You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
यश ढुलः अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान जिनके शतक ने भारत को फ़ाइनल में पहुंचाया
भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान यश ढुल के शानदार शतक के दमपर टीम इंडिया विश्व कप के फ़ाइनल में पहुंच गई है. बुधवार को भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 96 रन से मात दी है. ये लगातार चौथी बार है जब भारत अंडर-19 विश्व कप के फ़ाइनल में खेलेगा.
टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनने वाले कप्तान यश ढुल ने 110 गेंदों पर 110 रन बनाए. उपकप्तान शेख़ राशिद के साथ 204 रन की पार्टनरशिप की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 291 रन का लक्ष्य दिया. शेख़ राशिद ने 108 गेंदों पर 94 रन बनाए.
जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 41.5 ओवर में 194 रन बनाकर आउट हो गई. भारत की तरफ़ से विकी ओस्तवाल ने 3 तो रवि कुमार और निशांत सिंधु ने 2-2 विकेट चटकाए.
रिकॉर्ड चार बार की चैम्पियन टीम इंडिया का शनिवार को फ़ाइनल में इंग्लैंड से होगा.
इसी के साथ यश ढुल तीसरे ऐसे भारतीय कप्तान बन गए हैं जिन्होंने टूर्नामेंट में शतक जड़ा है. इससे पहले ये कारनामा विराट कोहली और उन्मुक्त चंद ने किया है.
ये टूर्नामेंट टीम इंडिया के लिए आसान नहीं रहा है. शुरुआत में ही कप्तान धुल समेत टीम के कुछ खिलाड़ी कोरोना वायरस संक्रमित हो गए थे. लेकिन अब वो फ़िट होकर अपना पूरा योगदान दे रहे हैं.
मैच के बाद यश ढुल ने कहा, "मेरी और रशीद की रणनीति थी कि अंत तक टिके रहना है, और वो काम कर गई. हमने ये सोचा था कि टिककर खेलना है, बहुत ज़्यादा शॉट मारने की कोशिश नहीं करनी है, और 40वें ओवर के बाद भी बल्लेबाज़ी करनी है."
मोर्चे पर आकर लड़ा कप्तान
भारत को फ़ाइनल में पहुँचानेवाली यश ढुल की कप्तानी पारी की ख़ूब प्रशंसा हो रही है.
भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ट्वीट कर लिखा है- "कैप्टन यश ढुल ने अपना पहला शतक लगाया, और मुझे पूरा यक़ीन है ये एक शानदार सफ़र की शुरुआत है."
हालाँकि अश्विन के ट्वीट पर एक यूज़र ने जब लिखा कि उम्मीद है ये भी उन्मुक्त चंद की राह पर ना चले जाएँ. तो इसके जवाब में अश्विन ने लिखा- "हमें आशावाद को बढ़ावा देना चाहिए."
आईसीसी ने यश ढुल की तस्वीरों के साथ ट्वीट कर लिखा है - "यश ढुल की ओर से एक कप्तानी पारी."
आईसीसी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है- नज़ीर देते हुए नेतृत्व. भारतीय कप्तान यश धुल और उपकप्तान शेख़ रशीद ने अंडन19 विश्व कप सेमीफ़ाइनल में विशाल साझेदारी की.
अंडर-19 विश्व कप ने अपने ऑफ़िशियल ट्विटर पेज पर ट्वीट कर लिखा है- कप्तानी पारी.
बीसीसीआई ने यश ढुल की तस्वीर के साथ लिखा है- "क्या शानदार प्रदर्शन! इंडिया अंडर-19 ऑस्ट्रेलिया को हरा विश्व कप के फ़ाइनल में पहुँची. ये भारत लगातार चौथी बार और कुल मिलाकर 8 बार विश्व कप फ़ाइनल में पहुँचा."
क्रिकेट पत्रकार बोरिया मजूमदार ने तो उनकी अर्धशतक लगाने पर ही ट्वीट कर लिखा - यश ढुल का शानदार अर्धशतक. दो विकेट गिरने पर आए, और खुद उदाहरण पेश कर नेतृत्व किया. भारत के लिए अच्छा मंच है.
जाने-माने क्रिकेट कमेंटेंटर हर्ष भोगले ने ट्वीट कर लिखा है, "वाह, इसे कहते हैं वापसी, 37-2 से 290-5. इस बल्लेबाज़ी में कुछ ज़बरदस्त क्षमता है."
डेल्ही कैपिटल्स ने दिल्ली के ही खिलाड़ी यश ढुल की पारी के बाद ट्वीट कर लिखा - कल रात यश ढुल क्या खेले. ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 110 रन बनाकर भारत को रिकॉर्ड चौथी बार अंडर-19 के फ़ाइनल में पहुँचाया.
मुंबई इंडियंस ने ट्वीट कर लिखा- कप्तानी पारी. यश ढुल ने शानदार शतक लगाकर नीली पोशाक वाले लड़कों को मुश्किल से निकाला और 290 के लक्ष्य तक पहुँचाया.
फ़ाइनल में अब 5 फ़रवरी को भारत और इंग्लैंड की टक्कर होगी.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक ट्वीट में ढुल की सराहना करते हुए लिखा है - @इंडिया अंडर-19 की बैटिंग आला दर्जे की है...भारतीय टीम का भविष्य सुरक्षित लग रहा है...यश ढुल ख़ास लग रहे हैं."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)