#AUSvIND: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीसरे टी-20 में 12 रनों से हराया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टी-20 सिरीज़ के तीसरे और आख़िरी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 12 रनों से हरा दिया है.

सिरीज़ के पहले दो मैच जीतकर भारत ने इसे पहले ही अपने नाम कर ली थी.

टी-20 सिरीज़ से पहले हुए तीन मैचों के वनडे सिरीज़ में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2-1 से हराया था.

मंगलवार को भारत ने सिडनी में खेले जा रहे इस तीसरे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला लिया.

पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 20 ओवर में पाँच विकेट पर 186 रन बनाए.

लेकिन भारत की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 174 रन ही बना सकी.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्वेपसन ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए. इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, एंड्रूय टाइ और एडम जैम्पा ने एक-एक विकेट लिए.

भारत की ओर से सबसे अधिक रन कप्तान विराट कोहली ने बनाया. उन्होंने 61 गेंदों पर 85 रन की पारी खेली लेकिन वो टीम को जीता नहीं पाए.

भारत के किसी भी बल्लेबाज़ ने क्रीज़ पर उनका साथ लंबे वक़्त तक नहीं दिया. दूसरे टॉप स्कोरर शिखर धवन रहे जिन्होंने 21 गेंदों पर 28 रनों का योगदान दिया.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की ओर से 186 रनों की पारी में वेड ने 53 गेंदों पर 80 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरे बेहतरीन पारी मैक्सवेल ने खेली. उन्होंने 36 गेंदों में 54 रन की पारी खेली.

हालांकि कप्तान एरॉन फिंच अपना खाता नहीं खोल सके. स्मिथ ने 23 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेली.

भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने दो विकेट लिए तो नटराजन और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट चटकाए.

शॉर्ट तीन गेंदों पर सात रन बनाकर रन आउट हुए.

वनडे और टी-20 सिरीज़ खेलने के बाद अब 17 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ खेली जाएगी.

पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर को सिडनी में खेला जाएगा. इससे पहले 11 दिसंबर को दोनों ही टीमों के बीच सिडनी में प्रैक्टिस मैच खेला जाएगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)