AUSvsIND: ऑस्ट्रेलिया से दूसरा वनडे 51 रनों से हारा भारत, सिरीज़ गंवाई

ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेले गए दूसरे अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय मैच में भारत को 51 रन से हरा दिया है. इसके साथ ही तीन मैचों की वनडे सिरीज़ भी भारत ने गंवा दी है.

मैच के बाद विराट कोहली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग लाइनअप बहुत मज़बूत है और उन्हें यहां के विकेट की अच्छी जानकारी है.

इस मुक़ाबले में टॉस जीत कर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया और लगातार दूसरे मैच में स्टीव स्मिथ के शतक की बदौलत भारत के सामने 390 रन बनाने की चुनौती रखी. यह ऑस्ट्रेलिया का भारत के ख़िलाफ़ वनडे में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने भी जमकर मुक़ाबला किया. पहले विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर और फिर केएल राहुल के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाई. इसके बाद हार्दिक पंड्या और राहुल के बीच भी अर्धशतकीय साझेदारी हुई.

लेकिन उपकप्तान केएल राहुल के आउट होने के बाद भारतीय टीम लड़खड़ा गई. 46वें ओवर में पैट कमिंस की पहली दो गेंदों पर रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या के आउट होने के साथ ही भारत की जीत की रही सही उम्मीद भी लगभग ख़त्म हो गई.

भारत ने 50 ओवरों में 9 विकेट पर 338 रन बनाए. कप्तानी कोहली ने सर्वाधिक 89 और उपकप्तान राहुल ने 76 रन बनाए.

इसके अलावा पंड्या ने 28, जडेजा ने 24, शिखर धवन ने 30, मयंक अग्रवाल ने 28 और श्रेयस अय्यर ने 38 रन बनाए.

स्मिथ करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में

ऑस्ट्रेलियाई पारी में स्टीव स्मिथ ने अपने 127वें एकदिवसीय मुक़ाबले में ग्यारहवाँ शतक बनाया. उन्होंने 64 गेंदों पर 104 रन बनाए. उन्हें हार्दिक पंड्या की गेंद पर मोहम्मद शमी ने लपका.

स्मिथ 2020 में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं. इस साल स्मिथ ने अब तक 9 मैचों में तीन शतकों के साथ 561 रन बनाए हैं. उनका रन औसत 70.125 का रहा है.

भारत के ख़िलाफ़ तो उनका प्रदर्शन और भी बेहतर रहा. जिन नौ मैचों में वो शामिल रहे हैं उनमें से पांच मुक़ाबले भारत के ख़िलाफ़ खेले हैं और इनमें 109.5 की औसत से 438 रन बनाए.

स्मिथ वनडे मुक़ाबलों में भारत के ख़िलाफ़ वैसे भी बेहतर प्रदर्शन करते रहे हैं.

अब तक उन्होंने अपने करियर में जो 4,371 रन बनाए हैं उनमें से 1,116 रन भारत के ख़िलाफ़ उनके बल्ले से निकले.

इतना ही नहीं उनका वनडे करियर रन औसत 45 से कम है जबकि भारत के ख़िलाफ़ यह 65 से भी अधिक है.

भारत के ख़िलाफ़ स्मिथ ने इस वर्ष 69, 98, 131, 105 और आज 104 रनों की पारी खेली है.

सिडनी के इस मैच में स्मिथ के अलावा ग्लेन मैक्सवेल, एरोन फ़िंच, डेविड वॉर्नर और मार्नस ने अर्धशतक बनाए.

मैक्सवेल ने 63, फ़िंच ने 60, वॉर्नर ने 83 और मार्नस ने 70 रन जोड़े.

वनडे क्रिकेट में यह केवल दूसरा मौक़ा है जब किसी भी टीम के शीर्ष पाँचों बल्लेबाज़ों का व्यक्तिगत स्कोर 50 रन से अधिक रहा.

भारतीय गेंदबाज़ी लगातार नाकाम

भारत की ओर से लगातार दूसरे मुक़ाबले में कोई भी गेंदबाज़ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है.

मोहम्मद शमी ने अपने 9 ओवर में 73 रन दिए जबकि जसप्रीत गुमराह ने 10 ओवरों में 79 रन दिए.

दोनों ने एक एक विकेट लिए. वहीं नवदीप सैनी ने 7 ओवरों में 70 रन, जबकि युजवेंद्र चहल ने 9 ओवरों में 71 रन खर्च किए.

हालांकि रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या ने शीर्ष क्रम के इन गेंदबाज़ों की तुलना में थोड़ी कसी हुई गेंदबाज़ी की और 6 की औसत से रन दिए.

जडेजा ने 10 ओवरों में 60 जबकि पंड्या ने 4 ओवरों में 24 रन खर्चे.

कोहली का 250वाँ वनडे

यह भारतीय कप्तान विराट कोहली के करियर का 250वाँ एकदिवसीय है.

अपनी 89 रनों की पारी की बदौलत कोहली ने अब तक वनडे मैचों में 11,977 रन बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर के बाद 12 हज़ार रन बनाने वाले दूसरे भारतीय और ओवरऑल छठे बल्लेबाज़ बनने से वह अब केवल 23 रन दूर रह गए हैं.

12 हज़ार रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों के क्लब में सचिन तेंदुलकर (18,426 रन), रिकी पोंटिंग (13,704 रन), कुमार संगकारा (14,234 रन), सनथ जयसूर्या (13,430) और महेला जयवर्धने (12,650) शामिल हैं.

तीन मैचों की सिरीज़ में बने रहने के लिए भारत को यह मैच जीतना ज़रूरी है और ये लक्ष्य पूरा करने के लिए उसे 7.8 रन रेट पर बने रहने ज़रूरत है.

सिडनी में ही खेले गए पहले मुक़ाबले को भारत 66 रनों से हार चुका है. सिरीज़ का आखिरी मैच 2 दिसंबर को कैनबरा में खेला जाएगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)