चेतेश्वर पुजारा ने भारत को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दिलाई बढ़त

चेतेश्वर पुजारा

इमेज स्रोत, Reuters

चेतेश्वर पुजारा की नाबाद शतकीय पारी के दम पर भारत ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ चौथे टेस्ट में अहम बढ़त हासिल कर ली.

टेस्ट क्रिकेट में 15वां और इंग्लैंड में पहला टेस्ट शतक जमाने वाले पुजारा 132 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत ने पहली पारी में 273 रन बनाए और 27 रन की बढ़त हासिल की.

इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक दूसरी पारी में बिना नुकसान 6 रन बना लिए हैं और मेजबान टीम अब भी भारत के पहली पारी के स्कोर से 21 रन पीछे है. इंग्लैंड टीम ने पहली पारी में 246 रन बनाए थे.

पुजारा और बुमराह

इमेज स्रोत, Reuters

दीवार बने पुजारा

भारतीय पारी नायक पुजारा रहे. उन्होंने पहले कप्तान विराट कोहली के साथ 92 रन की अहम साझेदारी की और फिर जब पारी लड़खड़ाई तब उन्होंने निचले क्रम के बल्लेबाज़ ईशांत शर्मा के साथ 32 और जसप्रीत बुमराह के साथ 46 की साझेदारी की.

अपनी पारी के दौरान पुजारा 355 मिनट तक क्रीज पर रहे. उन्होंने 257 गेंदों का सामना किया और 16 चौके जमाए. पुजारा का इंग्लैंड के ख़िलाफ पांचवां शतक है.

विराट कोहली

इमेज स्रोत, Reuters

ईशांत की उपयोगी पारी

कप्तान विराट कोहली अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन वो 46 रन बनाकर आउट हो गए.

बाकी बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नहीं कर सके. ओपनर शिखर धवन 23, लोकेश राहुल 19 और अजिंक्य रहाणे 11 रन ही बना सके.

भारत ने 195 के स्कोर पर आठ विकेट गंवा दिए थे और तब ऐसा लगा कि इंग्लैंड की टीम भारत पर बढ़त हासिल कर सकती है लेकिन पुजारा ने एक छोर थामे रखा और आखिरी दो बल्लेबाज़ों के साथ मिलकर 78 रन जोड़ दिए. ईशांत शर्मा ने 14 और बुमरान ने छह रन का योगदान दिया.

मोइन अली

इमेज स्रोत, ALLSPORT/Getty Images

इंग्लैंड के लिए मोइन अली ने पांच और स्टुअर्ट ब्रॉड ने तीन विकेट लिए.

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सिरीज़ में मेजबान टीम ने 2-1 की बढ़त बनाई हुई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)