India vs australia: चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत 98/2, जीत से 309 रन पीछे

लाबुशेन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मार्नस लाबुशेन ने 118 गेंद पर शानदार 73 रन की पारी खेली

तीसरा टेस्ट, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (चौथा दिन)

ऑस्ट्रेलिया, पहली पारी- 338, दूसरी पारी- 312

भारत, पहली पारी- 244, गिल-50, पुजारा-50, कमिंस 4-29, दूसरी पारी - 98/2

भारत को जीत के लिए 309 रन और चाहिए

भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट खो कर 98 रन बनाए और इसके साथ ही अब भारत जीत से 309 रन दूर है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में छह विकेट पर 312 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी और भारत को जीत के लिए 407 रन का लक्ष्य दिया.

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 94 रन की बढ़त ली थी.

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने दो विकेट पर 98 रन बना लिए हैं. भारत की दूसरी पारी की शुरुआत करने आए रोहित शर्मा पाँच चौकों की मदद से 52 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर मिचेल स्टार्क के हाथों कैच आउट हो गए. रोहित शर्मा से पहले शुभमन गिल 31 रन बनाकर हेज़लवुड की गेंद पर कप्तान टिम पेन का शिकार बने.

चौथे दिन का खेल ख़त्म होने तक कप्तान अजिंक्य रहाणे नौ रन और चेतेश्वर पुजारा चार रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत अभी जीत से 309 रन दूर है.

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 338 रन बनाए थे और जवाब में भारत के सभी खिलाड़ी 244 रन पर ही आउट हो गए थे.

दुनिया के नंबर वन गेंदबाज़ पैट कमिंस ने भारत की कमर तोड़ दी थी. उन्होंने 21.4 ओवर में महज़ 29 रन देकर चार विकेट झटके थे.

चार में से तीन विकेट- कप्तान अजिंक्य रहाणे, शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा के थे. पुजारा और गिल तो अर्धशतक लगा चुके थे लेकिन कमिंस ने दोनों खिलाड़ियों को 50 से आगे नहीं बढ़ने दिया.

क्रिकेट

इमेज स्रोत, Getty Images

टीम इंडिया की चूक

मैच में हुईं कुछ चूकों के कारण भी भारतीय टीम को नुक़सान उठाना पड़ सकता है. मार्नस लाबुशेन का विकेट जसप्रीत बुमराह के दिन के पहले ओवर पर ही गिर सकता था लेकिन स्क्वेयर लेग पर हनुमा विहारी से उनका कैच छूट गया. ये कैच छोड़ना भारतीय टीम को भारी पड़ा और लाबुशेन ने अपना अर्धशतक पूरा करते हुए 73 रन बनाए.

हालांकि, बाद में विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने मार्नस लाबुशेन का कैच लपककर भारतीय टीम को कुछ राहत दी. लेकिन, पहली पारी में रविंद्र जड़ेजा और ऋषभ पंत के चोटिल होने से भारतीय टीम के लिए स्थितियां और चुनौतीपूर्ण बन गई हैं. तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविंद्र जड़ेजा और ऋषभ पंत बैटिंग के दौरान चोटिल हो गए थे.

भारत की पहली पारी में ऋषभ पंत को बैटिंग करते हुए पैट कमिंस का बाउंसर उनकी कुहनी पर लगा. उनके बाद ऋद्धिमान साहा विकेटकीपिंग की ज़िम्मेदारी संभाल रहे हैं. वहीं, रविंद्र जड़ेजा के बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी है. उस समय मिशेल स्टार्क गेंदबाज़ी कर रहे थे.

पहली पारी में दोनों बल्लेबाजों ने पेन क्लिंग स्प्रे लगाकर बल्लेबाजी की लेकिन वो दूसरी पारी में खेलने नहीं उतरे हैं. इससे पहले भारतीय टीम के तीन और खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं. मोहम्मद शमी, उमेश यादव और केएल राहुल इनमें शामिल हैं.

स्मिथ

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में लाबुशेन और स्मिथ ने संभाला

स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 131 रन की शानदार पारी खेली थी और दूसरी पारी में भी आठ चौकों की मदद से 81 रन बनाए. कैमरोन ग्रीन ने भी दूसरी पारी में बेहतरीन खेल दिखाया. उन्होंने आठ चौकों की मदद से 132 गेंद में 84 रन बनाए. दूसरी पारी में ग्रीन ने ही ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से सबसे ज़्यादा रन बनाए.

अभी चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ में दोनों देश एक-एक की बराबरी पर हैं और ये तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. चौथा टेस्ट मैच 15 जनवरी से ब्रिसबेन में खेला जाना है.

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन दूसरी पारी की शुरुआत की तो उसके दोनों ओपनर डेविड वॉर्नर और विल पुकोवस्की क्रमशः 13 और 10 रन के स्कोर पर ही आउट हो गए. लेकिन इसके बाद मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने पारी को संभाला.

लाबुशेन ने 118 गेंद पर शानदार 73 रन की पारी खेली. ऐसा लग रहा था कि लाबुशेन शतक बनाकर ही दम लेंगे लेकिन उन्हें नवदीप सैनी ने शुभमन गिल से कैच करा दिया.

क्रिकेट

इमेज स्रोत, Getty Images

यह पिछले 12 सालों में पहली बार है जब भारत के तीन बल्लेबाज़ टेस्ट मैच की एक ही पारी में रन आउट हुए. संभव है कि भारत को इसकी क़ीमत चुकानी पड़ेगी. हनुमा विहारी चार रन बनाकर हेज़लवुड से रन आउट हो गए. इसके बाद रविचंद्रन अश्विन और बुमराह भी रन आउट हुए.

स्मिथ का बल्ला भारत के ख़िलाफ़ ख़ूब बोल रहा

ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने 16-महीने के इंतज़ार को तोड़ते हुए भारत के ख़िलाफ़ तीसरे टेस्ट मैच में शतक जड़ा. स्मिथ ने 226 गेंद में 131 रन बनाए थे. टेस्ट मैच के दूसरे दिन उन्हें ये कामयाबी मिली और सितंबर 2019 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ चौथे एशेज टेस्ट के बाद से यह उनका पहला शतक है.

स्मिथ ने पहले दिन की शुरुआत में ही अपने आक्रामक तेवर दिखा दिए थे. पहले दिन शुरुआत की 25 गेंद में ही चार चौके लगा दिए थे.

पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी रोहन गावस्कर ने ट्विटर पर लिखा, "हमें पता चल गया था कि दिक्क़त होने वाली है जब पारी की शुरुआत में ही स्मिथ की स्ट्रेट ड्राइव आने लगीं. ख़़तरे की घंटी. स्टीव स्मिथ- एकदम उम्दा."

स्मिथ

इमेज स्रोत, Getty Images

क्रिकेट के आँकड़ों के विशेषज्ञ उमंग पाबरी ने लिखा कि 'स्टीव स्मिथ ने 34 फ़ीसदी अंतरराष्ट्रीय शतक भारत के ख़िलाफ़ ही बनाए हैं. उन्हें भारत के ख़िलाफ़ बल्लेबाज़ी पसंद है.'

स्मिथ के शतक बनाते ही स्टेडियम में मौजूद 9,000 दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया. मैदान में इतने ही दर्शकों की इजाज़त दी गई थी.

वह आउट होने वाले आख़िरी बैट्समैन बने और रवींद्र जडेजा की डायरेक्ट हिट से रन आउट हुए. तीसरे टेस्ट में स्मिथ की शतकीय पारी की वजह से ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 338 रन बनाने में कामयाब रहा. वहीं, भारत अपनी पहली पारी के बाद इस स्कोर से आगे निकलने के बाद 94 रनों से पीछे रहा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)