ओवल टेस्ट: पिच पर उमेश यादव की नक़ल करने वाला व्यक्ति गिरफ़्तार

जार्वो

इमेज स्रोत, DANIEL LEAL-OLIVAS/Getty Images

इमेज कैप्शन, ग्राउंड स्टाफ़ जार्वो को मैदान से बाहर ले जाते हुए

भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में चल रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक व्यक्ति को स्टेडियम में घुसकर खिलाड़ी पर हमला करने के मामले में गिरफ़्तार किया गया है.

उस व्यक्ति ने इंग्लैंड के क्रिकेटर जॉनी बेयर्सटो को धक्का दिया था. जार्वो नाम का यह व्यक्ति सुबह ही मैच के दौरान मैदान में घुस गया था और भारतीय गेंदबाज़ उमेश यादव की नक़ल करते हुए जॉनी बेयर्सटो को धक्का दिया था. अब जार्वो को गिरफ़्तार कर लिया गया है. इसले पहले के दो टेस्ट मैचों में भी जार्वो ने ऐसी ही हरकत की थी.

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा है, ''पिच पर किसी भी तरह का अतिक्रमण अस्वीकार्य है. जहाँ भी खिलाड़ियों की सुरक्षा की बात आएगी हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे.'' जार्वो को दक्षिणी लंदन में एक पुलिस स्टेशन पर हिरासत में रखा गया है.

ये वाकया इंग्लैंड की पारी के 34वें ओवर में हुआ. भारत के उमेश यादव गेंद डाल रहे थे कि तभी जार्वो पिच की ओर भागते हुए आए.

उनके बग़ल से निकलते हुए जार्वो ने गेंदबाज़ी करने के अंदाज़ में हाथ घुमाया. इस दौरान जार्वो ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े जॉनी बेयर्सटो की धक्का भी दिया.

मैच पांच मिनट के लिए बाधित रहा. ये तीसरी बार है कि जार्वो किसी मैच के दौरान मैदान पर उतरा हो.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

लॉर्ड्स टेस्ट में भी की थी यही हरकत

इस सीरिज़ के दौरान ये दूसरी बार है जब जार्वो मैदान में उतर आया हो. इससे पहले लंदन के लॉर्डस मैदान पर हुए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भी जार्वो मैदान में उतर आया था.

लॉर्डस टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच के बाद जार्वो भारतीय टीम के साथ मैदान में घुसा और जिस तरह कप्तान फ़ील्डिंग सेट करता है, वैसे इशारे करने लगा था.

टीवी पर कमेंटरी कर रहे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और माइक एथर्टन ने ये सब देखते हुए कहा, "सफेद कपड़ों में एक व्यक्ति भारतीय खिलाड़ियों के साथ मैदान में घुस आया है. उसके हाव-भाव से लगा रहा है कि जैसे वो टेस्ट मैच खेलने आया हो."

जार्वो का पूरा नाम डेनियल जार्विस है और उसने लॉर्ड्स की घटना के बाद उसने चुटकी लेते हुए ट्वीट किय था कि वे भारत के लिए खेलने वाले 'पहले गोरे व्यक्ति' बन गए हैं. अपने ट्वीटर बायो में वे खुद को कॉमेडियन, फ़िल्ममेकर और प्रैंकस्टर बताते हैं.

जार्वो

इमेज स्रोत, Adam Davy/PA

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

सुरक्षा को ख़तरा

सोशल मीडिया पर बहुत से लोग इस सारी घटना पर चुटकी ले रहे हैं लेकिन कुछ इसे ख़तरनाक बता रहे हैं.

@CSKian नाम के ट्विटर हैंडल से मान्या लिखती हैं, "अगर कोविड के दौरान ऐसी घटना तीसरी बार भारत में हई होती, तो इंग्लैंड का मीडिया और पूर्व क्रिकेटर्स, गांगुली को हटाने की मांग करने लगते."

इसके अलावा कई भारतीय यूज़र्स, सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना कर रहे हैं. ज़्यादातर लोगों का कहना है कि किसी व्यक्ति को कैसे बार-बार मैदान पर आने दिया जा रहा है.

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि ऐसी घटना अगर भारत में होती तो अंतरराष्ट्रीय मीडिया का क्या रुख़ होता?

जाने-माने भारतीय कमंटेटेर हर्षा भोगले ने कहा, "मेरे ख़्याल से इंग्लैंड के ग्राउंड्स में काम करने वाले कुछ लोगों की नौकरी जानी चाहिए. ये बहुत ही गंभीर सुरक्षा चूक है और ये बार-बार हो रही है. ये अब मज़ाक नहीं बचा है."

छोड़िए X पोस्ट, 4
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 4

ट्विटर पर निशाद पाइ वैद्य लिखते हैं कि अब ये मज़ाक नहीं लग रहा है. उनका कहना है कि कोई भी व्यक्ति ऐसी ढीली सुरक्षा का फ़ायदा उठा सकता है. उन्होंने गुज़ारिश की कि इस व्यक्ति का महिमा मंडन न करें क्योंकि ये दूसरे लोगों को भी प्रेरित कर सकता है.

छोड़िए X पोस्ट, 5
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 5

उधर मैच में इंग्लैंड भारत के पहली पारी के स्कोर से आगे निकल गया है. ओली पोप के अर्धशतक ने इंग्लैड की पारी संभाली और मोइन अली के साथ टीम को मज़बूती दी है.

बासठ रनों पर पांच विकेट खोने के बाद इंग्लैंड की पारी संभली. इसमें उसमें ओली पोप का अहम योगदान रहा.

जार्वो

इमेज स्रोत, DANIEL LEAL-OLIVAS

इस सीरिज़ का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था. लॉर्ड्स में हुआ दूसरा टेस्ट भारत ने जीता था और लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी. सीरिज़ फ़िलहाल एक-एक से बराबर है और अंतिम टेस्ट मैच मैनचेस्टर में दस सितंबर से खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें :-

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)