IPL 2020: मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को हराया

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
अबुधाबी में खेले गए आईपीएल के 13वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 48 रनों से हरा दिया है. मुंबई इंडियंस के 191 रनों के जबाव में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम आठ विकेट पर 143 रन ही बना पाई.
192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान केएल राहुल के साथ मंयक अग्रवाल पिच पर ज्यादा देर टिक नहीं पाए. पांचवे ओवर में 38 रन के कुल स्कोर पर मयंक अग्रवाल, जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आउट हो गए. उन्होंने तीन चौकों की मदद से 18 गेंदों पर 25 रन बनाए.
इसके बाद पिच पर आए करुण नायर, जिन्होंने तीन गेंदों का सामना किया और अपना खाता भी नहीं खोल सके. छठवें ओवर में कृणाल पांड्या ने उन्हें आउट करके पवैलियन भेज दिया. अब पिच के एक छोर पर थे केएल राहुल और दूसरे छोर पर निकोलस पूरन. इससे पहले कि दोनों के बीच साझेदारी की गुंजाइश बनती, केएल राहुल को राहुल चाहर ने आउट कर दिया.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
केएल राहुल ने 19 गेंद पर 17 रन बनाए. निकोलस पूरन एक छोर संभालने की कोशिश कर रहे थे और उनका साथ देने आए ग्लेन मैक्सवेल. दोनों ने मिलकर 13वें ओवर में टीम का स्कोर 99 रन पर पहुंचाया. निकोलस पूरन अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे.
लेकिन 44 रन के निजी स्कोर पर जेम्स पेटिनसन की गेंद पर क्विंटन डिकॉक ने उनका कैच लपक लिया. 14वें ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब को इस तरह चौथा झटका लगा.
ग्लेन मैक्सवेल दूसरे छोर को संभालने की कोशिश कर रहे थे, उनका साथ देने आए जिम्मी नीशम. लेकिन जिम्मी नीशम के जमने से पहले ग्लेन मैक्सवेल, राहुल चहार की गेंद पर ट्रेंट बोल्ट के हाथों कैच आउट हो गए. उन्होंने 18 गेंदों पर 11 रन बनाए.
अगले बल्लेबाज़ सरफ़राज़ ख़ान थे. उन्हें जिम्मी नीशम का साथ ज़्यादा देर नहीं मिला. बुमराह की गेंद पर नीशम अपना कैच सूर्य कुमार यादव के हाथ में दे बैठे. उन्होंने 7 गेंद पर 7 रन बनाए. पिच पर अब थे के. गौतम और सरफ़राज़ ख़ान. 17वां ओवर चल रहा था और छह विकेट गिर चुके थे. 22 गेंद पर 75 रनों की ज़रूरत थी.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
लेकिन अगले ही ओवर में सरफ़राज़ ख़ान, जेम्स पेटिनसन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. उन्होंने 8 गेंद पर 7 रन बनाए. पिच पर बारी आई रवि बिश्नोई की जो ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर सूर्य कुमार यादव के हाथों कैच आउट हुए. उनका योगदान रहा पांच गेंद पर एक रन.
9 गेंद पर 68 रनों की अपेक्षा के साथ पिच पर आए मोहम्मद शमी और के. गौतम ने उनके आते ही बोल्ट की गेंद पर छक्का लगाकर हार का अंतर कम करने की कोशिश की. ज़रूरत थी 6 गेंद पर 57 रनों की. लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब की टीम आठ विकेट पर 143 रन ही बना पाई.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
पहली पारी
इससे पहले, अबु धाबी के शेख़ ज़ायद स्टेडियम में आईपीएल के तीसरे मुक़बले में किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया जिसने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 70 रनों का योगदान दिया.
रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर उतरे, लेकिन पहला ओवर पूरा होता, उससे पहले ही शेल्डन कॉटरेल की गेंद पर क्विंटन डिकॉक आउट हो गए.
पांच गेंदों का सामना करने वाले क्विंटन डिकॉक अपना खाता भी नहीं खोल पाए. दूसरी ओर रोहित शर्मा ने चौका लगाकर अपना खाता खोला.
उनका साथ देने आए सूर्यकुमार यादव. सूर्यकुमार यादव रोहित शर्मा का बखूबी साथ दे रहे थे, लेकिन चौथे ओवर की आखिरी गेंद में मोहम्मद शमी ने उन्हें रन आउट कर दिया.
सूर्य कुमार यादव ने दो चौकों की मदद से सात गेंद में 10 रन बनाए.
इसके बाद पिच पर आए ईशान किशन. ईशान किशन ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर रनों की गति बढ़ाई.
दो विकेट पर 21 रन से स्कोर तेज़ी से बढ़कर 83 रन पर पहुंचा, तभी मुंबई इंडियंस को तीसरा झटका लगा.
ईशान किशन 32 गेंद पर 28 रन बनाकर के. गौतम की बॉल पर करुण नायर को कैच दे बैठे.
तब 14 ओवर में टीम का स्कोर था तीन विकेट पर 87 रन.
ईशान किशन के जाने के बाद बल्लेबाज़ी करने आए केरोन पोलार्ड.
15 ओवर में स्कोर हुआ तीन विकेट पर 102 रन और तब तक कप्तान रोहित शर्मा अपने अर्धशतक के एकदम नज़दीक पहुंच गए थे.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
16वें ओवर में जिम्मी नीशम की गेंद पर चौका लगाकर रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा किया.
फिर शॉर्ट बॉल पर छक्का लगाकर जिम्मी नीशम को अहसास कराया कि इस तरह की गेंद डालने का मतलब है रन लुटाना.
16वां ओवर किंग्स इलेवन पंजाब के लिए बहुत महंगा साबित हुआ. इस ओवर में जिम्मी नीशम ने 22 रन लुटाए.
लेकिन अगले ही ओवर की पहली ही गेंद पर मोहम्मद शमी ने रोहित शर्मा को जिम्मी नीशम के हाथों कैच आउट करा दिया.
इसके बाद केरोन पोलार्ड का साथ देने के लिए पिच पर आए हार्दिक पंड्या जिन्होंने पहली ही गेंद पर एक रन निकालकर टीम का स्कोर आगे बढ़ाने की कोशिश की.
18वें ओवर में जिम्मी नीशम की पहली ही गेंद पर हार्दिक पंड्या ने छक्का लगाया. इस ओवर में जिम्मी नीशम ने 18 रन दिए.
आख़िरी ओवर फेंका के. गौथम ने जिन्होंने छह गेंद पर 25 रन दिए.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
टीम और खिलाड़ी
किंग्स इलेवन पंजाब- केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, करुण नायर, सरफराज खान, के गौथम, जिम्मी नीशम, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉटरेल, रवि बिश्नोई.
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा कप्तान, क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, केरोन पोलार्ड, कृणाल पांड्या, जेम्स पेटिनसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












