IPL 2020: धोनी ने माना, नहीं चल रहे चेन्नई के बल्लेबाज़

धोनी

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

''मुझे नहीं लगता ये कोई अच्छा खेल था. विकेट थोड़ा धीमा था, ओस नहीं थी, लेकिन हमारी बल्लेबाज़ी में भी वो बात नहीं थी, हमें इस पर काम करने की ज़रूरत है....''

ऐसा मानना है चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी का, जिनका बल्ला शुक्रवार को दुबई में दिल्ली सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ कोई कमाल नहीं दिखा पाया.

धोनी जब छठवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए, तब चेन्नई सुपर किंग्स को आख़िरी 4 ओवर में 75 रनों की ज़रूरत थी.

उनके बल्ले से दो चौके भी निकले, लेकिन ये काफ़ी नहीं थे. धोनी ने कुल 12 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 15 रनों का योगदान दिया.

धोनी जैसी बल्लेबाज़ से उनके चाहने वाले 12 गेंदों में 15 रनों की उम्मीद नहीं करते.

धोनी अगर किसी तरह विकेट पर टिके रहते तो इसमें संदेह नहीं कि स्कोर आगे बढ़ने की गुंजाइश बनी रहती.

धोनी के चाहने वालों को इस बात से ज़्यादा निराशा हुई होगी कि वो रनों की रफ़्तार बढ़ाकर हार का अंतर तो कम कर ही सकते थे.

यही वजह है कि रबाडा की गेंद पर जब धोनी ने ऋषभ पंत को अपना कैच दे दिया, उनके चाहने वालों को बड़ा झटका लगा.

शिखर धवन का आउट होना

शिखर धवन

इमेज स्रोत, BCCI/PL

हर टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं, जिनसे उम्मीद की जाती है कि वो अपने बल्ले का जौहर दिखाएंगे.

दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन उन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं.

लेकिन शुक्रवार के मुक़ाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ पीयूष चावला की गेंद पर शिखर धवन एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.

उस समय शिखर धवन अपने अर्धशतक से 15 रन दूर थे. ये 35 रन भी उन्होंने 27 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से बनाए थे.

शिखर धवन इस तरह आउट ना होते, तो जिस हिसाब से उनके बल्ले से रन निकल रहे थे, दिल्ली कैपिटल्स 175 से भी ज्यादा रन बना सकती थी.

ये अलग बात है कि चेन्नई सुपर किंग्स इस लक्ष्य को भी हासिल नहीं कर सकी.

पृथ्वी शॉ की बल्लेबाज़ी

पृथ्वी शॉ

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ की बल्लेबाज़ी शुक्रवार को देखने लायक थी.

उन्होंने 9 चौकों और एक छक्के की मदद से 43 गेंदों में 64 रन बनाए.

पृथ्वी शॉ की बल्लेबाज़ी ने दिल्ली कैपिटल्स को 175 रनों तक पहुंचने की राह दिखलाई.

वैसे पृथ्वी शॉ को इससे पहले जीवनदान मिला, गेंद उनके बल्ले के किनारे को छूती हुई विकेट कीपर धोनी के दस्तानें में गिरी.

लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के किसी खिलाड़ी ने कोई अपील ही नहीं की.

पृथ्वी शॉ ने इस जीवनदान का भरपूर फ़ायदा भी उठाया और उनके बल्ले से निकले 64 रन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भारी साबित हुए.

ये भी पढ़ें:

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)