फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप: बेल्जियम से हारकर ब्राज़ील बाहर

नेमार

इमेज स्रोत, Getty Images

बेल्जियम ने ब्राज़ील को 2-1 से हराकर फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप फ़ुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली है. हाफ टाइम तक बेल्जियम की टीम 2-0 से आगे थी.

शुक्रवार को ही खेले गए पहले क्वार्टर फ़ाइनल में फ्रांस ने उरुग्वे को 2-0 से हराकर अंतिम चार में जगह पक्की की थी.

ब्राज़ील पाँच बार विश्व कप का विजेता रहा है, लेकिन इस बार रूस में उसका सफर क्वार्टर फ़ाइनल से आगे नहीं बढ़ सका. बेल्जियम वर्ल्ड कप के इतिहास में दूसरी बार सेमीफ़ाइनल में पहुँचने में कामयाब रहा है.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

बेल्जियम के दो गोल की तुलना में ब्राजील के लिए 76वें मिनट में आर आगस्टो ने पहला गोल किया.

ब्राज़ील और बेल्जियम का मुक़ाबला

इमेज स्रोत, Getty Images

बेल्जियम ने हाफ़ टाइम तक पांच बार के पूर्व चैंपियन ब्राजील पर 2-0 की बढ़त हासिल कर ली थी. खेल के 13वें ही मिनट में ब्राजील ने आत्मघाती गोल कर डाला.

इसके बाद 31वें मिनट में केडी ब्रुइने ने खूबसूरत मैदानी गोल कर स्टेडियम में जमा हजारों ब्राजीली समर्थकों को तकरीबन खामोश कर दिया और बेल्जियम को 2-0 से आगे कर दिया.

फ्रांस अंतिम चार में

फ्रांस साल 2006 के बाद पहली बार सेमीफ़ाइनल में पहुँचने में कामयाब रहा है.

हर मुक़ाबले में कोई हीरो होता है तो कोई विलेन. इस मैच में हार का ठीकरा उरुग्वे के गोलकीपर फर्नांडो मुस्लेरा के सिर फूटा.

हाफ टीम तक फ्रांस की टीम 1-0 से आगे थी. जिसे खेल के 61वें मिनट में एंटोनी ग्रीज़मैन ने 2-0 कर दिया. ग्रीज़मैन ने फ्री किक पर गोल कर टीम की जीत पक्की की.

उरुग्वे के खिलाड़ी

इमेज स्रोत, Getty Images

फ्रांस के लिए पहला गोल खेल के 40वें मिनट में आर वैराने ने एंटोनी ग्रीज़मैन के भेजे पास पर बहुत ही खूबसूरत हेडर से किया. वैराने ने बिजली जैसी तेजी से हेडर के ज़रिये गेंद को गोलपोस्ट में डाला और उरुग्वे के डिफेंडर हाथ मलते रह गए.

निर्धारित 90 मिनट तक यही स्कोर रहा. और इसके बाद पांच मिनट के इंजरी टाइम में भी उरुग्वे कोई गोल दागने में विफल रहा. उरुग्वे को अपने स्टार खिलाड़ी कवानी की भी बहुत ज्यादा कमी खली, जो चोट के कारण इस अहम मुकाबले का हिस्सा नहीं बन सके.

ग्रीज़मैन को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया.

ग्रीजमैन

इमेज स्रोत, Getty Images

मैच के बाद उरुग्वे के मैनेजर ऑस्कर तबरेज़ ने कहा, "हमारे सपने यहाँ खत्म हो गए हैं, लेकिन हक़ीक़त ये है कि वर्ल्ड कप में सफर खत्म होने का मतलब ये नहीं है कि हम कोपा अमरीका कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते. हमारे पास नए सपने हैं और हम उन्हें साकार करने की कोशिश करेंगे."

फ्रांस छठी बार वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में पहुँचा है. 1998 और 2002 में वो फ़ाइनल में पहुंचा था.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

नीदरलैंड्स के बाद फ्रांस इकलौती टीम है, जिसने किसी एक वर्ल्ड कप में दक्षिण अमरीका की तीन अलग-अलग टीमों को शिकस्त दी है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)