भारतीय महिला हॉकी टीम टोक्यो ओलंपिक के फ़ाइनल में पहुंचने से चूकी

भारतीय महिला हॉकी टीम टोक्यो ओलंपिक के सेमीफ़ाइनल में अर्जेंटीना से 2-1 से हार गई है.

सेमीफ़ाइनल में भारतीय महिलाओं ने वर्ल्ड नंबर-2 अर्जेंटीना के ख़िलाफ़ शानदार खेल का प्रदर्शन किया लेकिन फ़ाइनल में नहीं पहुंच सकीं.

अब भारतीय टीम कांस्य पदक के लिए ब्रिटेन से भिड़ेगी जिसे दूसरे सेमीफ़ाइनल में नीदरलैंड ने 5-1 से हराया.

ओलंपिक हॉकी का फ़ाइनल नीदरलैंड और अर्जेंटीना के बीच खेला जाएगा.

पहले क्वार्टर में 1-0 की बढ़त

सेमीफ़ाइनल मुक़ाबला के शुरू होते ही भारतीय टीम ने अपना आक्रामक रुख दिखाया और दूसरे मिनट में ही बढ़त बना ली. भारत की तरफ से पेनाल्टी कॉर्नर पर गुरजीत कौर ने गोल दागा.

इसके बाद अर्जेंटीना की टीम लगातार भारतीय गोल पर धावा बोलने लगी.

अर्जेंटीना को 7वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर मिला लेकिन वो गोल करने में नाकाम रही. इसके बाद 12वें मिनट में एक बार फिर अर्जेंटीना ने अच्छा मूव बनाया जिसे भारतीय डिफेंडर सुशीला चानू ने नाकाम कर दिया.

क्वार्टर फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया को गोल करने से रोकने में भी सुशीला चानू की अहम भूमिका रही थी.

दूसरे क्वार्टर में अर्जेंटीना ने की बराबरी

दूसरे क्वार्टर में अर्जेंटीना ने की बराबरी, फिर भारत ने बनाई 2-1 का बढ़त

पहले क्वार्टर में भारतीय टीम 1-0 से आगे रही लेकिन दूसरे क्वार्टर का खेल शुरू होते ही अर्जेंटीना की खिलाड़ियों ने तेज़ी से मूव बनाने शुरू किए. इससे तीसरे मिनट में अर्जेंटीना को पेनाल्टी कॉर्नर मिला और उसे गोल में तब्दील करके वो मैच में 1-1 से बराबरी पर आ गई.

इसके बाद दोनों टीमें एक दूसरे के डी पर धावा बोलती रहीं. भारतीय महिलाओं को मैच के 24वें और 25वें मिनट में दो लगातार पेनाल्टी कॉर्नर मिला. दोनों मौके को भारतीय टीम गोल में बदलने में नाकाम रही.

अगले ही मिनट फील्ड अंपायर ने अर्जेंटीना के ख़िलाफ़ एक और पेनाल्टी कॉर्नर दिया लेकिन रिव्यू करने पर थर्ड अंपायर ने उसे ख़ारिज कर दिया.

इसके तुरंत बाद 27वें मिनट में अर्जेंटीना को पेनाल्टी कॉर्नर मिला लेकिन भारतीय डिफेंडर ने उसे एक बार फिर नाकाम कर दिया.

दूसरे क्वार्टर में दोनों ही टीमों को पेनाल्टी कॉर्नर के ज़रिए गोल करने के मौके मिले लेकिन वो कोई गोल नहीं कर सकीं और स्कोर 1-1 की बराबरी पर रहा.

अर्जेंटीना का दूसरा गोल

तीसरे क्वार्टर में अर्जेंटीना की टीम लगातार हमला करती रहीं और मैच के 41वें मिनट में उन्हें लगातार दो पेनाल्टी कॉर्नर मिले.

दूसरे पेनाल्टी कॉर्नर पर अर्जेंटीना की टीम गोल दागने में कामयाब रही. इसके साथ ही अर्जेंटीना ने 2-1 से बढ़त बना ली. इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने कुछ अच्छे मूव बनाए लेकिन उसे गोल में तब्दील करने में वो नाकाम रहीं.

तीसरे क्वार्टर की समाप्ति के बाद मैच में अर्जेंटीना की टीम 2-1 से आगे रही और मैच के अंत तक यह बढ़त बरकरार रहा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)