टी20 वर्ल्ड कप 2022: रविवार से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट से जुड़ी ख़ास बातें

टी20 विश्व कप 2022

इमेज स्रोत, Jonathan DiMaggio

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत रविवार से हो रही है. 16 अक्टूबर को टूर्नामेंट का पहला मैच होगा, 13 नवंबर को फाइनल मुक़ाबला खेला जाएगा. टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का एलान भी किया जा चुका है.

ऐसे में जानते हैं इस टी 20 विश्व कप से जुड़ी बड़ी बातें.

टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में कितनी टीमें हिस्सा ले रही हैं?

टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. पूरे टूर्नामेंट को ग्रुप स्टेज और सुपर-12 में बांटा गया है.

पहले बात करते हैं ग्रुप स्टेज की. इस राउंड में दो ग्रुप बनाए गए हैं.

ग्रुप A में श्रीलंका, नामीबिया और दो क्वालीफायर टीम हैं. वहीं ग्रुप B में वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड और दो क्वालीफायर टीम हैं.

इन दोनों ग्रुप के टॉप-2 टीम को सुपर-12 में खेलने का मौका मिलेगा.

अब बात करते हैं सुपर-12 स्टेज की. टूर्नामेंट के सुपर-12 स्टेज में 8 टीम अपनी जगह पहले से ही बना चुकी हैं. ये वो टीम हैं जो 2021 T20 वर्ल्ड कप की टॉप-8 टीम हैं.

ये टीमें हैं-इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अफ़ग़ानिस्तान, भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश.

अब सुपर-12 में इन 8 टीमों के अलावा ग्रुप A और ग्रुप B की टॉप-2 भी शामिल हो जाएंगी. सुपर-12 को दो ग्रुप में बांटा गया है.

  • ग्रुप-1 में इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अफ़ग़ानिस्तान, ग्रुप A की विजेता और ग्रुप B की उपविजेता टीम होगी.
  • ग्रुप-2 में भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, ग्रुप B की विजेता और ग्रुप A की उपविजेता टीम होगी.
छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए जिस भारतीय टीम का एलान किया गया था उसमें जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल था लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले वे चोट के कारण इससे बाहर हो गए. बीसीसीआई ने बुमराह के टीम से बाहर होने की घोषणा 3 अक्टूबर, 2022 को की.

इसमें मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि विश्नोई और दीपक चाहर को रखा गया था. लेकिन दीपक चाहर भी इस टूर्नामेंट से पहले दक्षिण अफ़्रीका के साथ टी20 सिरीज़ के दौरान चोटिल हो गए.

टीम में बुमराह की जगह किसे रखा जाएगा, इसके बारे में बीसीसीआई ने लंबे समय तक एलान नहीं किया. फिर 14 अक्टूबर, 2022 (शुक्रवार) को इसकी घोषणा की गई और बुमराह की जगह मोहम्मद शमी टीम में शामिल कर लिए गए.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

शमी के नाम की घोषणा के बाद भारतीय टीम इस प्रकार है.

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट-कीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी.

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

T20 वर्ल्ड कप 2022 कहां खेला जाएगा?

ये टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में होगा. ऑस्ट्रेलिया में कुल सात जगहों पर टूर्नामेंट के मैच खेले जाएंगे. जिलॉन्ग शहर के कर्डिनिया पार्क में पहले राउंड के छह मुक़ाबले खेले जाएंगे. वहीं होबर्ट के बेलेरिव ओवल में कुल नौ मैच खेले जाएंगे, जिसमें से पहले दौर में छह और सुपर 12 स्टेज के तीन मैच खेले जाएंगे.

इसके अलावा सुपर 12 के बाकी मुक़ाबले इन स्टेडियमों में खेले जाएंगे:

  • द गाबा, ब्रिस्बेन
  • पर्थ स्टेडियम, पर्थ
  • एडिलेड ओवल, एडिलेड
  • सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी
  • मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड

इमेज स्रोत, Jonathan DiMaggio

इमेज कैप्शन, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड

T20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर-12 के मुक़ाबले कब से शुरू होंगे?

टूर्नामेंट का पहला मैच 16 अक्टूबर को श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला जाएगा. ये ग्रुप स्टेज का मैच है. सुपर-12 के मुक़ाबले 22 अक्टूबर से शुरू होंगे.

पहला मैच न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा. ये मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. ये दोनों ही टीमें 2021 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में एक दूसरे से भिड़ी थीं. 22 अक्टूबर को ही दूसरा मुक़ाबला इंग्लैंड और अफ़ग़ानिस्तान के बीच होगा.

T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत बनाम पाकिस्तान समेत कुछ अहम मुक़ाबले

भारत का पहला ही मुक़ाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. भारत के अहम मुक़ाबले इस प्रकार हैं:

  • 23 अक्टूबर: भारत बनाम पाकिस्तान
  • 27 अक्टूबर: भारत बनाम ग्रुप-1 रनर अप
  • 30 अक्टूबर: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
  • 2 नवंबर: भारत बनाम बांग्लादेश
  • 6 नवंबर: भारत बनाम ग्रुप-2 विनर

T20 वर्ल्ड कप 2022 सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल कब खेले जाएंगे?

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पहला सेमीफ़ाइनल नौ नवंबर को खेला जाएगा. दूसरा सेमीफाइनल 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. टी 20 विश्व कप 2022 का फाइनल मुक़ाबला 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा और इसी के साथ क्रिकेट दुनिया को टी 20 विश्व कप का नया बादशाह मिल जाएगा.

T20 वर्ल्ड कप 2022 का क्या रहा था नतीजा?

टी20 विश्व कप 2022

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलिया ने जीता था 2021 टी20 विश्व कप

ओमान और यूएई में पिछले साल हुए विश्व कप को ऑस्ट्रेलिया ने जीता था. न्यूज़ीलैंड पर ऑस्ट्रेलिया की ये 8 विकेट से एकतरफ़ा जीत थी.

फ़ाइनल मुक़ाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी की दावत पाकर न्यूज़ीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में कप्तान केन विलियम्सन के 85 रनों की मदद से चार विकेट खोकर 172 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने जीत का लक्ष्य 18.5 ओवर में डेविड वार्नर के 53 और मिचेल मार्श के नाबाद 77 रनों की मदद से केवल दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.

इस टूर्नामेंट में भारत सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाया था.

T20 वर्ल्ड कप कब किसने जीता था?

पहला टी-20 विश्व कप दक्षिण अफ्रीका में सितंबर 2007 में खेला गया था. इस टूर्नामेंट को भारत ने जीता था. इसमें कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया था. चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में थे.

फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच जोहानिसबर्ग में खेला गया. भारत ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 157 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान 19.3 ओवर में 152 रन ही बना पाया. इस तरह भारत ने पाकिस्तान को पांच रन से हरा दिया.

अब तक के विजेता कुछ इस प्रकार हैं:

  • T20 वर्ल्ड कप 2007- भारत
  • T20 वर्ल्ड कप 2009- पाकिस्तान
  • T20 वर्ल्ड कप 2010- इंग्लैंड
  • T20 वर्ल्ड कप 2012- वेस्टइंडीज
  • T20 वर्ल्ड कप 2014- श्रीलंका
  • T20 वर्ल्ड कप 2016- वेस्टइंडीज
  • T20 वर्ल्ड कप 2021- ऑस्ट्रेलिया

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)