IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब पर राजस्थान रॉयल्स की 'रॉयल' जीत

स्टीव स्मिथ और जोस बटलर

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

अबू धाबी में खेले गए आईपीएल टूर्नामेंट के 50वें मुक़ाबले में राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को सात विकेट से हरा दिया है.

राजस्थान रॉयल्स ने जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य 18वें ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. बेन स्टोक्स ने सबसे अधिक 50 रन बनाए जबकि संजू सैमसन दो रनों से अपने अर्धशतक से चूक गए.

राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी रही और रॉबिन उथप्पा के साथ बेन स्टोक्स ने तेज़ी से रन बटोरना शुरू किया.

गेंदबाज़ी का ज़िम्मा संभाला अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी ने. लेकिन रन तेज़ी से बन रहे थे. रॉबिन उथप्पा के साथ बेन स्टोक्स ने तीन ओवर में 32 रन बनाए.

कप्तान स्टीव स्मिथ ने इसके बाद मुरुगन अश्विन को गेंदबाज़ी के लिए भेजा लेकिन उन्होंने अपने पहले ही ओवर में 16 रन लुटा दिए.

बेन स्टोक्स

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

बेन स्टोक्स तेज़ी से अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे और हर गेंदबाज़ उनसे पिट रहा था.

पांच ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर हुआ 54 रन और अगले ही ओवर में क्रिस जॉर्डन की गेंद पर छक्का जड़कर बेन स्टोक्स ने अपना अर्धशतक पूरा किया.

लेकिन एक गेंद के अंतराल से क्रिस जॉर्डन ने बेन स्टोक्स को आउट करके अपना बदला ले लिया. बेन स्टोक्स उनकी गेंद पर दीपक हुडा को कैच दे बैठे.

उन्होंने तीन छक्के और छह चौकों की मदद से 26 गेंद में 50 रनों का योगदान दिया.

क्रिस जॉर्डन विकेट लेने का जश्न मनाते हुए

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

छह ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 60 रन बन चुके थे. अगले बल्लेबाज़ आए संजू सैमसन जिन्होंने आते ही गेंद को सीमापार पहुंचाया. दूसरे छोर पर राहुल उथप्पा संभलकर खेल रहे थे.

7 ओवर में 71 रन बन चुके थे और दोनों बल्लेबाज़ अपने कंधों पर आई ज़िम्मेदारी को समझ रहे थे. दोनों ने मिलकर 10 ओवर में टीम का स्कोर 103 रनों पर पहुंचाया.

रॉबिन उथप्पा के विकेट का जश्न

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

क्रिस जॉर्डन के अलावा अभी तक किसी गेंदबाज़ को विकेट नहीं मिला था. लेकिन 11वां ओवर मुरुगन अश्विन के लिए कामयाबी लेकर आया. रॉबिन उथप्पा ने उनकी गेंद पर निकोलस पूरन को अपना कैच थमा दिया.

रॉबिन ने एक चौके और दो छक्कों की मदद से 23 गेंदों में 30 रन बनाए. इसके बाद संजू सैमसन का साथ देने आए स्टीव स्मिथ. लेकिन ये जोड़ी भी जल्द ही टूट गई.

संजू सैमसन

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

रवि बिश्नोई की गेंद पर संजू सैमसन 48 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर रन आउट हो गए. इस प्रकार 15वें ओवर में राजस्थान रॉयल्स का तीसरा विकेट 145 रनों के स्कोर पर गिरा.

इसके बाद स्टीव स्मिथ का साथ देने आए जोस बटलर. राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 28 गेंदों पर 37 रनों की ज़रूरत थी. मुक़ाबला दिलचस्प होता जा रहा था.

लेकिन देखते ही देखते एकतरफ़ा होता गया और एक समय ऐसा आया जब जीत के लिए 15 गेंदों पर एक रन की ज़रूरत थी.

स्टीव स्मिथ 31 और जोस बटलर 22 रन बनाकर नाबाद रहे.

पहली पारी में गरजा क्रिस गेल का बल्ला

क्रिस गेल

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

किंग्स इलेवन पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए. क्रिस गेल ने शानदार 99 रनों की पारी खेली.

टॉस जीता राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने और पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला करके किंग्स इलेवन पंजाब को बल्लेबाज़ी की दावत दी.

किंग्स इलेवन पंजाब के लिए पारी का आग़ाज़ किया कप्तान केएल राहुल और मनदीप सिंह ने. लेकिन पहले ही ओवर में जोफ्रा आर्चर की गेंद पर मनदीप सिंह अपना कैच बेन स्टोक्स के हाथों में दे बैठे.

इस तरह पहले ओवर में एक रन के स्कोर पर किंग्स इलेवन पंजाब का पहला विकेट गिर गया. मनदीप सिंह अपना खाता भी नहीं खोल पाए.

जोफ्रा आर्चर विकेट लेने के बाद

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

अगले बल्लेबाज़ आए क्रिस गेल जिन्होंने कप्तान केएल राहुल के साथ मिलकर सावधानी से खेलने की कोशिश करते हुए दो ओवर में स्कोर 9 रन पर पहुंचाया.

वरुण एरोन और जोफ्रा आर्चर की कसी हुई गेंदबाज़ी की वजह से तीन ओवर में स्कोर पहुंचा 14 रन. लेकिन चौथे ओवर में क्रिस गेल का बल्ला गरजना शुरू हुआ और उनके बल्ले से छक्के निकलने लगे.

क्रिस गेल ने देखते ही देखते तेज़ी से अपना अर्धशतक पूरा किया और दूसरे छोर पर कप्तान केएल राहुल उनका भरपूर साथ निभाते हुए अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे.

क्रिस गेल

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

13वें ओवर में क्रिस गेल के बल्ले से निकले छक्के के साथ किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने 100 रन पूरे किए. जोफ्रा आर्चर के अलावा अभी तक किसी गेंदबाज़ को कोई विकेट हासिल नहीं हुआ.

लेकिन 15वें ओवर में कप्तान केएल राहुल ने बेन स्टोक्स की गेंद पर राहुल तेवतिया को कैच थमा दिया और अपने अर्धशतक से चार रनों से चूक गए.

केएल राहुल

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

केएल राहुल ने दो छक्के और तीन चौकों की मदद से 41 गेंद में 46 रन बनाए.

अगले बल्लेबाज़ आए निकोलस पूरन जिन्होंने आते ही वरुण एरोन की गेंद पर दो छक्के जड़कर अपने इरादे ज़ाहिर किए. 17 ओवर में स्कोर पहुंचा 148 रन.

निकोलस पूरन

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

लेकिन 18वें ओवर में बेन स्टोक्स की गेंद पर निकोलस पूरन का कैच राहुल तेवतिया ने लपक लिया और इस प्रकार 162 रन के स्कोर पर किंग्स इलेवन पंजाब का तीसरा विकेट गिरा.

निकोलस पूरन ने तीन छक्कों की मदद से 10 गेंदों में 22 रनों का योगदान दिया.

इसके बाद पिच पर आए ग्लेन मैक्सवेल और दूसरे छोर पर क्रिस गेल तेज़ी से अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे.

आख़िरी ओवर किया जोफ्रा आर्चर ने जिनकी गेंद पर छक्का जड़कर ग्रिस गेल 99 रन पर पहुंचे ही थे कि अगली ही गेंद पर जोफ्रा ने उन्हें आउट कर दिया. क्रिस गेल एक रन से अपने शतक से चूक गए.

ग्लैन मैक्सवेल

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

इसके बाद दीपक हुडा को एक गेंद पर एक रन बनाने का मौका मिला. मैक्सवेल ने छह गेंद पर छह रन बनाए. दोनों नाबाद रहे. इस तरह किंग्स इलेवन पंजाब ने चार विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए.

केएल राहुल और स्टीव स्मिथ

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

टीम और खिलाड़ी

राजस्थान रॉयल्स- रॉबिन उथप्पा, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, रेयान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, वरुण एरोन और कार्तिक त्यागी.

किंग्स इलेवन पंजाब- केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मनदीप सिंह, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुडा, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबर फ़ॉलो भी कर सकतेहैं.)