चौथे टी-20 मुक़ाबले में भारत ने इंग्लैंड को हराया

अहमदाबाद में गुरुवार को खेले गए चौथे टी-20 मुक़ाबले में भारत ने इंग्लैंड को हरा दिया है. भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 186 रनों का लक्ष्य दिया, जिसका पीछे करते हुए इंग्लैंड की टीम आठ विकेट खोकर 177 रन ही बना सकी.

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने इंग्लैंड के साथ अपना स्कोर 2-2 से बराबर कर लिया है. 5 मैचों की इस टी-20 सिरीज़ में भारत के लिए ये मुक़ाबला करो या मरो वाला था.

भारत से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम के लिए सबसे अधिक 46 रन बेन स्टोक्स ने बनाए. जैसन रॉय ने 40, जॉनी बेयरेस्टो ने 25 डेविड मलान ने 14 और इयान मोर्गन ने चार रनों का योगदान दिया.

इंग्लैंड को जीत के लिए आख़िरी ओवर में 23 रनों की ज़रूरत थी और क्रीज़ पर क्रिस जॉर्डन के साथ जोफ्रा आर्चर मौजूद थे. आख़िरी गेंद पर 9 रनों की ज़रूरत थी और इसके साथ ही तय हो गया कि मैच इंग्लैंड के हाथ से निकल गया है.

क्रिस जॉर्डन 12 रन बनाकर आउट हुए जबकि जोफ्रा आर्चर 18 रन बनाकर नाबाद रहे. आदिल राशिद को अपना खाता खोलने का अवसर भी नहीं मिला. भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार को एक, जबकि हार्दिक पांड्या और राहुल चाहर को दो विकेट मिले. शार्दुल ठाकुर सबसे अधिक तीन विकेट लेने में कामयाब हुए.

भारत की पारी

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुक़ाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फ़ैसला किया और भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए.

भारत की तरफ़ से सबसे ज़्यादा 57 रन सूर्यकुमार यादव ने बनाए. इंग्लैंड की तरफ़ से जोफ्रा आर्चर ने सबसे अधिक चार विकेट लिए.

इंग्लैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया था जबकि भारतीय टीम में दो बड़े बदलाव किए गए. ईशान किशन की जगह सूर्य कुमार यादव को जगह दी गई और यजुवेंद्र चहल की जगह राहुल चहर आए.

भारत की ओर से पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और केएल राहुल ने की लेकिन वो लंबी साझेदारी नहीं निभा पाए.

चौथे ओवर में रोहित शर्मा जोफ्रा ऑर्चर की गेंद पर उन्हें ही कैच थमा बैठे. भारत का उस वक्त स्कोर था 21 रन, इसके बाद 63 के स्कोर पर केएल राहुल आउट हो गए. बेन स्टोक्स की गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने उनका कैच पकड़ा. रोहित शर्मा ने 12 और केएल राहुल ने 14 रन बनाए.

कप्तान विराट कोहली भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और सिर्फ एक रन बनाकर पवैलियन लौट गए.

सूर्यकुमार यादव ने एक सिरे से पारी को संभाला और अपना अर्धशतक पूरा किया. 14वें ओवर में 57 के स्कोर पर वो सैम करिन का शिकार हुए. उस वक्त भारत का स्कोर था 110 रन.

170 के स्कोर पर हार्दिक पंड्या का विकेट गिरा. उन्होंने 11 रन बनाए. आखिर ओवर में श्रेयस अय्यर और वाशिंगटन सुंदर का विकेट गिरा.

इसके बाद 144 के स्कोर पर रिषभ पंत जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बोल्ड हो गए. उन्होंने 30 रन बनाए. इंग्लैंड की तरफ़ से जोफ़्रा आर्चर ने चार और आदिल रशीद, मार्क वुड, बेन स्टोक्स और सैन करिन ने एक एक विकेट लिया.

इसी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 मुक़ाबले में इंग्लैंड ने भारत को आठ विकेट से हरा दिया था. भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 157 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे मेहमान टीम ने 10 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)