You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
विराट कोहली ने जो कहा, क्या निशाना सौरभ गांगुली थे?
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि उन्होंने कभी भी वनडे सिरीज़ के लिए उपलब्ध न रहने की बात नहीं कही थी.
दक्षिण अफ़्रीका के दौरे पर रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ़्रेंस में विराट कोहली ने कहा है कि वे वनडे सिरीज़ के लिए उपलब्ध हैं और उन्होंने इस संबंध में बीसीसीआई को कोई चिट्ठी नहीं भेजी है.
पिछले कुछ दिनों से मीडिया में ऐसी रिपोर्टें चल रही थी कि विराट कोहली ने वनडे सिरीज़ के लिए उपलब्ध न रहने की बात बीसीसीआई से कही है.
अब कोहली ने इस पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि ऐसी कोई बात नहीं है.
टी-20 की कप्तानी छोड़ने की बात पर विराट ने कहा कि बीसीसीआई ने इसे अच्छे से लिया था और इसे एक प्रगतिशाली क़दम बताया था और बीसीसीआई ने इस फ़ैसले को लेकर कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाई थी. लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने बोर्ड से ये कहा था कि वे वनडे की कप्तानी जारी रखना चाहते हैं.
लेकिन कुछ दिन पहले गांगुली ने विराट कोहली वो वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने पर समचार एजेंसी एएनआई से कहा था, "इसका फ़ैसला बीसीसीआई और सेलेक्टर्स ने साथ लिया है. दरअसल, बीसीसीआई ने विराट कोहली से टी20 की कप्तानी नहीं छोड़ने का अनुरोध किया था लेकिन जैसा कि ज़ाहिर है वे नहीं माने. तो सेलेक्टर्स ने सफ़ेद गेंद से खेली जाने वाली वनडे और टी20 क्रिकेट में दो अलग अलग कप्तानों को रखना सही नहीं समझा."
माना जा रहा है कि विराट कोहली ने सौरभ गांगुली के बयान के बाद ही अपना स्पष्टीकरण दिया है.
कोहली ने इससे भी इनकार किया कि वनडे की कप्तानी के बारे में उनसे पहले से कोई चर्चा चल रही है.
कोहली ने कहा- मुझे डेढ़ घंटे पहले फ़ोन आया था और मुझे ये बताया गया कि पाँचों चयनकर्ताओं ने फ़ैसला किया है कि वे वनडे के कप्तान नहीं रहेंगे. मैंने कहा- ठीक है. इससे पहले मुझसे इस संबंध में कोई बात नहीं हुई थी.
कोहली ने टी-20 विश्व कप से पहले टी-20 की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. बाद में वनडे टीम की कप्तानी उनसे छीन ली गई.
अब रोहित शर्मा वनडे और टी-20 दोनों में भारत की कप्तानी करेंगे. कुछ दिन पहले चोट के कारण रोहित शर्मा दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ से अलग हो गए थे. उनकी जगह गुजरात के प्रियांक पांचाल को टीम में जगह मिली है.
विराट कोहली ने टेस्ट टीम में रोहित शर्मा के न रहने पर निराशा जताई और कहा, "रोहित के अनुभव को हम मिस करेंगे. लेकिन अब नए खिलाड़ियों को मौक़ा मिलेगा."
'कोई मतभेद नहीं'
एक दिन पहले ही पूर्व क्रिकेट मोहम्मद अजहरुद्दीन ने ट्वीट कर कहा था कि विराट कोहली ने वनडे सिरीज़ के लिए उपलब्ध न रहने की बात कही है. उन्होंने रोहित शर्मा और विराट के बीच कथित मतभेद का मुद्दा भी उठाया था.
लेकिन विराट कोहली ने स्पष्ट किया कि उनका रोहित शर्मा के साथ कोई मसला नहीं और इस बात को लेकर वे दो साल से स्पष्टीकरण दे रहे हैं और अब भी कोशिश कर रहे हैं.
अज़हरुद्दीन ने ट्वीट कर कहा था, ''विराट कोहली ने कहा है कि वो वनडे सिरीज़ के लिए उपलब्ध नहीं हैं. रोहित शर्मा आगामी टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे. खेल से ब्रेक लेना कोई नुकसान वाली बात नहीं है लेकिन फ़ैसले का वक़्त बेहतर होना चाहिए. इससे मतभेदों की ख़बरों को और हवा मिलेगी.''
अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा, 'खेल बड़ा है और खेल से बड़ा कोई नहीं होता है. किसी खेल में और किस खिलाड़ी के बीच क्या चल रहा है, इस पर मुझे जानकारी नहीं है. इसके बारे में संबंधित असोसिएशन ही बताएंगे.''
अनुराग ठाकुर ने यह बात बुधवार को दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में खेलो इंडिया महिला हॉकी लीग के उद्घाटन के मौक़े पर कही. मंगलवार को पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आज़ाद ने कहा था कि रोहित और विराट साथ नहीं खेल रहे हैं.
भारत को दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ खेलनी है. पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट मैच तीन जनवरी से जोहानेसबर्ग और तीसरा टेस्ट मैच 11 जनवरी से केपटाउन में होगा.
भारत की टेस्ट टीम
विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, प्रियांक पांचाल, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रिद्धिमान साहा, आर अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद समी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)