एशिया कप: भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया

भारत ने एशिया कप के ग्रुप ए मुक़ाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया है.

दुबई में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 43.1 ओवरों में 162 रनों पर आउट हो गई थी. भुवनेश्वर कुमार और केधार जाधव ने पाकिस्तान के तीन-तीन खिलाड़ियों को आउट किया.

जवाब में भारत ने आसानी से जीत का लक्ष्य दो विकेट खोकर 29 ओवर में हासिल कर लिया. कप्तान रोहित शर्मा ने 52 रन और शिखर धवन ने 46 रनों का पारी खेली. अंबाटी रायुडू और दिनेश कार्तिक 31-31 रन बनाकर नॉट आउट रहे.

भारतीय पारी

भारत की शुरुआत बहुत अच्छी रही. कप्तान रोहित शर्मा और बाएं हाथ के बल्लेबाज़ शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 86 रन जोड़े. शुरुआती ओवरों में कुछ हिचकिचाहट दिखाने के बाद रोहित ने अपने हाथ खोलने शुरू किए और अपने करियर की सबसे तेज़ हाफ सेंचुरी बनाई.

अपने वनडे करियर में तीन डबल सेंचुरी बना चुके रोहित ने 36 गेंदों में अपनी हाफ सेंचुरी पुरी की. इससे पहले उनका सबसे तेज़ हाफ सेंचुरी का रिकॉर्ड 42 गेंदों पर था. रोहित ने 39 गेंदों पर तीन छक्कों और 6 चौकों की मदद से 52 रन बनाए. उन्हें शादाब खान ने बोल्ड आउट किया.

शिखर धवन को फ़हीम अशरफ़ ने बाबर आज़म के हाथों कैच कराया. धवन ने 54 गेंदों पर एक छक्के और छह चौकों की मदद से 46 रन बनाए.

पाकिस्तानी पारी

इससे पहले, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप-2018 के मुक़ाबले में पाकिस्तान ने भारत के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा है.

टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 43.1 ओवरों में 162 रन ही बना पाई.

भारतीय गेंदबाज़ शुरू से ही पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों पर हावी रहे.

पाकिस्तान की ख़राब शुरुआत

पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और इसके ओपनिंग बल्लेबाज़ सस्ते में ही पेवेलियन लौट गए. तीसरे ओवर की पहली गेंद पर इमाम उल हक़ के रूप में पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा जो 2 रन के निजी स्कोर पर तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को कैच थमा बैठे.

इसके बाद भुवनेश्वर के अगले ओवर में पाकिस्तान के दूसरे ओपनिंग बल्लेबाज़ फ़ख़र ज़मां भी बिना कोई ख़ाता खोले लौट गए.

युजवेंद्र चहल ने उनका शानदार कैच लपका. इस तरह से मात्र तीन रन के स्कोर पर पाकिस्तान के दो विकेट गिर गए.

इसके बाद शोएब मलिक और बाबर आज़म ने संभलकर खेलना शुरू किया और तीसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की.

मगर बाबर आज़म जब हाफ़ सेंचुरी से मात्र 3 रन दूर थे, कुलदीप यादव ने उन्हें बोल्ड कर दिया.

भारतीय गेंदबाज़ हावी रहे

बाबर के आउट होने के बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर पाकिस्तान के विकेट गिरते रहे. शोएब मलिक कुछ टिककर खेल रहे थे, मगर वह भी 67 गेंदों में 43 रन बनाकर रनआउट हो गए. उस समय पाकिस्तान का स्कोर 100 रन था.

इसके बाद भारतीय गेंदबाज़ पूरी तरह हावी हो गए और पाकिस्तान की पूरी टीम 43.1 ओवरों में ऑलआउट हो गई. आख़िरी विकेट उस्मान ख़ान के रूप में गिरा जिन्हें शून्य पर जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड किया.

भुवनेश्वर कुमार और केदार जाधव को तीन-तीन, जसप्रीत बुमराह को दो और कुलदीप यादव को एक विकेट हासिल करने में क़ामयाबी मिली.

भारत और पाकिस्तान की टीमें 15 महीनों के अंतराल के बाद एक-दूसरे के सामने हैं. इससे पहले पिछले साल चैंपियंस ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में उनके बीच मुक़ाबला हुआ था जिसमें पाकिस्तान को जीत मिली थी.

एशिया कप 2018 में दोनों ही टीमें ग्रुप स्टेज में हॉन्ग कॉन्ग को हरा चुकी हैं. पाकिस्तान ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है मगर भारत ने इस मैच में खलील अहमद और शार्दूल ठाकुर की जगह हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह को शामिल किया है. खलील अहमद और शार्दूल ठाकुर को हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच में शामिल किया गया था.

ये भी पढ़ें -

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)