#WorldCupTeam: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के लिए टीम इंडिया का ऐलान

इमेज स्रोत, Getty Images
अगले महीने इंग्लैंड में खेले जाने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है.
बीसीसीआई ने सोमवार दोपहर बाद 15 सदस्यों वाली टीम का ऐलान किया.
विराट कोहली टीम के कप्तान होंगे और रोहित शर्मा को उपकप्तान बनाया गया है.
टीम इस तरह से है- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेट कीपर), दिनेश कार्तिक, युज़वेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, केएल राहुल, केदार जाधव, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार.
माना जा रहा था कि अंबाती रायडू और ऋषभ पंत को टीम में जगह मिल सकती है मगर उन्हें वर्ल्ड कप का टिकट नहीं मिल पाया.

वर्ल्ड कप के लिए घोषित की गई इस टीम का चयन अस्थाई है. बीसीसीआई 23 मई तक इस टीम में बदलाव कर सकती है.
टूर्नामेंट की शुरुआत मई के आख़िर में होगी. पहला मैच इंग्लैंड और दक्षिण अफ़्रीका के बीच लंदन के ओवल में खेला जाएगा.
भारत का पहला मैच दक्षिण अफ़्रीका के साथ पांच जून को होगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












