India vs Australia: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रन पर रोका, भारत का स्कोर एक विकेट पर 36 रन

ऑस्ट्रेलिया

इमेज स्रोत, Getty Images

ऑस्ट्रेलियाई के तिलिस्मी खिलाड़ी स्टीव स्मिथ चार सालों में पहली बार शून्य पर आउट हुए हैं.

भारत ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को 195 रनों पर ऑल आउट कर दिया.

जवाब में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के आक्रमण का डटकर मुकाबला करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट खोकर 36 रन बना लिए.

भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 159 रन पीछे है. पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने मेहमान भारत को 8 विकेट से हरा दिया था.

ऑस्ट्रेलिया अभी सीरीज़ में 1-0 से आगे है. पहले टेस्ट के दूसरी पारी में भारत की टीम सिर्फ 36 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी.

कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में खेल रही टीम इंडिया के सामने मेलबर्न के मुश्किल मैदान में अभी चुनौतियां बाकी हैं.

जसप्रीत बुमराह

इमेज स्रोत, Quinn Rooney/getty images

इमेज कैप्शन, जसप्रीत बुमराह जो बर्न्स का विकेट लेने के बाद खुशी मनाते हुए

अजिंक्या रहाणे की कप्तानी

मेलबर्न टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ियों को 72.3 ओवर में 195 रन पर आउट कर दिया था. चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ में यह दूसरा मैच है. एडिलेड में खेला गया पहला टेस्ट मैच भारत हार गया था.

आज अजिंक्या रहाणे की कप्तानी में भारत ने अच्छी शुरुआत की थी. ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था. ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज़्यादा 48 रन बनाए.

जो बर्न्स और स्टीवन स्मिथ तो खाता भी नहीं खोल पाए. भारत के तरफ़ से सबसे ज़्यादा विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए. बुमराह ने 16 ओवर में 56 रन देकर चार विकेट लिए. दूसरे नंबर पर आर अश्विन रहे. उन्होंने 24 ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट लिए. दो विकेट मोहम्मद सिराज ने झटके.

ऑस्ट्रेलिया की जो बर्न्स और मैथ्यु वेड की ओपनिंग जल्दी ही बिखर गई. चौथे ओवर में ही जसप्रीत बुमराह की गेंद पर जो बर्न्स अपना विकेट खो बैठे. उन्हें ऋषभ पंत ने कैच आउट किया और इस तरह 10 रन पर ही ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा.

इसके बाद तेरहवें ओवर में आश्विन की गेंद पर रविंद्र जडेजा ने मैथ्यु वेड का कैच लपका.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

कैच लेने के लिए शुभम गिल भी दौड़े थे और आख़िरकार जडेजा से टकरा गए. लेकिन जडेजा ने गेंद गिरने नहीं दी और सफलतापूर्वक कैच ले लिया. सोशल मीडिया पर जडेजा के इस कैच की जमकर तारीफ़ हो रही है.

इसके बाद स्टीव स्मिथ पिच पर आए लेकिन 15वें ओवर में बिना कोई रन बनाए पुजारा को कैच दे बैठे. आश्विन के लिए ये दूसरा बड़ा विकेट था.

लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें.

रविचंद्रन आश्विन

इमेज स्रोत, Quinn Rooney

इमेज कैप्शन, रविचंद्रन आश्विन ने स्टीव स्मिथ को ज़ीरो स्कोर पर आउट किया

15वें ओवर तक ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट के नुक़सान पर 38 रन बनाए थे.

42वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर रहाणे ने ट्रेविस को वापस पविलियन भेज दिया.

63 ओवर तक ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट खोकर 156 रन बनाए थे.

अपने पहले टेस्ट मैच में शुभम गिल और मोहम्मद सिराज ने भी खाता खोल लिया है. मोहम्मद सिराज की गेंद पर मार्नस लाबुशेन शुभम गिल को कैच दे बैठे और ऑस्ट्रेलिया ने अपना पाँचवा विकेट गँवा दिया.

एडिलेड टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद भारत के लिए वापसी का ये अच्छा मौक़ा हो सकता है. इस चार टेस्ट मैच की सिरीज़ में आस्ट्रेलिया पहला मैच जीत कर बढ़त बना चुका है.

ऑस्ट्रेलिया इस बार भारत से बदला लेने की कोशिश कर रहा है. दो साल पहले भारत ने उसे बोर्डर-गावस्कर टेस्ट सिरीज़ में 2-1 से हरा दिया था. तब स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को गेंद के साथ छेड़छाड़ के मामले में खेल से बाहर होना पड़ा था.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

इस बार भी दोनों टीमें बिना अहम खिलाड़ियों के मैदान में हैं. वॉर्नर पहले टेस्ट में चोट के कारण बाहर हैं जबकि भारतीय टीम को भी रोहित शर्मा का इंतज़ार है. पूरी सिरीज़ से फ़ास्ट बॉलर ईशांत शर्मा भी बाहर हैं. इसके अलावा कप्तान विराट कोहली भी एडिलेट टेस्ट के बाद से छुट्टी पर चले गए हैं. कोहली ने पिता बनने के लिए छुट्टी पर जाने का फ़ैसला किया है. भारत ने दो साल पहले ऑस्ट्रेलिया में पहली सिरीज़ जीती थी.

ऑस्ट्रेलिया अभी आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर वन है और दूसरे नंबर पर भारत है. टेस्ट सिरीज़ से पहले दोनों देश सीमित ओवर के मैच खेल चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सिरीज़ भारत के ख़िलाफ़ 2-1 से जीती जबकि भारत ने टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया.

एडिलेड टेस्ट के तीसरे दिन ही ऑस्ट्रेलिया ने भारत को आठ विकेट से हरा दिया था.

जीत के लिए 90 रनों का पीछा करने उतरी मेज़बान टीम ने दो विकेट पर 93 रन बनाकर सिरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली.

इससे पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी महज़ 36 रनों पर सिमट गई थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)