You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
एशिया कप: तमीम इक़बाल जिसने एक हाथ से की बल्लेबाजी
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शनिवार को एक ऐसी चीज देखने को मिली जो क्रिकेट के मैदान पर कभी-कभी ही देखने को मिलती है.
एशिया कप में श्रीलंका के ख़िलाफ़ बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम को शुरुआत में ही तमीम इक़बाल के रूप में करारा झटका लगा.
मैच के दूसरे ओवर में ही कलाई में लगी चोट की वजह से डॉक्टरों ने उन्हें मैदान के बाहर भेज दिया. यही नहीं डॉक्टरों ने कहा कि अब वह एशिया कप भी नहीं खेल पाएंगे.
तमीम के जाते ही बिखरी बांग्लादेशी टीम
मैच के दूसरे ओवर में ही रिटायर्ड हर्ट होने के बाद तमीम को अस्पताल ले जाया गया जहां किए गए स्कैन में पता चला कि उनकी उंगली की हड्डी टूट गई है.
लेकिन तमीम के क्रीज़ से हटते ही उनकी टीम के विकेट गिरना शुरू हो गए.
बांग्लादेश की ओर से मुशफिकर रहीम ने 150 गेंदों पर 144 रन बनाए. इसके बाद मोहम्मद मिथुन ने 63 रन बनाए.
इन दो खिलाड़ियों के अलावा बांग्लादेश का कोई बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका.
मुशफिकर रहीम एक छोर पर डटे हुए थे लेकिन दूसरे छोर पर एक के बाद एक खिलाड़ी आउट होता जा रहा था. मैच में 46.5 ओवर पर बांग्लादेश की टीम के 9 विकेट गिर चुके थे और टीम का स्कोर 229 रन था.
जब एक हाथ से तमीम ने घुमाया बल्ला
बांग्लादेशी टीम के 9 विकेट गिरने के बाद एक तरह से ये तय हो गया था कि श्रीलंका को जीत के लिए 230 रन बनाने होंगे.
लेकिन तभी एक चौंकाने वाली बात हुई और तमीम इक़बाल ने चोट के बावजूद मैदान पर उतरने का फ़ैसला किया.
तमीम ने मैदान पर उतरने के बाद सिर्फ दो गेंद और खेली लेकिन उनकी वजह से टीम का स्कोर 261 रन पहुंच गया.
क्रिकेट के इतिहास में दर्ज
क्रिकेट या किसी और खेल में खिलाड़ियों की फिटनेस मैच में जीत-हार तय करने में अहम भूमिका निभाती है.
लेकिन क्रिकेट के मैदान पर कभी-कभी ऐसे खिलाड़ी भी देखे जाते हैं जो चोटिल होने के बाद भी क्रिकेट और अपने देश के लिए खेलने उतर आते हैं.
तमीम इक़बाल का नाम आज ऐसे ही खिलाड़ियों में शामिल हो गया है.
इससे पहले अनिल कुंबले भी जबड़े में चोट लगने के बाद बॉलिंग करने के लिए मैदान में उतर चुके हैं.
लेकिन अगर बल्लेबाजी की बात करें तो वेस्ट इंडीज़ के मैल्कम मार्शल ने साल 1984 में इंग्लिश टीम के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच में खेलते हुए टूटे हाथ से बल्लेबाजी की थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)