चेन्नई टेस्ट चौथा दिन: भारत के सामने जीत के लिए 420 रनों का लक्ष्य

भारतीय टीम

इमेज स्रोत, BCCI

अपनी पसंदीदा इंडियन स्पोर्ट्सवुमन को चुनने के लिए CLICK HERE

चेन्नई में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में चौथे दिन के खेल के बाद भारत को 381 रनों की ज़रूरत है, उसके पास नौ विकेट बचे हुए हैं और एक दिन का खेल बचा हुआ है.

चौथे दिन का खेल ख़त्म होने तक भारतीय टीम ने एक विकेट के नुक़सान पर 39 रन बना लिए हैं. भारत का पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में 25 रनों के स्कोर पर गिरा. उन्होंने 12 रन बनाए. उनका विकेट जैक लिच ने लिया.

खेल ख़त्म होने तक चेतेश्वर पुजारा 9 रन और शुभनम गिल 14 रन बनाकर क्रीज़ पर जमे हुए थे.

इससे पहले इंग्लैंड की दूसरी पारी महज़ 178 रन पर सिमट गई. भारत को उसने जीत के लिए 420 रनों का लक्ष्य दिया है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक चौथी पारी में अधिकतम 418 रनों के लक्ष्य का ही पीछा किया जा सका है. वेस्ट इंडिज ने सेंट जोन्स में 2003 में खेले गए टेस्ट मैच में यह कर दिखाया था.

दूसरी पारी में भी इंग्लैंड की ओर से सबसे ज़्यादा रन कप्तान जो रूट ने ही बनाए. उन्होंने 40 रनों की पारी खेली.

भारत की ओर से स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने छह विकेट लिए. उनके करियर में यह 21वीं बार है जब उन्होंने पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं.

अश्विन

इमेज स्रोत, BCCI

पहली पारी में इंग्लैंड ने बनाए 578 रन

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फै़सला लिया था. कप्तान जो रूट के दोहरे शतक की बदौलत इंग्लैंड ने पहली पारी में 578 रन बनाए.

जो रूट ने दूसरे दिन 143वें ओवर में अश्विन की गेंद पर छक्का मारकर अपना दोहरा शतक पूरा किया था.

ये भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट क्रिकेट में उनका पहला दोहरा शतक था. हालाँकि, अपने करियर में वे अब तक पाँच दोहरे शतक जमा चुके हैं.

इसके बाद बल्लेबाजी करने आई भारत की टीम 337 रन पर ही सिमट गई थी. भारतीय टीम की पहली पारी में दोनों सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और शुभमन गिल जल्दी ही आउट हो गए.

इनके बाद कप्तान विराट कोहली 48 गेंदों पर 11 रन और अजिंक्य रहाणे 6 गेंदों पर सिर्फ़ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गये.

भारत ने पहले चार विकेट सिर्फ़ 73 रन पर ही गंवा दिए थे.

इंग्लैंड की पहली पारी में भारत की ओर से इशांत शर्मा ने 52 रन पर दो विकेट, जसप्रीत बुमराह ने 84 रन पर तीन विकेट, रविचंद्रन अश्विन ने 146 रन पर तीन विकेट और शाहबाज़ नदीम ने 167 रन पर दो विकेट लिए.

भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैच की सिरीज़ का यह पहला टेस्ट मैच है.

BBC ISWOTY

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)