Australia v India: भारत ने दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलिया के आधे से ज़्यादा खिलाड़ियों को किया आउट

इमेज स्रोत, Getty Images
दूसरा टेस्ट मैच, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (तीसरा दिन)
ऑस्ट्रेलिया (पहली पारी)- 195, लाबुशेन-48; बुमराह 4-56, अश्विन 3-35
भारत (पहली पारी)- 326, रहाणे-112, जडेजा- 57, शुभमन गिल-45; स्टार्क 3-78, नाथन लियोन 3-72
पहली पारी में भारत को 131 रनों की बढ़त
ऑस्ट्रेलिया (दूसरी पारी)- 133- 6 (66.0)
ऑस्ट्रेलिया के साथ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 131 रन की बढ़त ले ही थी. दूसरी पारी में भी भारतीय गेंदबाज़ों के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ परेशान दिखे. दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक ऑस्ट्रेलिया के छह विकेट 133 रन पर गिर चुके हैं.
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से ओपनिंग करने आए जो बर्न्स और मैथ्यु वेड की जोड़ी को उमेश यादव ने दूसरे ओवर में ही तोड़ दिया. बर्न्स 10 गेंद खेले और उमेश यादव की गेंद पर विकेट कीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच हो गए.
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से सबसे ज़्यादा 48 रन बनाने वाले मार्नस लाबुशेन भी 28 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें आर अश्विन ने अपनी गेंद पर कप्तान अजिंक्य रहाणे से कैच कराया. रही सही कसर जसप्रीत बुमराह ने स्टीवन स्मिथ को आठ के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर पूरी कर दी.
ऐसा लग रहा था कि मैथ्यु वेड लंबी पारी खेलेंगे. ओपनिंग करने आए वेड तीन चौकों की मदद से 137 गेंद पर 40 रन बना चुके थे. वेड पिच पर पिछले 188 मिनट से जमे हुए थे लेकिन रविंद्र जडेजा की गेंद पर वो एलबीडब्ल्यू हो गए.
वेड के आउट होने के बाद ट्रैविड हेड भी 17 रन के स्कोर पर मोहम्मद सिराज की गेंद पर मयंक अग्रवाल के हाथों कैच हो गए. कप्तान टिम पेन तो नौ गेंद पर एक बनाकर आउट गए. उन्हें रविंद्र जडेजा ने ऋषभ पंत से कैच कराया.

इमेज स्रोत, Getty Images
मेलबर्न में दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ही भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे ने शानदार शतक लगाया था. यह रहाणे के टेस्ट करियर का 12वां शतक है.
रहाणे तीसरे दिन 112 के स्कोर पर रनआउट हो गए.
भारत ने पहली पारी में 115.1 ओवर खेल कुल 326 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम पहली पारी में 195 रन पर आउट हो गई थी.
विराट कोहली अपने पहले बच्चे के पिता बनने वाले हैं और उन्होंने एडिलेड टेस्ट के बाद छुट्टी पर जाने का फ़ैसला किया था. विराट के जाने के बाद ही रहाणे को कप्तानी का मौक़ा मिला है.
रहाणे ने 12 चौकों की मदद से 223 गेंद पर 112 रन की शानदार पारी खेली. रहाणे को इस शतक में दो जीवनदान भी मिले. पहले 73 के स्कोर पर उनका एक कैच छूटा फिर 104 के स्कोर पर.

इमेज स्रोत, Getty Images
पैट कमिंस ने भारत के दो विकेट जल्दी ही चलता कर दिए थे. चेतेश्वर पुजारा (17) और शुभमन गिल (45) दोनों को पैट कमिंस ने कप्तान टिम पेन से कैच करा दिया था.
भारत के तीन विकेट 64 रन पर ही गिर गए थे लेकिन रहाणे ने उस पिच पर टीम को संभाला जिस पर गेंदबाज़ों को मदद मिल रही है. रहाणे ने बड़े ही सब्र के साथ मैदान में ख़ुद को जमाया फिर रन बढ़ाना शुरू किया.
32 साल के रहाणे ने 52 रन हनुमा विहारी के साथ पूरे किए और 57 रन ऋषभ पंत के साथ. लेकिन पंत के बाद रहाणे को रविंद्र जडेजा के रूप में एक अच्छे पार्टनर मिले. जडेजा भी 57 रन बनाकर स्टार्क की गेंद पर आउट हुए. जडेजा और रहाणे की जोड़ी ने भारत को पहली पारी में बढ़त दिला दी.

इमेज स्रोत, Getty Images
ऑस्ट्रेलिया की पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर क्रिस्टीन बीम्स ने एबीसी से भारत की पारी को बेहतरीन कहा है. रहाणे ने इस सिरीज़ का पहला शतक लगाया है और वो भी उस पिच पर जहाँ गेदबाज़ों को मदद मिल रही है.
बीम्स ने कहा कि यह कोई फ्लैट पिच नहीं थी जिस पर शतक लगाना आसान था. उन्होंने कहा कि यह मैच एक बेहतरीन मैच की तरफ़ बढ़ रहा है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ मर्व ह्यूज ने भारतीय पारी को शानदार कहा है.
ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने अपनी टीम की फ़ील्डिंग की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि उनकी टीम का प्रदर्शन पूरे दिन परेशान करने वाला रहा. रहाणे के दो कैच छूटे. इसके अलावा पंत और शुभमन गिल के भी कैच छूटे हैं. लियोन ने एबीसी से कहा, ''हमने मौक़ा अपने पक्ष में किया था लेकिन हमारी फ़ील्डंग ऑस्ट्रेलिया की टीम की तरह नहीं थी. हमने कई मौक़ों को गँवा दिया.''
विराट कोहली ने अपनी टीम की तारीफ़ की है. उन्होंने ट्वीट कर अजिंक्य रहाणे की प्रशंसा की है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













