सहवाग ने कहा, स्पिनरों के खिलाफ़ रक्षात्मक रुख़ ठीक नहीं

इमेज स्रोत, Getty Images
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग स्पिनरों के ख़िलाफ़ भारतीय खिलाड़ियों के रुख़ से काफ़ी नाराज़ हैं.
लगातार दूसरे मैच में भारतीय बल्लेबाज़ धीमी गेंदबाज़ी के आगे अपनी लय में नज़र नहीं आ रहे थे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
पहले अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ और फिर वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ भारतीय खिलाड़ियों का रक्षात्मक रुख़ सहवाग को नागवार गुज़र रहा है.
भारतीय बल्लेबाज़ों को स्पिन के ख़िलाफ़ सबसे मज़बूत खिलाड़ी माना जाता है.
लेकिन अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ मैच में भारतीय खिलाड़ी राशिद ख़ान और मुजीब उर रहमान को ठीक से नहीं खेल पा रहे थे.
संघर्ष

इमेज स्रोत, Getty Images
वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ भी भारतीय खिलाड़ी संघर्ष करते नज़र आए.
आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए मशहूर सहवाग ने कहा है कि कोहली और उनकी टीम को स्पिनर्स के ख़िलाफ़ रक्षात्मक रणनीति से बाहर निकलना होगा.
सहवाग ने ट्वीट किया, "राशिद ख़ान ने चार ओवर में 25 रन दिए थे, लेकिन अगले छह ओवर्स में उन्होंने सिर्फ़ 13 रन दिए. और वेस्टइंडीज़ के फ़ेबियन एलेन ने पाँच ओवर में 34 रन दिए थे और अगले पाँच ओवर्स में सिर्फ़ 18 रन दिए. आप स्पिनर्स के ख़िलाफ़ इतने रक्षात्मक नहीं हो सकते."
अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ भारत पर हार का ख़तरा मँडरा रहा था.
लेकिन बुमराह और समी की अच्छी गेंदबाज़ी के कारण भारत 11 रनों से मैच जीतने में सफल रहा था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














