विराट कोहली पर बाबर आज़म के बाद शोएब अख्तर और शाहिद अफरीदी भी बोले

इमेज स्रोत, ANI
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का पाकिस्तान के कई खिलाड़ियों ने बचाव किया है.
विराट कोहली अभी अपने ख़राब फॉर्म से जूझ रहे हैं और इसे लेकर उनकी आलोचना भी हो रही है.
पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म ने विराट कोहली का समर्थन करते हुए कहा था कि ये बुरा वक्त गुजर जाएगा. ख़ुद को कमज़ोर नहीं करना है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
इस ट्वीट के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने बाबर आजम की तारीफ की और एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि उनको नहीं लगता कि कोहली बाबर के ट्वीट का कोई जवाब देंगे. अगर उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया आती है तो ये बड़ी बात होगी.
विराट कोहली का समर्थन करते हुए शाहिद अफरीदी ने कहा कि मौजूदा स्थिति में कोहली के साथ खड़े होने की जरूरत है.
फॉर्म में उतार-चढ़ाव को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच विराट कोहली ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में एक तस्वीर पोस्ट की गई है और तस्वीर पर लिखा है, "व्हॉट इफ़ आई फॉल? ओह माई डार्लिंग, व्हॉट इफ़ यू फ्लाई?" फोटो के कैप्शन के तौर पर विराट कोहली ने लिखा है, 'नज़रिया.'
विराट कोहली के इस ट्वीट को क्रिकेट पर नज़र रखने वाले लोग इस तरह से देख रहे हैं कि वो ये कहना चाहते हैं कि बुरा दौर में चीज़ें ख़त्म नहीं हो जाती हैं, ये भी एक अवसर हो सकता है, एक नई शुरुआत के लिए. बुरे दौर को देखने का ये भी एक नज़रिया हो सकता है.
विराट का प्रदर्शन पिछले दिनों उम्मीद के मुताबिक़ नहीं रहा है. कई आलोचक उन्हें टी-20 टीम से बाहर करने की भी बात कर रहे हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2

इमेज स्रोत, ANI
शोएब अख्तर ने क्या कहा
शाहिद अफरीदी के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी विराट कोहली का समर्थन किया है.
वीडियो मैसेज में उन्होंने कहा, "विराट कोहली दुनिया के सबसे महान खिलाड़ी हैं. पिछले 10 सालों में अगर कोई महान खिलाड़ी पैदा हुआ है वो विराट कोहली हैं. एक आधा साल उसका बुरा गुजरा है."
"उस साल में भी उन्होंने काफी रन बनाए हैं. सेंचुरी नहीं की. एकदम उनके ख़िलाफ़ हो जाना, एकदम आलोचना कर देना, एकदम इतने बड़े प्लेयर और बेहतरीन इंसान को आप पकड़कर जलील करना शुरू कर रहे हैं मीडिया के ऊपर. ये कैसे आपने सोच लिया कि आप उन्हें ड्रॉप कर सकते हैं."
"मैं समझ रहा हूं कि वो एक लाइफ स्पैन था कैप्टन के तौर पर उसे अलग कर दें. बिल्कुल नाक की सीध में बल्ले के साथ आप फोकस हो जाएं. कोई मसला नहीं कि परफॉर्म नहीं हुआ तो. ये सारी चीजें आपको बड़ा बनाने के लिए हो रही हैं. आपको अभी 110 सेंचुरी लगानी हैं."
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त
शोएब अख़्तर ने कहा, "आपको डरना नहीं है. पता लगे कि टक्कर के बंदे के साथ टक्कर मारी है. आप कोशिश करें कि हिट मारकर रन नहीं बनेगा बल्कि विकेट पर टिके रहकर रन बनेंगे. सारी चीजें वापिस आ जाएगी. आप फ्रस्टेशन दिखा रहे हो. आप पिच पर रहकर 100 गेंदें खेलकर निकलेंगे."
"मैं बस ये मशवरा दूंगा कि हल्का हाथ रखें विराट कोहली पर. ग्रेट प्लेयर के साथ ऐसा सलूक नहीं किया जाता. आप इन आलोचनाओं को समेट लें और तिजोरी में रखकर पी लें. गुस्सा निकाल दिया तो एनर्जी गायब हो जाएगी. गुस्सा पी लिया तो वो एनर्जी में कन्वर्ट हो जाएगी."
"मैं आपको पूरा समर्थन देता हूं. मैं आपसे कहता हूं कि आप वापस आएं. अपने आप को थोड़ा समय दीजिए. जो कुछ हुआ, कैप्टेंसी भूल जाएं. आईपीएल भूल जाएं, जो कुछ हुआ भूल जाएं. अच्छे बंदे का अंजाम बुरा नहीं हो सकता."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

















