You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
ICC महिला वर्ल्ड कप: कड़े मुक़ाबले में दक्षिण अफ़्रीका ने भारत को 3 विकेट से हराया
आईसीसी महिला वर्ल्ड कप मैच के अहम मुक़ाबले में दक्षिण अफ़्रीका ने भारत को 3 विकेट से हरा दिया है. आख़िरी गेंद तक चले मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे का मुक़ाबला देखने को मिला.
दक्षिण अफ़्रीका की तरफ़ से लॉरा वुलफ़ार्ट ने सबसे ज़्यादा 80 रन बनाए. इसके अलावा मिनॉन डुप्री ने नाबाद 52 रन बनाए. भारत की तरफ़ से राजेश्वरी गायकवाड़ और हरमनप्रीत कौर ने 2-2 विकेट हासिल किए.
इससे पहले भारत ने 7 विकेट में 274 रन बनाकर दक्षिण अफ़्रीका को 275 रनों का टारगेट दिया था.भारत की तरफ़ से स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा और मिताली राज ने हाफ़ सेंचुरी लगाई.
ओपनर बैटर स्मृति और शेफाली ने भारत को मजबूत शुरुआत दी. स्मृति मंधाना ने 84 गेंदों पर 71 रन बनाए, वहीं शेफाली ने 46 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली.
शेफाली के रन आउट होने के बाद मैदान पर आई यास्तिका भाटिया महज 2 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद कप्तान मिताली राज और स्मृति मंधाना के बीच अच्छी पार्टनरशिप देखने को मिली. मिताली ने 84 गेंदों पर 68 रन बनाए.
मैदान में क्या है हाल?
न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल मैदान में हो रहे इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी मिताली राज कर रही हैं. वहीं दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सनै लीस कप्तानी कर रही हैं.
मैदान पहुंचे बीबीसी के सहयोगी पत्रकार हेमन्त कुशवाहा का कहना है कि यहां कोविड पासपोर्ट देखे जाने के बाद ही दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश दिया जा रहा है, शायद इस कारण स्टेडियम के बाहर और भीतर अधिक संख्या में दर्शक मौजूद नहीं हैं.
महिला टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए यहां कई भारतीय फैन्स पहुंचे हैं, वहीं दक्षिण अफ्रीकी फैन्स कम ही दिख रही हैं.
मैच का स्कोरकार्ड देखिए यहां.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)