विश्व कप: क्रोएशियाई खिलाड़ियों के जश्न में उनकी जान पे बन आई

क्रोएशिया के खिलाड़ी

इमेज स्रोत, YURI CORTEZ/AFP

इमेज कैप्शन, फ़ीफ़ा विश्व कप के सेमीफ़ाइनल में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दूसरा और निर्णायक गोल करने के बाद क्रोएशिया के खिलाड़ी जश्न मना रहे थे. तभी कुछ खिलाड़ियों ने एक अनजान शख़्स को अपने नीचे दबा पाया.

ये कहानी विश्व कप सेमीफ़ाइनल में क्रोएशिया के दूसरे गोल से शुरू होती है.

90 मिनट का खेल पूरा होने तक दोनों टीमें 1-1 गोल की बराबरी पर थीं. मुक़ाबला अतिरिक्त समय तक खिंचा और 108वें मिनट में हेडर से मिले पास पर मारियो मांद्ज़ुकिच ने मौक़ा नहीं गंवाया.

इंग्लैंड के गोलकीपर जॉर्डन पिकफ़ोर्ड भी इस बार गेंद को गोल पोस्ट में जाने से नहीं रोक सके और क्रोएशिया को विजयी बढ़त दिला दी.

क्रोएशिया के खिलाड़ी

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, कोर्टेज़ ने अचानक ही ख़ुद को क्रोएशिया के खिलाड़ियों के नीचे दबा पाया

दूसरे गोल के साथ क्रोएशिया ने इंग्लैंड को 2-1 से हराकर फ़ाइनल में प्रवेश किया.

मॉस्को के लुज़निकी स्टेडियम में क्रोएशिया के सभी खिलाड़ी एक दूसरे को गले लगाकर जश्न मना रहे थे.

रविवार को विश्व कप के फ़ाइनल में क्रोएशिया का मुक़ाबला फ़्रांस से होगा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, रविवार को विश्व कप के फ़ाइनल में क्रोएशिया का मुक़ाबला फ़्रांस से होगा

लेकिन कुछ सबसे ज़्यादा उत्साही खिलाड़ी खुशी-खुशी में मैदान के कोने की ओर चले गये, जहाँ अक्सर फ़ोटोग्राफ़र बैठते हैं.

फ़ोटोग्राफ़रों के बैठने के लिए कई अन्य जगहों में से एक जगह कॉर्नर के पास होती है ताकि एक ख़ास एंगल से तस्वीरें खींची जा सकें.

BBC
फ़ुटबॉल और फ़ोटोग्राफ़र

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, पेशेवर फ़ोटोग्राफ़र यूपी कोर्टेज़ क्रोएशियाई खिलाड़ियों के नीचे दबे हुए भी तस्वीरें लेते रहे

यहीं कुर्सी पर सैल्वाडोर के फ़ोटोग्राफ़र यूरी कार्टेज़ बैठे थे. यूरी को समाचार एजेंसी एएफ़पी ने रूस में फ़ीफ़ा विश्व कप कवर करने भेजा है.

क्रोएशिया और इंग्लैंड

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, स्पोर्ट्स फ़ोटोग्राफ़र गोल पोस्ट को कवर करने के लिए कॉर्नर के पास बैठना पसंद करते हैं

एक अख़बार को दिए संक्षिप्त इंटरव्यू में कार्टेज़ ने बताया है कि कैसे उन्होंने क्रोएशिया के खिलाड़ियों को अपनी तरफ आते देखा.

उन्होंने कहा, "जब मैंने खिलाड़ियों को अपनी तरफ आते हुए देखा तो मैंने वाइड एंगल लेंस वाला कैमरा निकाल लिया. मुझे लगा था कि इससे बेहतर क्लोज़-अप तस्वीरें मिल सकेंगी. खिलाड़ियों के चेहरे पर जो जोश था उसे मैं कैमरे में क़ैद कर सकूंगा."

क्रोएशिया और इंग्लैंड

इमेज स्रोत, YURI CORTEZ/AFP

इमेज कैप्शन, यूरी कहते हैं कि खिलाड़ियों के चेहरे के भाव अपने कैमरे में क़ैद करने के लिए वो वाइड एंगल लेंस का इस्तेमाल करते हैं

यूरी ने बताया, "मैंने महसूस किया कि मेरी कुर्सी मेरे नींचे से निकल गई. मैं तस्वीरें लेता रहा. तब तक, जब तक सभी खिलाड़ी मेरे ऊपर नहीं आ गये. सभी लोग एक-दूसरे को चूम रहे थे."

यूरी कहते हैं कि उन्हें एक बार को तो लगा कि वो क्रोएशिया टीम के ही 12वें खिलाड़ी हैं.

क्रोएशिया के खिलाड़ी

इमेज स्रोत, YURI CORTEZ/AFP

इमेज कैप्शन, ये उन तस्वीरों में से एक है जो कार्टेज़ ने टीम के बीच फंसे हुए खींची

हालांकि बाद में क्रोएशिया टीम के खिलाड़ियों ने यूरी कोर्टेज़ से इसके लिए माफ़ी भी मांगी और उनसे पूछा कि उन्हें कहीं चोट तो नहीं लग गयी है.

Cortez with Croatian players

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, कोर्टेज़ ने कहा कि ये क्रोएशियाई टीम के साथ-साथ उनके लिए भी ये एक यादगार पल रहेगा

बहरहाल, न चाहते हुए भी यूरी कोर्टेज़ क्रोएशियाई टीम के जश्न का हिस्सा बन गए.

Photographers crowd around the Croatian players

इमेज स्रोत, Getty Images

15 जुलाई 2018 को विश्व कप का फ़ाइनल क्रोएशिया और फ़्रांस के बीच खेला जाएगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)