आईपीएल से जुड़े वो विवाद जो आप भूले नहीं होंगे

आईपीएल चीयर्स लेडी

इमेज स्रोत, HINDUSTAN TIMES

    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए

आईपीएल की बात होते ही श्रीसंत को हरभजन सिंह का पड़ा थप्पड़ 12 साल बाद भी लोगों को याद है. स्पॉट फ़िक्सिंग में जेल जाने से लेकर अदालती मुक़दमों तक सीज़न दर सीज़न आईपीएल के साथ विवादों का नाता भी जुड़ता चला आया है.

वैसे पिछले कुछ साल से आईपीएल बिना किसी बड़े विवाद के संपन्न हुआ है, जिसके लिए एक बार तो सुनील गावसकर तक को आईपीएल का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया, जब कई साल तक आईपीएल कमिश्नर रहे राजीव शुक्ला थक हारकर मैदान छोड़ गए.

आख़िरकार अदालत के कठोर फ़ैसलों और बीसीसीआई के उठाए गए अपने क़दम रंग लाए. लेकिन कुछ विवाद आज भी बेताल की तरह आईपीएल की पीठ पर सवार हैं.

1.पहला विवाद साल 2008 में, श्रीसंत को पड़ा थप्पड़

आईपीएल के माथे पर बदनामी का पहला दाग़ साल 2008 में हुए पहले आईपीएल में ही लग गया था. 25 अप्रैल 2008 को मोहाली में खेले गए मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई इंडियंस को 66 रन से हराया. इसके बाद पुरस्कार वितरण के बीच अचानक टेलीविज़न स्क्रीन पर पंजाब के गेंदबाज़ श्रीसंत रोते हुए दिखाई दिए.

पता चला कि मुंबई के स्पिनर हरभजन सिंह ने किसी बात पर उत्तेजित होकर श्रीसंत को थप्पड़ मारा था. हरभजन सिंह ने बाद में माफ़ी माँगी लेकिन उन्हें 11 मैचों का निलंबन और फ़ीस कटने जैसी सज़ा भी भुगतनी पड़ी. हरभजन सिंह को वह थप्पड़ करोड़ों का पड़ा.

यह मामला तब इतना गर्माया था कि आईपीएल के तत्कालीन कमिश्नर ललित मोदी को हरभजन सिंह के साथ दिल्ली के एक पाँच सितारा होटल में प्रेस कॉन्फ़्रेंस करनी पड़ी. भारी अफ़रातफ़री के बीच हरभजन सिंह ने केवल सॉरी कहा और तुरंत चले गए.

2.जब पहली बार विदेश में हुआ था आईपीएल

आईपीएल

इमेज स्रोत, Getty Images

साल 2009 में लोकसभा चुनाव देखते हुए भारत सरकार ने बीसीसीआई को आईपीएल मैचों में सुरक्षा देने से इनकार कर दिया. जवाब में बीसीसीआई ने बड़ा फ़ैसला करते हुए आईपीएल को पहली बार विदेशी ज़मीन दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया.

भारी संख्या में इसे दर्शकों ने देखा भी, लेकिन फेरा या कहें कि विदेशी मुद्रा में हेरा फेरी के आरोप में आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी विवादों में घिर गए. ख़बरें यहां तक आई कि ललित मोदी के दफ़्तर पर आयकर विभाग ने छापे मारे और उनसे पूछताछ की. हालांकि ललित मोदी ने इससे इनकार किया.

मामला यहीं नहीं रुका और एक साल बाद प्रवर्तन निदेशालय ने ललित मोदी के ख़िलाफ़ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया. ललित मोदी अदालत पहुँचे और जब बीसीसीआई ने भी उनसे किनारा कर लिया तो वह भारत छोड़ कर इंग्लैंड पहुँच गए. आज भी वही ललित मोदी के दामन से वह विवाद जुड़ा हुआ है और इसकी गूँज गाहे-बगाहे संसद में सुनाई देती है.

बिना विवादों के भी हुए हैं आईपीएल

महेंद्र सिंह धोनी

इमेज स्रोत, Getty Images

साल 2010 में हुए आईपीएल में कोई विवाद नहीं हुआ.

महेंद्र सिंह की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने फ़ाइनल में मुंबई इंडियंस को 22 रन से हराकर ख़िताब जीता.

आईपीएल तो शांति और किसी बड़े विवाद के बिना पूरा हुआ. इसके बाद अगले साल 2011 में भी आईपीएल विवादों के बिना निपटा. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स फ़ाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 58 रन से हराकर लगातार दूसरी बार चैंपियन बनी.

जब दुनिया ने देखा था शाहरुख़ का ये रंग

आईपीएल

इमेज स्रोत, Getty Images

पाँचवें आईपीएल यानी 2012 में कोच्चि टस्कर केरल के बाहर होने से नौ टीमें आईपीएल में उतरी. एक टीवी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में पाँच खिलाड़ी कथित स्पॉट फ़िक्सिंग में फँसे.

बीसीसीआई ने तुरंत शलभ श्रीवास्तव, टीपी सुधेंद्र, अभिनव बाली, मोहनीश मिश्रा और अमित यादव को आईपीएल से निलंबित किया. बीसीसीआई और आईपीएल की छवि को इससे गहरा धक्का लगा.

कोलकाता नाइट राइडर्स पहली बार चैंपियन बनी और जीत की ख़ुमारी में टीम मालिक शाहरुख़ ख़ान बच्चों सहित पिच पर पहुँच गए और ग्राउंड स्टाफ़ से भिड़ गए. नतीजा कई साल तक शाहरुख़ ख़ान के स्टेडियम में प्रवेश तक पर रोक रही.

जब सबसे बदनाम हुआ आईपीएल

इस सीज़न में आईपीएल की छवि तार-तार हो गई. पहले तो डेक्कन चार्जर्स भुगतान मामले में निलंबित हुई और नई टीम सनराइज़र्स हैदराबाद जुड़ी.

इससे पहले कि आईपीएल अपने शबाब पर आता, दिल्ली पुलिस ने राजस्थान रॉयल्स के श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजित चंदेला को कथित स्पॉट फ़िक्सिंग के आरोप में गिरफ़्तार किया.

बीसीसीआई अध्यक्ष को छोड़ना पड़ा था पद

आईपीएल

इमेज स्रोत, IPL

सट्टेबाज़ी से जुड़े विवाद पर साल 2015 में 22 जनवरी को तत्कालीन बीसीसीआई के अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के दामाद और चेन्नई सुपर किंग्स के टीम प्रिंसिपल गुरूनाथ मय्यपन और राजस्थान रॉयल्स के सहमालिक राज कुंद्रा पर सुप्रीम कोर्ट में स्पॉट फ़िक्सिंग और मैच से जुड़ी जानकारी देने के आरोप सिद्ध हुए.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एन श्रीनिवासन को बीसीसीआई अध्यक्ष का पद छोड़ना पड़ा.

भारत में लोकसभा के आम चुनाव के कारण इसके शुरुआती मुक़ाबले संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए. मुक़ाबले आबू धाबी, शारजाह और दुबई में हुए.

आईपीएल सिक्स में हुए तमाम विवादों से बचने के लिए पूर्व कप्तान सुनील गावसकर को अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया.

अदालत ने बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को आईपीएल में हुई गड़बड़ियों के मामलों को नज़रअंदाज़ करने का दोषी पाया. कोलकाता नाइट राइडर्स फ़ाइनल में किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर चैंपियन बनी.

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर लगी पाबंदी

वीडियो कैप्शन, आईपीएल 2020 के लिए पीपीई किट पहनकर दुबई जा रहे क्रिकेटर.

आईपीएल का साल 2015 का आठवाँ सीज़न आईपीएल से जुड़े विवादों की जाँच के बीच शुरू हुआ. मुंबई इंडियंस फ़ाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर चैंपियन बनी. 24 मई को फ़ाइनल मैच खेला गया और इसके बाद दो महीने से भी कम समय में अदालत का महत्वपूर्ण फ़ैसला आ गया.

मुद्गल कमेटी की रिपोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट के पैनल ने अहम फ़ैसला सुनाते हुए चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर दो साल के प्रतिबंध की सिफ़ारिश की. मय्यपन और राज कुंद्रा पर आजीवन प्रतिबंध लगा.

साल 2016 का नौवां सीज़न दो नई टीमें गुजरात लॉयंस और पुणे सुपरजॉएंटस के आईपीएल में शामिल होने से शुरू हुआ. सनराइज़र्स हैदराबाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर चैंपियन बनी. आख़िरकार अदालत के फ़ैसले के बाद आईपीएल की साख कुछ हद तक बची.

वीडियो कैप्शन, महेंद्र सिंह धोनी: जिन्हें भारत से लेकर अफ़ग़ानिस्तान तक में भी पसंद किया गया

साल 2017 के 10वें सीज़न को मुंबई इंडियंस ने फ़ाइनल में पुणे सुपरजॉएंटस को हराकर जीता, लेकिन कोई बड़ा विवाद सामने नहीं आया.

साल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का दो साल का बनवास पूरा हुआ. महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के शाही कप्तान के रुतबे के साथ खेले. उन्होंने लगभग अपने अकेले दम पर ही चेन्नई सुपर किंग्स को तीसरी बार चैंपियन बनाया.

साल 2019 में आईपीएल का 12वाँ सीज़न मुंबई इंडियंस के नाम रहा, जिसने फ़ाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी. अब तक मुंबई इंडियंस चार और चेन्नई सुपर किंग्स तीन बार आईपीएल ख़िताब जीत चुकी है.

पिछले कुछ सीज़न विवादों के बिना बिताकर आईपीएल ने सुकून की साँस ज़रूर ली है, लेकिन दौलत से भरपूर आईपीएल की दुनिया भविष्य में पूर्व की तरह फिर से विवादों में फिसलेगी नहीं, इसके लिए थोड़ा और इंतज़ार करना होगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)