You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
अंडर-19 वर्ल्डकप क्रिकेट में टीम इंडिया की शानदार शुरुआत
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए
क्रिकेट की दुनिया में यूं तो आईससीसी विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट का अपना अलग ही महत्व है, लेकिन आईसीसी का ही अंडर-19 वर्ल्ड कप भी अपनी ख़ास अहमियत रखता है.
अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपने ख़िताब बचाने के अभियान की शुरुआत करते हुए अंडर-19 भारतीय टीम ने श्रीलंका की अंडर-19 टीम को 90 रनों से हराया.
भारतीय युवा खिलाड़ियों ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवरों में चार विकेट पर 297 रन बनाए.
सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने 59 और कप्तान प्रियम गर्ग ने 56 रन बनाए. जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज़ ध्रुव जुरल ने नाबाद 52 रन बनाए.
इसके जवाब में श्रीलंका की युवा टीम 46वें ओवर में 207 रन पर सिमट गई.
भारत इस टूर्नामेंट को चार बार जीत चुकी है. इसमें कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में जीता गया अंडर-19 विश्व कप भी है. उन्होंने उसके बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में पीछे मुड़कर नही देखा.
विराट कोहली आज कितने कामयाब कप्तान और बल्लेबाज़ हैं यह बताने की ज़रूरत नही है.
अंडर-19 विश्व कप से भारत को अभी तक विराट कोहली के अलावा प्रवीण आमरे, सुब्रतो बैनर्जी, नयन मोंगिया, वैंकटपति राजू, पार्थिव पटेल, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, रोबिन उथप्पा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, आरपी सिंह, मोहम्मद कैफ़, युवराज सिंह, रितिंदर सोढ़ी, अजय रात्रा, मनीष पांडेय, रविंद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, ख़लील अहमद, पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी मिल चुके है.
इस बार भी भारत को भविष्य के लिए ऐसे ही प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के मिलने की उम्मीद है.
विश्व कप में भारत की कमान प्रियम गर्ग के हाथों में है. उनके अलावा टीम में उप कप्तान और विकेटकीपर के रूप में ध्रूव चंद जुरेल शामिल हैं. यशस्वी जयस्वाल, तिलक वर्मा, दिव्यांश सक्सेना, शाश्वत रावत, दिव्यांश जोशी, शुभांग हेगडे, रवि बिश्नोई, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, अथर्व अंकोलकर, कुमार कुशार्ग, सुशांत मिश्रा और विधाधर पाटिल टीम के अन्य सदस्य हैं.
इन पर रहेगा भारत का दारोमदार
यशस्वी जयस्वाल
अगर इस भारतीय टीम की ताक़त की बात की जाए तो यशस्वी जयस्वाल पर सबकी नज़र रहेगी. 18 साल के छह फुट लम्बे यशस्वी जयस्वाल ख़ब्बू बल्लेबाज़ और लेग स्पिनर है. उन्होंने श्रीलंका के पहले ही मैच में आठ चौके की मदद से 59 रन ठोके.
यशस्वी जयस्वाल ने पिछले दिनों दक्षिण अफ्रीका में हुए चार टीमों के टूर्नामेंट में ज़िम्बॉब्वे के ख़िलाफ़ 78 रन की ज़ोरदार पारी खेली तो विश्व कप के अभ्यास मैच में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ 69 रन बनाकर अपनी ज़ोरदार फॉर्म का परिचय दिया.
यशस्वी जायसवाल आईपीएल की नीलामी में भी सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहे. 20 लाख रूपये के बेस प्राइस वाले जयसवाल को राजस्थान रॉयल्स ने दो करोड़ 40 लाख रूपये में अपने नाम किया.
यशस्वी जयस्वाल साल 2018 में अंडर-19 एशिया कप में भी चमके. उन्होंने फ़ाइनल में श्रीलंका के ख़िलाफ़ 85 रन बनाए और भारत को चैंपियन बनाने में अपना अहम योगदान दिया. उन्होंने एशिया कप में तीन मैच में 214 रन बनाए. यह किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन रहे.
कप्तान प्रियम गर्ग
भारत के कप्तान प्रियम गर्ग ने दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ चार देशों के टूर्नामेंट में 110 रन बनाए तो विश्व कप के अभ्यास मैच में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ 36 और ज़िम्बॉब्वे के ख़िलाफ़ 73 रन बनाए. प्रियम गर्ग अभी तक 12 प्रथम श्रेणी मैचों में 206 रन के सर्वाधिक स्कोर के साथ 867 रन बना चुके है.
श्रीलंका के ख़िलाफ़ उद्घाटन मैच में उन्होंने 56 रन बनाकर फॉर्म में होने का सबूत दे दिया है.
आईपीएल की बोली में भी प्रियम गर्ग छाए रहे. 20 लाख के बेस प्राइस वाले प्रियम गर्ग को सनराइजर्स हैदराबाद ने एक करोड़ 90 लाख रूपये में अपने नाम किया.
ध्रुव चंद जुरेल
टीम के एक और विकेटकीपर बल्लेबाज़ ध्रुव चंद जुरेल ने दक्षिण अफ्रीका में चार देशों के टूर्नामेंट में फाईनल में दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ 101 रन बनाकर भारत को चैंपियन बनाने में मदद की. उन्होंने उम्मीद के मुताबिक श्रीलंका के ख़िलाफ़ शानदार बल्लेबाज़ी की और महज 48 गेंदों पर 52 रन ठोक दिए.
इस भारतीय टीम में तिलक वर्मा एक ख़ब्बू बल्लेबाज़ है और उन्होंने विश्व कप के अभ्यास मैच में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ 55 और ज़िम्बॉब्वे के ख़िलाफ़ नाबाद 73 रन बनाए और दिखाया कि वह किसी दबाव में नही हैं. उन्होंने श्रीलंका के ख़िलाफ़ 46 रनों की पारी खेली.
कार्तिक त्यागी, सुशांत मिश्रा और रवि बिश्नोई
अगर अंडर-19 भारतीय गेंदबाज़ो की बात की जाए तो मध्यम गति के तेज़ गेंदबाज़ कार्तिक त्यागी ने विश्व कप के अभ्यास मैच में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ 10 रन देकर तेकर तीन और ज़िम्बॉब्वे के ख़िलाफ़ 33 रन देकर तीन विकेट झटके. इनके अलावा इनके मध्यम तेज़ गति के ख़ब्बू गेंदबाज़ सुशांत मिश्रा और गुगली गेंदबाज़ रवि बिश्नोई भी इस विश्व कप में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं.
पिछला इतिहास
वैसे अंडर-19 विश्व कप का आयोजन पहली बार साल 1988 में ऑस्ट्रेलिया में हुआ. मेज़बान ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर पहला चैंपियन बनने का श्रेय हासिल किया.
इसका 13वां संस्करण शुक्रवार से शुरू हो चुका है. इस बार इसका आयोजन दक्षिण अफ्रीका में किया जा रहा है.
इसके पहले ही मैच में ग्रुप डी में शामिल मेंज़बान दक्षिण अफ्रीका को अफ़ग़ानिस्तान ने सात विकेट से हराकर ज़ोरदार उलटफेर के साथ शुरूआत की. ग्रुप डी में इन दोनों टीमों के अलावा संयुक्त अरब अमीरात और कनाडा शामिल है.
वैसे इस बार अंडर-19 विश्व कप में कुल 16 टीमें इसमें भाग ले रही हैं. इन्हें चार-चार टीमों के चार ग्रुप में बांटा गया है.
ग्रुप डी के अलावा ग्रुप ए में चार बार के चैंपियन भारत के अलावा जापान, न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका शामिल है.
ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, नाइजीरिया और वेस्ट इंडीज़ है, जबकि ग्रुप सी में बांग्लादेश, पाकिस्तान, स्कॉटलैंड और ज़िम्बॉब्वे है.
अंडर-19 विश्व कप को अभी तक सबसे अधिक चार बार भारत ने साल 2000-2008-2012 और 2018 में जीता है.
यानि भारत इस बार अपना ख़िताब बचाने के लिए खेलेगा.
भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया ने तीन बार साल 1988-2002 और 2010 में यानि तीन बार अंडर 19 का ख़िताब जीता है.
पाकिस्तान ने दो बार साल 2004 और 2006 में इसे अपने नाम किया.
इनके अलावा इंग्लैंड ने साल 1998, दक्षिण अफ्रीका ने 2014 और वेस्ट इंडीज़ ने साल 2016 में इसे जीता.
साल 2000 में भारत ने मोहम्मद कैफ़, साल 2008 में विराट कोहली, 2012 में उन्मुक्त चंद और 2018 में पृथ्वी शॉ की कप्तानी में अंडर-19 विश्व कप जीता.
ये भी पढ़ेंः
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)