पेनल्टी शूटऑउट में क्रोएशिया ने डेनमार्क को बाहर किया

क्रोएशिया

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, क्रोएशिया और डेनमार्क का मुक़ाबला भी पेनल्टी शूटऑउट तक पहुंचा

रूस में चल रहे फ़ुटबॉल विश्व कप में रविवार को निज़्नी नोवगोरोड स्टेडियम में खेले गए एक बेहद रोमांचक नॉकआउट मुक़ाबले में क्रोएशिया ने डेनमार्क को पेनल्टी शूटऑउट में हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.

121 मिनट के खेल के बाद दोनों टीम 1-1 से बराबरी पर रहीं जिसके बाद हुए पेनल्टी शूटऑउट में क्रोएशिया ने डेनमार्क को 3-2 से पछाड़ दिया.

इससे पहले पेनाल्टी शूटआउट तक पहुंचे एक और बेहद रोमांचक मुक़ाबले में कमज़ोर मानी जा रही मेज़बान रूसी टीम ने स्पेन को हराकर वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया.

मुक़ाबला 1-1 से बराबरी पर रहने के बाद पेनल्टी शूटआउट में रूस ने स्पेन को 4-3 से हरा दिया था.

डेनमार्क टीम

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मैच के पहले ही मिनट में हुए गोल का जश्न मनाते डेनमार्क के खिलाड़ी

दूसरे मुक़ाबले में डेनमार्क की शुरुआत बेहद शानदार रही.

हडर्सफ़ील्ड जोर्जेनसन ने मैच के पहले मिनट में ही गोल दागकर डेनमार्क को 1-0 से आगे कर दिया.

लेकिन डेनमार्क की ये बढ़त बहुत ज़्यादा देर तक बरक़रार नहीं रही और क्रोएशिया की ओर से मारियो मांडज़ूकिच ने चौथे मिनट में ही हिसाब बराबर कर दिया.

इसके बाद हाफ़ टाइम तक दोनों टीमें गेंद को गोलपोस्ट में पहुंचाने के लिए जूझती रहीं.

मारियो मांडज़ूकिच

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, क्रोएशिया के मारियो मांडज़ूकिच के चौथे मिनट में ही हिसाब बराबर कर दिया.

क्रोएशिया ग्रुप मैचों में अपने तीनों मुक़ाबलों में अर्जेंटीना, नाइजीरिया और आइसलैंड को हराकर अंतिम सोलह तक पहुंची थी.

दूसरे हाफ़ में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं.

90वें मिनट तक मुक़ाबला 1-1 से बराबर रहने के बाद तीन मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया. लेकिन ये भी गोल रहित रहा.

डेनमार्क बनाम क्रोएशिया

इमेज स्रोत, Getty Images

मैच का दूसरा हाफ़ काफ़ी नीरस रहा. 93वें मिनट के खेल में बराबरी पर रहने के बाद आधा घंटे का अतिरिक्त समय दिया गया. लेकिन अतिरिक्त समय के पहले पंद्रह मिनट भी गोलरहित ही रहे.

बेहद नीरस चल रहे मुक़ाबले में रोमांच 113वें मिनट में आया जब मूका मोडरिच से मिले पास को आंते रेबिक गोल की ओर लेकर बढ़े लेकिन जांका ने उन्हें गिरा दिया.

क्रोएशिया को इसके बदले में पेनल्टी मिली. लेकिन लूका मोडरिच इसे गोल में नहीं बदल सके.

लूका मोडरिच

इमेज स्रोत, EPA

मुक़ाबला 120वें मिनट तक भी 1-1 से बराबरी पर ही रहा. एक मिनट का और अतिरिक्त समय दिया गया जिसमें दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं.

इसी के साथ ये मुक़ाबला भी पेनल्टी शूटआउट तक पहुंच गया जहां क्रोएशिया ने डेनमार्क को हरा दिया.

केस्पर श्माइकल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, डेनमार्क के गोलकीपर केस्पर श्माइकल ने लूका मोडरिच को मिले पेनल्टी शॉट को रोककर मुक़ाबले को पेनल्टी शूटऑउट तक पहुंचा दिया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)