You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
आईपीएल 2018: सचिन बचा पाएँगे मुंबई इंडियंस को
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल की सबसे सफल टीम है मुंबई इंडियंस. सबसे ज़्यादा बार टीम ने आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किया है. टीम चर्चा में इसलिए भी रहती है कि टीम के मालिक हैं मुकेश अंबानी और नीता अंबानी.
लेकिन इस सीज़न में मुंबई इंडियंस की टीम का बुरा दौर चल रहा है. मुंबई इंडियंस की टीम फ़िलहाल अंक तालिका में नीचे से दूसरे नंबर पर है.
मंगलवार को टीम की काफ़ी भद्द पिटी. मुंबई इंडियंस के लिए मंगलवार का दिन इसलिए भी ख़ास था क्योंकि टीम के मेंटॉर और मास्टर ब्लास्टर सचिन का जन्मदिन था. सचिन ख़ुद स्टेडियम में मौजूद थे और स्टेडियम में उनके लिए बर्थडे केक भी काटा गया.
लेकिन सचिन को रिटर्न गिफ़्ट के तौर पर मुंबई इंडियंस की ओर से एक ऐसी हार मिली, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी. वानखेड़े स्टेडियम में दर्शकों की भारी संख्या के बीच सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ मुंबई इंडियंस की शुरुआत शानदार रही. टीम ने टॉस जीता और फिर गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया.
मुंबई ने हैदराबाद की टीम को 118 रन बनाकर आउट हो गई. लेकिन जवाब में मुंबई इंडियंस की पूरी टीम 87 रन बनाकर आउट हो गई. इस सीज़न में मुंबई इंडियंस ने अभी तक पाँच मैच खेले हैं, जिनमें से उसे चार में हार मिली है.
ऐसा नहीं है कि इस सीज़न में मुंबई इंडियंस के हाथ से सब कुछ निकल गया है. 2015 में भी टीम की शुरुआत काफ़ी ख़राब रही थी, लेकिन टीम ने ज़बरदस्त वापसी की और फिर ख़िताब भी अपने नाम किया. 2015 के अलावा मुंबई इंडियंस ने 2013 और 2017 में भी ख़िताब अपने नाम किया है. लेकिन क्रिकेट के जानकार इस बार मुंबई टीम के प्रदर्शन को लेकर बहुत आश्वस्त नहीं है.
कारण कई हैं. आइए कुछ वजहों पर नज़र डालते हैं.
बल्लेबाज़ी क्रम
टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों इतने दबाव में दिख रहे हैं कि पूछिए मत. भारतीय टीम की ओपनिंग करने वाले रोहित मुंबई इंडियंस के लिए ओपनिंग क्यों नहीं कर रहे, ये बड़ा सवाल है. रोहित शर्मा ने कई बार टीम को शानदार शुरुआत दी है. एक बार शुरू के छह ओवर्स में रन अच्छे बन जाएं, तो टीम का मनोबल बढ़ जाता है. लेकिन इस सीज़न में उल्टा हो रहा है. वैसे भी नीचे के क्रम में आकर रोहित का बल्ला काम नहीं कर रहा है. हो सकता है ओपनिंग करते समय कुछेक बार रोहित का बल्ला नहीं चला हो. लेकिन वो स्पॉट उनकी मज़बूती है और यहाँ से टीम को मिली अच्छी शुरुआत ही उन्हें जीत दिला सकती है.
टीम का स्वरूप
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ से जुड़ी टीम ने भारी भरकम पैसा ख़र्च करके खिलाड़ियों की फ़ौज तैयार की है. लेकिन ये फ़ौज मोर्चे पर पिट रही है. टीम के सेनापति के अलावा सैनिक भी फुस्स हो रहे हैं. कहने को टीम में हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, रोहित शर्मा, केरॉन पोलार्ड जैसे नाम हैं. लेकिन इनका प्रदर्शन कोई बहुत बेहतरीन नहीं रहा है. टीम को इस समय ऐसे कुछ बल्लेबाज़ों की आवश्यकता है, जिन पर भरोसा हो और वो टीम को संकट से निकाल सकें. हर खिलाड़ी हर दिन नहीं चल सकता. लेकिन अगर एक साथ कई स्टार खिलाड़ी न चल पाए, तो मुश्किल बढ़ सकती है. मुंबई इंडियंस के साथ यही हो रहा है. टीम शायद इस साल अंबाटी रायुडू, जोस बटलर, लेंडल सिमंस को मिस करेगी.
रणनीति
इस सीज़न में मुंबई इंडियंस ने जितने भी मैच खेले हैं, उनकी रणनीति सवाल उठाती है. पहले ही मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों आख़िरी क्षणों में मिली हार के बाद उनका मनोबल गिरा हुआ है. लगता है कि टीम इससे उबर नहीं मिल पाई है. चेन्नई वो मैच एक विकेट से जीता और वो भी ड्वेन ब्रैवो और केदार जाधव के कारण. घायल केदार जाधव आख़िरी मौक़े पर आए और मुंबई टीम के गेंदबाज़ों को धोकर जीत दिला दी. अगले मैच में दबाव में खेल रही टीम हैदराबाद से फिर एक विकेट से हारी. इस सीज़न में सबसे ख़राब दौर से गुज़र रही दिल्ली की टीम ने भी मुंबई को हराया और वो भी सात विकेट से. इस सीज़न में दिल्ली ने अभी तक जो मैच में जीत हासिल की है, वो था मुंबई के ख़िलाफ़
टीम प्रबंधन
मुंबई इंडियंस ने बड़े-बड़े स्टार खिलाड़ियों को टीम प्रबंधन में जगह दी है. श्रीलंका के महेला जयवर्धने टीम के हेड कोच हैं. बैटिंग कोच हैं रॉबिन सिंह तो बॉलिंग कोच हैं शेन बॉन्ड. बैटिंग मेंटॉर सचिन तेंदुलकर हैं, तो बॉलिंग मेंटॉर लसिथ मलिंगा. लेकिन अभी तक जो टीम का प्रदर्शन रहा है, उसमें भारी भरकम टीम प्रबंधन नाकाम नज़र आ रही है. नए सिरे से टीम प्रबंधन को टीम में जान फूँकनी पड़ेगी, जो इतना आसान नहीं दिखता. टीम हडल में निराश नज़र आ रही है, जो एक नकारात्मक संदेश देती है.
मुंबई की टीम ने आईपीएल में कई उतार चढ़ाव देखे हैं, लेकिन अगर उनकी हालत यही रही और टीम प्रबंधन ने कोई बेहतर क़दम नहीं उठाया, तो इस सीज़न में मुंबई की वापसी मुश्किल हो सकती है.
इन्हें भी पढ़िए
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)