कोहली ने जब रूट को रन आउट कर, दिया 'जवाब'

विराट कोहली

इमेज स्रोत, Getty Images

बर्मिंगम में बुधवार को शुरू हुए भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने नौ विकेट के नुकसान पर 285 रन बना लिए हैं.

पहले दिन भारतीय गेंदबाज़ों ने इंग्लैंड के नौ विकेट झटके जिसमें सबसे बड़ी भूमिका स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की रही जिन्होंने चार विकेट लिए. इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने दो विकेट, उमेश यादव और इशांत शर्मा ने एक-एक विकेट लिए.

इससे पहले दिन में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला लिया. बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड की टीम शुरुआत में लड़खड़ाई लेकिन चौथे विकेट के लिए जो रूट (80) और जॉनी बेयरस्टॉ (70) ने 104 रन की साझेदारी की.

कप्तान रूट ने इसी के साथ ही अपने छह हज़ार टेस्ट रन भी पूरे किए. पारी में 40 रन बनाते ही वह इस मुकाम पर पहुंच गए. वह ऐसे पहले बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने डेब्यू के बाद सबसे तेज़ी से छह हज़ार रन पूरे किए हैं.

उन्होंने पांच साल और 231 दिनों में इस उपलब्धि को प्राप्त किया है. हालांकि, पारी के मामले में छह हज़ार रन पूरे करने वाले डॉन ब्रैडमेन पहले नंबर पर है, उन्होंने 68 पारी में यह कारनामा करके दिखाया था.

रूट को कोहली ने रन आउट किया और उसके बाद उन्होंने अपने अंदाज़ में जश्न मनाया. उनके इस जश्न को इंग्लैंड टीम के कप्तान रूट पर तंज़ के तौर पर भी देखा जा रहा है क्योंकि वनडे सीरीज़ के दौरान रूट ने जब एक मैच में जीत दिलाई थी तो उन्होंने अपना बल्ला छोड़कर जश्न मनाया था.

रूट

इमेज स्रोत, PA

इमेज कैप्शन, रूट 80 रन बनाकर आउट हुए

इंग्लैंड टीम ने वनडे सीरीज़ 2-1 से जीती थी जबकि भारतीय टीम ने 2-1 से टी-20 सीरीज़ जीती थी.

कोहली के इस अंदाज़ को ट्विटर पर भी कई यूज़र्स ने ट्वीट किया.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

रूट के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज़ कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाया. क्रीज़ पर सैम कुरेन 24 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि जेम्स एंडरसन ने अभी तक खाता नहीं खोला है.

बर्मिंगम में खेला जा रहा सीरीज़ का यह पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड का एक हज़ारवां टेस्ट मैच भी है.

BBC
BBC

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)