. 32 साल के इस तेज़ गेंदबाज़ ने कुल जमा 17 टी20 इंटरनेशनल मुक़ाबले खेले हैं और 18 विकेट हासिल किए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देकर तीन विकेट हासिल करना रहा है. हालाँकि यह भी सच है कि शमी इस फॉर्मेट में काफ़ी महंगे गेंदबाज़ साबित हुए हैं और उन्होंने औसतन हर ओवर 9 रन से अधिक खर्च किए हैं.

टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो शमी दो टूर्नामेंट में खेल चुके हैं 2014 और 2021 में. इस दौरान शमी ने आठ मुक़ाबले खेले और आठ ही विकेट हासिल किए. लेकिन इसके बावजूद 60 टेस्ट मुक़ाबलों और 82 वनडे इंटरनेशनल मैचों का अनुभव रखने वाले शमी के नाम 350 से अधिक विकेट दर्ज हैं.

पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने भी शमी और श्रेयस अय्यर के न चुने जाने पर हैरानी जताई. अज़हर ने ट्वीट किया, "मुख्य दल में श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी के नहीं होने पर हैरान हूँ."

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

हालाँकि अज़हर से ट्विटर पर ही एक यूज़र ने सवाल कुछ इस तरह पूछा, "किसकी जगह सर? सभी लोग ऐसे लिख तो देते हैं, पर ये बताने की हिम्मत नहीं होती कि किसकी जगह. आईसीसी नियमों के मुताबिक सिर्फ़ 15 खिलाड़ियों को ही रख सकते हैं, उस हिसाब से ये सबसे अच्छा सेलेक्शन है. रिषभ या संजू में से किसी एक को चुनना था, रिषभ को बाएं हाथ का बल्लेबाज़ होने का फ़ायदा मिला."

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

सैय्यद आमिर क़ादरी ने ट्वीट किया, "भारत ने 15 सदस्यीय टीम में शमी को न चुनकर बड़ी ग़लती की है."

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

एक यूज़र प्रांतिक ने लिखा, "शमी का न होना भयंकर भूल है, ख़ासकर ऑस्ट्रेलिया की तेज़ पिचों को देखते हुए."

छोड़िए X पोस्ट, 4
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 4

हर्षल पटेल

इमेज स्रोत, Dan Mullan/Getty

इमेज कैप्शन, हर्षल पटेल

तो आख़िर चयनकर्ताओं ने ऐसा क्या देखा कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अनुभव के मामले में कमोबेश नये नवेले हर्षल पटेल को मोहम्मद शमी पर तरजीह दी. तो आंकड़ों के चश्मे से चयन को देखने वाले कह सकते हैं कि इसी साल नवंबर में 32 साल के होने जा रहे हर्षल टी20 इंटरनेशनल के आंकड़ों में शमी पर कुछ भारी पड़ते दिखते हैं.

पटेल को 17 टी20 इंटरनेशनल मुक़ाबले खेलने का मौका मिला है. उन्होंने इस मुकाबलों में 23 विकेट चटकाए हैं. इकोनॉमी रेट 8 से कुछ अधिक है और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर चार विकेट है.

संजू सैमसन के न चुने जाने की भी चर्चा

कोरोना वायरस

टीम के ऐलान के बाद एक और खिलाड़ी संजू सैमसन का सोशल मीडिया पर खूब चर्चा रहा. कई लोगों का कहना है कि क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट और आईपीएल में संजू के प्रदर्शन को देखते हुए इस विकेटकीपर बल्लेबाज़ को वर्ल्ड कप के लिए चुना जाना चाहिए था.

टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री भी संजू सैमसन के प्रशंसकों में से रहे हैं. एक टीवी कार्यक्रम में उन्होंने कहा था, "ऑस्ट्रेलिया के हालातों को देखते हुए, बाउंस, पेस, कट, पुल.... सैमसन किसी भी दूसरे खिलाड़ी के मुक़ाबले बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं."

संजू सैमसन और अर्शदीप सिंह

इमेज स्रोत, Oisin Keniry/Getty

इमेज कैप्शन, संजू सैमसन और अर्शदीप सिंह

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भी सैमसन को नहीं चुने जाने पर निराशा का इज़हार किया है. यही नहीं उन्होंने हैरानी जताई कि सैमसन को कम से कम ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए तो चुना ही जाना चाहिए था. कनेरिया का कहना है कि रिषभ पंत ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट (टेस्ट और वनडे) में अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ी है, लेकिन टी20 मैचों में वह जूझते रहे हैं और सैमसन पर उन पर तरजीह दी जानी चाहिए थी.

कनेरिया ने कहा, "संजू सैमसन के साथ ये ठीक नहीं है. उन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया जाना चाहिए था. उन्होंने ऐसा क्या गलत किया कि उन्हें टीम में जगह नहीं मिली. मैं उन्हें रिषभ पंत की जगह टीम में चुनता."

टी20 वर्ल्ड कप टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, रिषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, युज़वेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

स्टैंडबाई खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.

(कॉपीः दिनेश उप्रेती)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)