पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफ़राज़ अहमद ने भारत को लेकर दिया बड़ा बयान

Sarfaraz Ahmed

इमेज स्रोत, Sarfaraz Ahmed Twitter

इन दिनों भारत में आईपीएल जारी है और इसी बीच इंग्लैंड में होने वाले क्रिकेट के महाकुंभ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के लिए सभी लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। क्रिकेट विश्व कप से पहले आख़िरी अंतरराष्ट्रीय वनडे सीरीज़ इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जानी है जिसके लिए पाकिस्तान की टीम सोमवार को इंग्लैंड रवाना हो गई.

इंग्लैंड रवानगी से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफ़राज़ अहमद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कई बातें कहीं. उनका कहना था कि भारत से मैच के दौरान पाकिस्‍तान का पलड़ा भारी होगा क्‍योंकि एक बड़े टूर्नामेंट में पाक ने भारत को हराया है. सरफ़राज़ का इशारा 2017 ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली जीत की ओर था. उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि उनकी टीम वर्ल्‍ड कप में भारत का सामना वैसे ही करेगी जैसे वह बाक़ी टीमों का करेगी.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत आईसीसी के किसी भी इवेंट के लिए सबसे ख़ास होती है.

भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में 16 जून को होनी है. पाकिस्तान टीम के कप्तान सरफ़राज़ अहमद ने इस हाई वोल्टेज मैच से पहले टीम इंडिया के लिए चेतावानी जारी करते हुए कहा है कि ''हमारी टीम के लिए आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में सारे 9 मुक़ाबले बहुत महत्वपूर्ण होंगे पर हम हर मैच ऐसे खेलेंगे कि जैसे भारत के ख़िलाफ़ खेल रहे हैं''.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

अगले महीने इंग्लैंड में खेले जाने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने 15 अप्रैल 2019 को 15 सदस्यों वाली भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. वर्ल्ड कप के लिए घोषित की गई इस टीम का चयन अस्थाई है. बीसीसीआई 23 मई तक इस टीम में बदलाव कर सकती है.

टूर्नामेंट की शुरुआत मई के आख़िर में होगी. पहला मैच इंग्लैंड और दक्षिण अफ़्रीका के बीच लंदन के ओवल में खेला जाएगा. भारत का पहला मैच दक्षिण अफ़्रीका के साथ पांच जून को होगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)