रोहित शर्मा की नज़र अब इन रिकॉर्ड्स पर: वर्ल्ड कप 2019

इमेज स्रोत, Getty Images
2019 क्रिकेट विश्व कप रोहित शर्मा के लिए याद रखा जाएगा, इसमें अब दोराय नहीं है.
अपने खेल में ज़रूरी और महीन तकनीकी बदलाव करके रोहित शर्मा इंग्लैंड की पिचों पर कमाल कर रहे हैं. वह वनडे क्रिकेट की रैंकिंग में नंबर दो पर बने हुए हैं और अपने ताज़ा प्रदर्शन से पहले नंबर पर मौजूद विराट कोहली के और क़रीब पहुंच गए हैं.
रोहित के नाम इस विश्व कप में सर्वाधिक 647 रन हैं और वह पांच शतक लगा चुके हैं. मंगलवार को जब टीम इंडिया मैनचेस्टर में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ सेमीफ़ाइनल खेलने उतरेगी तो रोहित के पास ये रिकॉर्ड बनाने का मौक़ा होगा.
- 32 साल के रोहित किसी भी विश्वकप में सबसे ज़्यादा रन बना सकते हैं. अगर रोहित सेमीफ़ाइनल में 26 रन और बना लेते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर किसी एक विश्वकप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन जाएंगे. तेंदुलकर ने 2003 विश्व कप में 673 रन बनाए थे.
- अगर रोहित मंगलवार को 53 रन बना देते हैं तो वह एक विश्व कप में 700 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन जाएंगे.

इमेज स्रोत, Getty Images
- रोहित शर्मा इस विश्व कप में तीन लगातार शतक लगा चुके हैं और उनके पास विश्वकप में चार लगातार शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौक़ा होगा. श्रीलंकाई बल्लेबाज़ कुमार संगकारा ने 2015 विश्व कप में लगातार चार शतक लगाए थे.
- रोहित के नाम विश्व कप क्रिकेट में छह शतक हो गए हैं. इसमें से पांच उन्होंने 2019 विश्व कप में लगाए हैं. विश्व कप इतिहास में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में वह सचिन तेंदुलकर के साथ पहले स्थान पर हैं. अगर वो मंगलवार को सेमीफ़ाइनल में भी शतक लगा देते हैं तो वह सचिन को पीछे छोड़ देंगे. दिलचस्प बात ये है कि सचिन ने विश्व कप की 44 पारियों में छह शतक लगाए थे जबकि रोहित 16 पारियों में यह कारनामा कर चुके हैं.
- रोहित के पास विश्व कप इतिहास में एक हज़ार रन पूरे करने का मौक़ा भी होगा. इसके लिए उन्हें सिर्फ़ 23 रनों की ज़रूरत है. वह सफल रहे तो ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज़ होंगे. इससे पहले सिर्फ़ सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और विराट कोहली विश्व कप स्पर्धाओं में एक हज़ार से ज़्यादा रन बनाए हैं.
पढ़ें:
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








