IPL 2020: बल्ला निकाल रहा है गेंदबाज़ों का दम

आईपीएल

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर मुंबई इंडियंस ने जीत की राह पर वापसी कर ली है. इस जीत में अहम योगदान रहा रोहित शर्मा, केरोन पोलार्ड और हार्दिक पंड्या का जिन्होंने अपने रनों की बदौलत मुंबई इंडियंस को 191 रनों के मज़बूत स्कोर पर खड़ा किया.

सबसे पहले बात रोहित शर्मा की. रोहित शर्मा पहले ओवर से 17वें ओवर तक पिच पर टिके रहे. जब उनका विकेट गिरा, टीम का स्कोर 124 रन था. इन 124 रनों में 70 रन रोहित शर्मा के थे जो उन्होंने 8 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 45 गेंदों पर बनाए थे.

रोहित शर्मा ने ये रन तब बनाए जब पिच पर उनका साथ देने की कोशिश कर रहे क्विंटन डिकॉक, सूर्य कुमार यादव और ईशान किशन नियमित अंतराल पर आउट होते जा रहे थे. लेकिन इनके पवेलियन लौटने के बावजूद रोहित शर्मा ने अपने रनों की गति को बरकरार रखा और टीम के स्कोर को उस जगह तक पहुंचाया जहां से केरोन पोलार्ड और हार्दिक पंड्या को बड़ी मदद मिली.

आईपीएल

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

केरोन पोलार्ड ने 4 छक्कों और तीन चौकों की मदद से 20 गेंदों पर शानदार 47 रन बनाए. इन रनों को यदि हटा दिया जाए तो किंग्स इलेवन पंजाब के लिए जीत का लक्ष्य उतना ही होता, जितने रन वो वाकई बना पाई.

इसके बाद जो कसर बच गई थी, हार्दिक पंड्या ने अपनी छोटी मगर जानदार पारी से पूरी कर दी. दो छक्के, तीन चौकों की मदद से 11 गेंद पर 30 रनों ने मुंबई इंडियंस का स्कोर तो बढ़ाया ही, विरोधी टीम के मनोबल को कमज़ोर करने का भी काम किया.

रोहित शर्मा, केरोन पोलार्ड और हार्दिक पंड्या ने मिलकर कुल 147 रन बनाए. रनों के इस योगदान को इस तरह समझिए कि किंग्स इलेवन पंजाब की टीम आठ विकेट पर इससे भी कम 143 रन ही बना पाई.

आईपीएल

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

बात गेंदबाज़ों की

क्रिकेट में गेंदबाज़ और बल्लेबाज़ अक्सर एक-दूसरे की भरपाई करते हैं. लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब के मामले में दोनों में से कोई भी किसी की भरपाई नहीं कर पाया.

पहले गेंदबाज़ी कर रही किंग्स इलेवन पंजाब के दो गेंदबाज़ों ने जमकर रन लुटाए. ऐसा लग रहा था मानों जिम्मी नीशम और के. गौतम में होड़ लगी है कि कौन कितने ज़्यादा रन दे सकता है.

जिम्मी नीशम ने जहां 4 ओवर में 52 रन दिए, वहीं गौतम ने उतने ही ओवर में थोड़े कम 45 रन लुटाए. दोनों में एक फ़र्क बस ये रहा कि गौतम को एक विकेट मिला, जबकि नीशम को कोई विकेट नहीं मिल सका.

रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और शेल्डन कॉटरेल रनों के मामले में अपेक्षाकृत किफ़ायती रहे. इस हार के साथ ही किंग्स इलेवन पंजाब अंक तालिका में मुंबई इंडियंस से पिछड़ गई है, जबकि इस मुक़ाबले से पहले दोनों एक ही पायदान पर थे.

आईपीएल

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

किंग्स इलेवन पंजाब ने अब तक चार मैच खेले हैं, जिनमें से तीन हारे हैं. इस प्रकार उसके सिर्फ दो अंक हैं. जबकि मुंबई इंडियन ने चार मैचों में से दो हारे जबकि दो जीते हैं, इससे उसके खाते में अब चार अंक हो गए हैं.

मुंबई इंडियंस का अगला मुक़ाबला चार अक्टूबर को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगा. चार अक्टूबर को ही किंग्स इलेवन पंजाब का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा.

ये भी पढ़ें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)