IPL 2020: धवन की पारी पर भारी पंजाब पावर, दिल्ली कैपिटल्स पर 5 विकेट से जीत

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल-13 में जीत की हैट्रिक जमा दी है.
पंजाब ने मंगलवार को दुबई में खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हरा दिया. पंजाब ने दिल्ली की ओर से जीत के लिए मिला 165 रन का लक्ष्य छह गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. पंजाब के टॉप स्कोरर निकोलस पूरन रहे. उन्होंने 53 रन बनाए.
शिखर धवन का शतक और गेंदबाज़ों का संघर्ष दिल्ली के काम नहीं आया. दिल्ली के लिए धवन ने नाबाद 106 रन बनाए. इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.
आईपीएल-13 में ये पंजाब की चौथी जीत है जबकि दिल्ली को तीसरी बार हार का झटका झेलना पड़ा है. पंजाब की टीम अब प्वाइंट टेबल में पांचवें नंबर पर आ गई है.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
गेल की आतिशबाज़ी
किंग्स इलेवन पंजाब की शुरुआत ख़ास नहीं रही. अक्षर पटेल ने तीसरे ओवर में पंजाब के कप्तान केएल राहुल को पवेलियन भेज दिया. उन्होंने 11 गेंद में 15 रन बनाए.
तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए आए क्रिस गेल ने पांचवें ओवर में तुषार देशपांडे को निशाने पर लिया. गेल ने इस ओवर में तीन चौके और दो छक्के जमाए. तुषार के ओवर में कुल 26 रन बने और पांच ओवर के बाद पंजाब का स्कोर हो गया एक विकेट पर 50 रन.
छठे ओवर में आर अश्विन ने गेल को क्लीन बोल्ड कर उनकी आतिशबाज़ी पर रोक लगा दिया. 13 गेंद का सामना करने वाले गेल ने 29 रन बनाए.
इसी ओवर में निकोलस पूरन के साथ रन लेने में हुई ग़लतफहमी में मयंक अग्रवाल रन आउट हो गए. वो सिर्फ़ पांच रन बना सके. तीसरा विकेट गिरा तो पंजाब का स्कोर था 56 रन और दिल्ली की टीम हावी दिखने लगी.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
पूरन का पावर
पूरन ये दबाव कम करने की कोशिश में जुट गए. आठवें ओवर में उन्होंने अश्विन की गेंद पर चौका जड़ा. नवें ओवर में उन्होंने देशपांडे की गेंद पर एक छक्का और दो चौके जमाए. पूरन ने दसवें ओवर में मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर एक चौका और एक छक्का जड़ा.
रनों की इस बरसात के बीच 10वें ओवर के बाद पंजाब का स्कोर हो गया तीन विकेट पर 101 रन. 11वें ओवर में पूरन ने अक्षर पटेल की गेंद पर छक्का जड़ा. 13वें ओवर में रबाडा की गेंद पर चौका जमाकर उन्होंने हाफ सेंचुरी पूरी लेकिन अगली ही गेंद पर वो आउट हो गए. पूरन ने 28 गेंद पर 53 रन बनाए.
चौथा विकेट गिरा तो पंजाब का स्कोर था 125 रन और जीत के लिए 7.3 ओवर में 40 रन की जरूरत थी. पंजाब की उम्मीदें पूरन के साथ चौथे विकेट के लिए 69 रन जोड़ने वाले ग्लेन मैक्सवेल पर टिकीं.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
ऐसे मिली जीत
मौका मिलते ही गेंद को बाउंड्री के बाहर भेज रहे मैक्सवेल आसानी से रन जुटा रहे थे. 15 ओवर के बाद पंजाब के खाते में 141 रन थे और आखिरी पांच ओवर में 24 रन बनाने थे.
16वें ओवर में रबाडा ने मैक्सवेल की पारी पर ब्रेक लगा दिया. उन्होंने 24 गेंद में 32 रन बनाए.
पंजाब को आखिरी चार ओवर में जीत के लिए 17 रन बनाने थे.
17वें ओवर में पंजाब टीम का स्कोर 150 रन के पार चला गया. अश्विन ने इस ओवर में तीन रन दिए. दीपक हुड्डा ने 18वें ओवर में अक्षर पटेल की गेंद पर चौका जमाकर टीम से दवाब घटा दिया.
आखिरी दो ओवर में पंजाब को सिर्फ़ आठ रन बनाने थे.
19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर स्टोइनिस ने हुड्डा का कैच टपका दिया. अगली गेंद पर जेम्स नीशम ने छक्का लगाकर पंजाब को जीत दिला दी. नीशम 10 और हुड्डा 15 रन बनाकर नाबाद रहे.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
दिल्ली: 164/5
इसके पहले शिखर धवन के शतक के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 164 रन बनाए. धवन ने 61 गेंद पर नाबाद 102 रन बनाए. उन्होंने 12 चौके और तीन छक्के जड़े. आईपीएल-13 में ये धवन का लगातार दूसरा शतक है. वो ये कमाल करने वाले पहले बल्लेबाज़ हैं. धवन ने चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ नाबाद 101 रन बनाकर दिल्ली की टीम को जीत दिलाई थी. पंजाब के ख़िलाफ़ नाबाद शतक जमाकर वो आईपीएल-13 में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. वो 465 रन बना चुके हैं. पंजाब के कप्तान केएल राहुल 540 रन के साथ पहले नंबर पर हैं.
हालांकि, पंजाब के ख़िलाफ़ धवन के अलावा दिल्ली का कोई बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका. श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने 14-14 रन बनाए.
पंजाब के लिए मोहम्मद शमी सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहे. उन्होंने 28 रन देकर दो विकेट लिए. ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स नीशम और मुरुगन अश्विन ने एक-एक विकेट लिया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












